Posts

Showing posts from 2021

जय जय गिरिबरराज किसोरी

Image
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। जानकी जी ने अपनी पसंद का बर प्राप्त करने के लिए मां पार्वती की ऐसी स्तुति की जो हृदय में आनंद का अमृत रस की तरह उतर जाता है : हिमालयराज सुता की जय हो ! चकोरी की भाँति भगवान महेश के मुख मंडल रूपी चंद्रमा को निरखने वाली उनकी प्रिया की जय हो ! गणेश और कार्तिकेय जैसे मंगलकारी पुत्रों की माता की जय हो ! हे सम्पूर्ण संसार को जन्म देने वाली तथा उसे शक्ति व प्रकाश प्रदान करने वाली महामाता आपकी जय हो ! हे माँ, आपका न कोई आरम्भ है, न मध्य है और न ही कोई अंत है । आपकी अनन्त महिमा का ज्ञान स्वयं वेदों के लिए असंभव है । होने का होना अर्थात संसार का सृजन, उसका संरक्षण तथा उसका अन्त, हे माता, आप इन शास्वत क्रिया की श्रोत हैं । विश्व को आकर्षित करने वाली, हे माता, आप ही एक मात्र ऐसी हैं जिस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है – आप ब्रह्मांड में स्वतंत्र विचरण करती हो ।

WORLD BOOK FAIR - NEW DELHI

Image
  I have written two books. The first entitled ‘Snippets of Life Music’ is a collection of twenty-one stories based on both social and spiritual backgrounds: a cornucopia of unexplored ideas. It was built up over a period of ten years. Its stories offer a wealth of delights and inspiration, answer some profound social and philosophical questions, resonate with emotions, represent different universal themes and have a stimulating effect. The deeper a reader goes, the more they will enjoy the different shades of meaning, connotations and subtexts. I recently published my second book under the title ‘The Rise of NaMo and New India’. It is divided into two sections: the first part is written in prose, and the second mostly in verse. This captivating book charts India’s 7-year history of NaMo's good governance, describing how the whole country slowly got bathed in the warm glow of nationalist light, how people welcomed the new era of self-governance after a long period of foreign rule f...

Anniversary of the Birth

Image
  Today Pratibha Sanrakshan Sewa Nyas Bahraich, celebrated 160th Birth Anniversary of the great educationist and Social reformer, Pandit Madan Mohan Malaviya. The organization honoured a few leading social workers, poets, authors and other talents of the district as a tribute to Mahamana. I felt flattered at being one of them. I extend my heartfelt thanks to Shri Ghanshyam Bajpai, the custodian of the trust, the secretary of the trust, Shri Devendra Upadhyay and all of the Office Bearers and members of the organization for conferring the precious honour on me. The President of Kalam Foundation, Shri Amar Singh Visen, and his team organized a poetry reading to celebrate 160th anniversary of the birth of Pt Madan Mohan Malveeya and 97th anniversary of the birth of our former Prime Minister Shri Atal Bihari Bajpai at Kisan PG College, Bahraich today. Our worthy leader, Smt Anupama Jaiswal, honoured the event with her presence as the Chief Guest and Smt Madhuri Singh as the Special G...

भारतीय राजनीति - नई दिशा

Image
विपक्ष बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी कहकर बदनाम कर रही थी । यह योजना इन इन जातियों के लिए है, यह योजना केवल मुस्लिम के लिए है - ऐसा कौन करता है और ऐसा करके एक दूसरे वर्ग को कौन लड़ाता रहा है ? मोदी सरकार की आवास योजना, शौचालय योजना, ठेला/रेहडी वालों को दस हज़ार ऋण योजना, मुफ़्त अनाज योजना आयुष्मान योजना आदि ग़रीबों के लिए है किसी विशेष जाति व संप्रदाय के लोगों के लिए नहीं । कहना नहीं चाहिए इनका सबसे अधिक लाभ अल्पसंखकों ने उठाया और जिसकी वजह से आज अल्पसंख्यक समुदाय अंदर-अंदर मोदी सरकार से खुश है और हिंदू समुदाय से घुल-मिल रहा है । आज उसकी प्रतिक्रिया में काफ़ी कमी आई है । राम मंदिर बनने या काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण से उसे कोई परहेज नहीं क्योंकि वह अब मानने लगा है कि आख़िरकार ये सब उनके भी पूर्वजों की विरासत है और इससे उनका भी रोज़गार बढ़ने वाला है । कुल मिलकर मोदी सरकार सबके लिए है, सबके विकास के लिए है और भारतीयों को भारतीयों से जोड़ने के लिए है । आज दोनों हिंदू व मुस्लिम या अगड़ी व पिछड़ी जानने लगे हैं कि उन्हें आपस में कौन लड़ा रहा था, उनमें जहर कौन घोल रहा था । प्रधानमंत्री मोदी ...

Kashi Vishwanath corridor

Image
Kashi Vishwanath, Kedar Dham, Ram Janmbhoomi and several such ancient temples are the parts of our national heritage. Are you proud of your monuments and centres of faith restoring their old glory, or, are you accustomed to listening to facetious and slanderous remarks about them? PM Modi and CM Yogi are doing what your great emperors did a very long time ago. Realize India is yours and you must be free with your culture and heritage. In 18th century Ahilyabai Holkar had made an effort to rebuild Kashi temple and, after a long long period, it is being restructured by PM Modi. Today he took a dip in the Ganga and made his way to the temple with a vessel of water from the holy river to perform religious rituals inside the temple. Finally, he inaugurated the Kashi Vishwanath corridor between the temple and the banks of the river.  

बीर सपूत

Image
  भारत माँ का बीर सपूत जिसमें था बल बुद्धि अकूत, चीनी जिससे घबराते थे, पाकी घर में घुस जाते थे, माँ की गोद में लेट गया शौर्य कथाएँ छोड़ गया ।                   - Ramesh Tiwari

PM Modi Paid Tribute to CDS General Rawat

Image
  PM Modi paid tribute to CDS General Rawat, his wife and the brave soldiers, who lost their lives in the helicopter crash at Coonoor in Tamil Nadu. I with all of the countrymen stand in silent tribute to the brave sons of India, who burdened themselves with our worries with a view to making us carefree. Just think of those daughters who have lost both of their parents; think of those daughters whose tears have dried up behind their eyes out of immeasurable grief; think of those daughters who cling to the photos of their fathers.

Condolence to the Family of our CDS General Bipin Rawat

Image
  I convey my heartfelt condolences to the family of our CDS General Bipin Rawat and Mrs Rawat and to the families of 11 brave AF personnel, who perished in a Chopper crash at Coonoor city, Tamil Nadu. We have lost a very devoted and competent commander and can never forget his vital contribution to our country becoming a strong military power. The whole country is shocked by the tragedy. Wednesday, 08 December 2021

हिन्दू एकता दिवस

हिन्दू एकता दिवस की पूर्व-संध्या में तपस्वी दास छावनी के जगतगुरू परमहन्साचार्य महाराज ने आज बहराइच में अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर एक जनसभा की अध्यक्षता की । उन्होने भारत माता को पुष्प अर्पित करके जीवन भर देश के प्रति निष्ठावान रहने, उसके लिए संपूर्ण समर्पित होने तथा उसकी सेवा में सदैव रत रहने का संकल्प लिया । इस अवसर पर उन्होने श्रद्धालुओं को भी संकल्प दिलाया कि वे भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होने तक निरंतर संघर्षरत रहेंगे । सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा जब देश का विभाजन हुआ तब पाकिस्तान के तत्कालीन नेताओं ने अपने देश को इस्लामिक देश के रूप में स्थापित कर लिया था । दुर्भाग्य से भारत का नेतृत्व ऐसे हाथों में था जिन्होने भारतीय बहुसंख्यक की भावनाओं की अनदेखी की और देश हिन्दू राष्ट्र होने से वंचित रह गया । कांग्रेस के 65 वर्षों में वही हुआ जो अंग्रेज कर रहे थे । पाठशालाओं का उन्मूलन होता गया परिणाम यह हुआ अपनी संस्कृति की अज्ञानता की वजह से हिन्दुओं का भारी संख्या में धर्मान्तरण तो हुआ ही साथ में जातीय घृणा से उनकी एकता भी छिन्न-भिन्न होती गयी । दुनिया के सभी देश अपन...

हिन्दू मन्दिर तथा धार्मिक स्थल

Image
  हिन्दू मन्दिरों तथा धार्मिक स्थलों को विदेशी आक्रांताओं ने लूटा, तोड़ा और वहाँ मस्जिदें बनायी । अँग्रेज़ी हुकूमत ने तो लोगों की आस्था को भटकाने की भरपूर कोशिश की । इस तरह ग्यारह सौ वर्षों तक उन पर अत्याचार होता रहा । जब देश आज़ाद हुआ तब तो उनका पुनरूद्धार होना चाहिए था, किन्तु तब भी वे पैंसठ वर्षों तक उपेक्षित रहे । उदाहरण के लिए काशी के विश्वनाथ बाबा के दर्शन सकरी गलियों से ही हो सकते थे । किसी ने इसे सोचा ? केदार बाबा की घाटी तो पिकनिक स्थल के रूप में इस्तेमाल हो रही थी । राम मंदिर की तो बात जग जाहिर है । राम सेतु को तो नष्ट कर देने का इरादा बन गया था । अंडमान के सेलुलर जेल को आधे से अधिक नष्ट कर दिया गया यदि अटल जी धरने पर न बैठ गये होते तो सोनिया उसका नामोनीसान मिटा देना चाह रही थी ताकि लोग अँग्रेज़ों की बर्बरता याद न कर सकें । अब भारतीय ईस्ट इंडिया कम्पनी तथा मुगल शासन के प्रतिनिधि पार्टियों की बदनीयती के कितने प्रमाण चाहिए लोगों को ? आज मोदी सरकार चुन चुन कर हमारी विरासत को संवार रही हैं । अब मोदी जी की देश के प्रति निष्ठा के और कितने प्रमाण चाहिए ?

अन्नकूट के शुभ पर्व पर सरस काव्य गोष्ठी

Image
स्थानीय राम जानकी मंदिर - हमजापुर में प्रतिवर्ष की भांति मंदिर के संरक्षक विक्रम जायसवाल ने अन्नकूट के शुभ पर्व पर भंडारे का आयोजन किया । मंदिर परिसर में यह पारम्परिक त्यौहार सहकारिता मंत्री माननीय मुकुट बिहारी वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बहराइच की और से इस अवसर पर एक सरस काव्य गोष्ठी भी की गई जिसका आयोजन परिषद के प्रांतीय मंत्री गुलाब जायसवाल एवं जिला महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया । गोष्ठी गुरु प्रसाद सिंह जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिसमें राधा कृष्ण शुक्ल पथिक मुख्य अतिथि एवं डा. राधेश्याम पांडेय व् डा. वेदमित्र शुक्ल विशिष्ठ अतिथि रहे । हजारी लाल कश्यप ने वाणी वंदना पढ़कर काब्य पाठ की शुरुवात की । कवि विनोद कुमार पांडेय ने पढ़ा : "पर्यावरण बचावो मेरे भैया जगह जगह विरवा लगावो मेरे भैया ।" अयोध्या प्रसाद नवीन ने अपनी कविता प्रस्तुत की : "आओ मिलकर हम चलें अब प्रगति पथ पर, शक्तिहीनों के ह्रदय में प्राण भर दें, फिर नए संसार का निर्माण कर दें ।" राकेश रस्तोगी विवेकी ने पढ़ा : "उलझ मत इन बहारों...

बंदी बना लिया

Image
  छत्र चाँदनी चाँदी की चमक रहे हीरे मोती । सोने की रमणीक कोठरी देवदूत हैं उसके प्रहरी । परियां थिरक रही हैं कलियाँ निरख रही हैं । जीवन भर का जेल हो गया अनजाने मे खेल हो गया । आँखों ने अपराध किया सबला ने बंदी बना लिया ।

कमी खोजो

Image
विपक्ष पार्टी प्रमुख : कमी खोजो नालायक कमी, नहीं तो घास खोदोगे ! सलाहकार : नेता जी हम लोग चुपचाप नहीं बैठे हैं । प्रधानमंत्री मोदी तो चलो ठीक है - उसके मुये मंत्रियों तक को पैसा काटता है । भ्रष्टाचार का एक आरोप हाथ नहीं लग रहा है । जनता दनादन वैक्सीन लगवा रही है । वैक्सीन की एक दिन कमी पड़ जाती तो भी कुछ काम बन जाता । नौ महीने में सौ करोड़ वैक्सीन लग गयी है - दुनिया वाह वाह कर रही है । अब आप ही बतावो इसमें कहाँ से गुंजाईश निकालें ? किसान आंदोलन से कुछ उम्मीद थी । हम लोगों ने काफी पैसा खर्च किया, उपद्रियो को बटोरा, उपद्रव करवाए - कहीं कुछ नहीं । वर्षों बीतने वाले हैं कहीं कोई पुलिस कारवाही नहीं । अब तो इस आंदोलन से हमारी ही छवि खराब होने लगी है । फूट डालना भी मुश्किल हो गया है, सब राम मंदिर में दीवाने हो गए । मोदी, मोदी .....!! कान पक गए हैं ! हाँ, योगी के यहाँ शुरू में कुछ उम्मीद दिखी थी किन्तु धीरे-धीरे उसने भी मंत्रियों के चूड़ी टाइट कर दिए हैं और जो हमारे बाहुबली थे उन्हें जेल में ढूंस दिए हैं । कही यदि थोड़ी बहुत ही भुखमरी होती तो वेरोजगारी के नाम पर काम बन जाता । वह भी नसीब नहीं । स्...

महर्षि वाल्मीकि जयंती

Image
अखिल भारतीय साहित्य परिषद - बहराइच के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा व् महर्षि वाल्मीकि जयंती राम जानकी मंदिर, हमजापुर में मनाई गई । उपस्थित भक्तों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा आरती की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अतिरिक्त मध्य रात्रि की मधुर चांदनी से अमृत प्राप्त खीर प्रसाद का वितरण किया गया । डा. उमाशंकर वीरेंद्र ने अपने भजनों से हर हृदय में भक्ति रस वर्षा की । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय मंत्री गुलाब चन्द्र जायसवाल व् जिला महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा रामायण के रचयिता ऋषिश्रेष्ठ के जीवन पर आधारित एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का प्रारंभ आयुष जायसवाल द्वारा वाणी वंदना व् भजन के साथ हुआ । तत्पश्चात कवियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की । गुलाब जायसवाल ने राम भक्ति पर लिखे गए छंदों का पाठ किया।:"राम ने वनवासी वानर भालू को गले लगाया है, कोल भील केवट सबमें भाई सा प्रेम जगाया है ।" राकेश रस्तोगी विवेकी जी ने एक मधुर भजन गया : "तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणाधार हो, एक तू दाता दयालु सबके पालनहार हो ।" कवि आशुतोष...

The Rise of NaMo and New India Launched at Patana

Image
  My book The Rise of NaMo and New India was launched on October 6, 2021 by the Honourable Deputy Chief Minister of Bihar, Shri Tarkishore Prasad at the closing ceremony of the twenty-day Service and Dedication Campaign to celebrate the 71rst anniversary of the birth of Prime Minister Shri Narendra Modi. The event was held in the Kailashpati Conference Hall of BJP’s head office in Patana, Bihar and attended by Shri Nagendra ji, regional organizing secretary of Bihar and Jharkhand, Shri Mrityunjay Jha, the state in charge of training BJP Bihar, Shri Sachindra Prasad Singh, the party’s co-ordinator for the training department Bihar, Shri Anand Pathak, the assistant co-ordinator for the training department Bihar. The meeting ended with a detailed discussion on the pro-people measures undertaken by the Modi government in the last seven years and the BJP’s power base our responsibility. मेरी पुस्तक 'द राईज ऑफ़ नमो ऐण्ड न्यू इंडिया' का विमोचन 6 अक्टूबर 2021 को पटना स्थित बीजे...

देश की सुरक्षा संस्कृति करती है और संस्कृति की सुरक्षा साहित्य करता है

Image
  किसी भी देश पर अपना नियंत्रण या तो उससे युद्ध करके किया जा सकता है या वहां की जनता के मन मस्तिष्क को अपनी विचार धारा से प्रभावित करके किया जा सकता है । ग्यारह सौ वर्षों में विदेशियों ने हिन्दुस्तान में दोनों काम किये । परिणाम यह हुआ कि हिन्दुस्तान न केवल तीन भागों में बंटा बल्कि आज इस बचे हुए देश को भी एक सूत्र में लाना कठिन हो गया है । विदेशी विचार धारा के प्रभाव में हमारी संस्कृति नष्ट हुयी है और दूसरी संस्कृति व्यापक स्तर पर फ़ैल गई है । यही वजह है कि एक बड़ी सख्या में लोग देश के प्रति निष्ठावान नहीं हैं और गाँधी परिवार की राजनीति अभी भी देश में जीवित है । संस्कृति की सुरक्षा साहित्य करता है । यदि रामचरित मानस व् भागवत कथा न होते तो आज बची हुयी भारतीय संस्कृति भी समाप्त हो गयी होती । साधु-संतों व् साहित्यकारों का दायित्व होता है कि वे देश के मौलिक विचार धारा की रक्षा करते रहें तभी देश की सत्ता पर देशी राष्ट्रवादी लोग ठहर सकते हैं नहीं तो वही होगा जैसे देश स्वतंत्र होने के बाद भी बुद्धिजीवियों के लिए अपने धर्म व् संस्कृति के विषय में बोलना मुश्किल था । बुद्धिजीवी व् वयस्क की विचा...

The Storyteller Who can Hold you SpellboundUnfolds his Tales

Image
Get to be blissfully happy And keep your mind healthy, Read a good book everyday And keep your phone away. William Shakespeare was a great story teller because his stories, consisting of real incidents of life rather than imaginary notwithstanding, are very, very interesting and also because his plays are not mere stories of kings and queens but the pictures of varying human minds. They put true examples of how a particular type of person will respond in a particular situation. Now that they warn us of the consequences of various character flaws, they show us the successful ways of life. Now to talk of Leo Tolstoy, who owed his genius to his experiences, his greatness as a story teller cannot be overlooked. He was a moralist but not impractical. In fact, no one else could ever go as deep into human life studying the darkest corners of it as he did. He puts both moral and immoral ways of life with their effects on the society side by side and leaves for the readers to see which to cho...

जीवन जिसमें आहें न हों

Image
  जीवन जिसमें आहें न हों, जीवन जिसकी राहें न हो, जीवन वह जो तपा नहीं है, जिसमें आँसू बहा नहीं है, वह जीवन जो जिया गया हो, जिसमें वैभव भरा रहा हो, दिल टुकड़ों में टूटा न हो, किसी चाह में चीखा न हो, कंठ प्यास से सूखे न हों, जिसमें सपने मीठे न हों, ऐसा जीवन मरा हुआ है, उत्तर-दक्षिण पड़ा हुआ है ।

President Biden's Family Ties to India

Image
  India’s relationship with US became closer when, during the bilateral discussions with PM Modi on Friday, 24 September 2021, President Biden conjured up a memory of his relatives living in Bombay. He said that once when he was first elected to the United States’ Senate, he got a letter from a man in Mumbai whose last name was also Biden. Later, on his visit to India as the Vice president Indian press confirmed that a few Bidens lived in the country. He accepted that he is a lineal descendant of a Captain George Biden of the East India Tea Company, who “apparently settled in India in colonial times and married an Indian woman” but he'd never had a chance to follow up. “You’re here in Washington to help me find more about my relatives in India,” Joked the President, pointing to PM Modi. “Yes, I have documentary evidence to prove your Mumbai connection,” Replied PM Modi. The President rejoined, "Was I really related?" “The 46th US President do, indeed, have family connecti...

76th UNGA When India reforms, the world transforms:

Image
  It was for the first time that a Prime Minister of India has put his points at 76th UNGA with clarity and courage. Addressing the assembly, PM Modi said that Pakistan breeds terrorism and China is causing problem for the rest of the world by its expansionist foreign policy, though he avoided mentioning their names. He stressed that the land of Afghanistan must not be used for terror activities and with seas being our joint heritage and our maritime routes being the lifelines for international trade, the world community should not only forge common maritime security policies but abide by the international laws. He emphasized that a teaboy is addressing the UN assembly for the fourth time reveals the true spirit of Indian democracy. He expressed his pride in declaring that India has developed a DNA vaccine and a nasal vaccine is going to come out shortly and India is the country that believes in the principle of Universal Brotherhood therefore has been supplying corona vaccine to ...

Inauguration

Image
मेरी सर्वप्रिय पुस्तक 'द राइज ऑफ नमो एण्ड न्यू इंडिया' का प्रमोचन माननीय उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा. दिनेश शर्मा व् जन नायक सांसद कैसरगंज, श्री बृजभूषण शरण सिंह के कर कमलों द्वारा मंडी समिति कैम्पस पयागपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मलेन में सोमवार, 20 सितम्बर 2021 को किया गया । श्री श्याम करन जी टेकड़ीवाल, भाजपा अध्यक्ष बहराइच तथा लोकप्रिय विधायक पयागपुर, श्री सुभाष त्रिपाठी जी ने अपनी अगुवाई में इस कार्यक्रम को संपन्न कराया तथा स्वयं भी हिस्सेदारी की। वहां बीजेपी के सभी स्थानीय नेता व् कार्यकर्ता बन्धुवों ने भी इसमें भागीदारी की । इस पुस्तक में प्रधान मंत्री मोदी जी के असाधारण जीवन चरित्र के साथ उनके आठ वर्षों के राष्ट्रीय राजनीतिक यात्रा का वर्णन दोनों गद्य व् पद्य के माध्यम से की गयी है । 2014 चुनाव के दौरान देश में एक नयी धारणा का निर्माण हुआ । इस पुस्तक में उस जन धारणा को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है । सन 2013 से 2020 के बीच घटित साऱी प्रमुख घटनाओं का तिथिवार वर्णन इस पुस्तक में है । इसके अतिरिक्त प्रधान मंत्री मोदी जी की नीतियों व् उनकी उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा ...

A Meeting of Intellectuals

Image
तेजवापुर ब्लाक का बीजेपी प्रबुद्ध सम्मेलन अपार जन भागीदारी के साथ क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री सुरेश्वर सिंह जी के नेतृत्व में सम्पन हुआ । सम्मेलन के मुख्य अतिथि माननीय सांसद अयोध्या श्री लल्लू सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति से अंचल के प्रबुद्ध जन अति उत्साहित हुए । मैं माननीय विधायक जी का हृदय से आभारी कि उन्होने मुझे वह अवसर प्रदान किया जिसमें मैने माननीय मुख्य अतिथि तथा क्षेत्र प्रभारी श्री मनीष साहनी जी को अपनी पुस्तक The Rise of NaMo and New India भेंट की । सभा संचालक व मंडल अध्यक्ष श्री शशिकांत त्रिपाठी व तेजावपुर ब्लाक के प्रमुख श्री रमाकर पांडे सहित मेरे प्रिय अनुज दिवाकर पांडे को सारे श्रेय सहित मेरा आत्मीय स्नेह समर्पित है । महाप्रभु हनुमान जी इन्हें उत्तरोत्तर प्रगति प्रदान करें । Sunday, 12 September 2021 I addressed a meeting of intellectuals organized by BJP unit Tejawapur Bahraich on Sunday, 12 September 2021. The Honourable MP for Ayodhya, Shri Lallu Singh, chaired the meeting and our worthy MLA for Mahasi, Shri Sureshwar Singh, and the well-like , Madal Prabhari BJP, ...

गलती का दुष्परिणाम

Image
आज मन में आया कि कुछ अवधी में लिखें तो आल्ह छंद लिखा जिसमें आजादी के समय एक गलती के दुष्परिणाम , कोरोना के प्रभाव , प्रधान मंत्री मोदी के सुधार प्रयास सहित चीन को सबक का वर्णन है । भरी निकौनिक बिच्चेम बप्पा टंगड़ी दिहिन रहय अंडियाय । अब ख्यातन मा घास जामिगा फसल कहाँ लहकै लहराय ।। नाम कमाइक चसका लगि गा देश जाति फिर कहाँ देखाय । अब उई होरहा मूँड़ेप भूजएँ खींचें टांग ज़ोर धमकाय ।। देश बैठ गा बूढ भैंस अस मोदी भन्डा रहे लगाय । तब तक भैंसिक जूड़ी पकरिस उकै और पसरिगै टाँग ।। जुटे डाक्टर दिहिन दवाई तब वा ज़ोर लगाइस बांग । धीरे धीरे ग्वाड़ सोझ भा झटकेम खड़ी भई अर्राय । मोदी मोदी कहय लागि तब दुश्मन लागि सबय थर्राय ।। बहुत साल से वहिके मूँड़ेप कौवा टोन्ट मारि कै भाग । अब पंडरू धइकै हुरपेटिस हालय पाँव कवैयक लाग ।।

NaMo Merchandise Prize

Image
BJP recognised me as its Social Media karykarta and presented me with this NaMo Tea Cup as a memento for my contribution to its election campaign. The Rise of NaMo and New India includes all of the important ideas which were contributed to the election campaign and also puts forward convincing arguments to prove the Modi government’s points, clearing up all sorts of misunderstandings. Besides, it is not a cut and paste work, nor a clumsily written book, but full of serious thoughts and amazing ideas with lasting value. It is therefore effective at persuading people to trust in PM’s abilities and useful campaigning aids. Here is the letter that I had received from India272+ Congratulations! You have won an IndiaFirst coupon for your wonderful Ideas in the India272+ Open Forum! From: India272+ on Sat, 19 Apr 2014 15:51:24 Dear Ramesh, It is great to see your enthusiasm on the India272+ volunteering platform. We heartily appreciate your wonderful ideas that we have received in the Haryan...

अटल

Image
  जब जब वह मुख-मंडल देखा, मैने उसमें भारत देखा । भारत माँ के श्रेष्ठ लाल जिसकी भाषा, भावुकता विशाल, वे प्यारे हर एक हृदय के, वे तारे हर एक नयन के, आदर्श दूत वे स्वच्छ दूत, राजनीति के अंतिम सपूत, जब जब झाँक तुम्हें देखा, सिन्धु प्यार का तुममें देखा । वैविध्य देश के अति प्रिय नेता, राष्ट्र भक्ति के अमिट प्रणेता, आज देश सब अश्रुपूर्ण है आघात शोक से हृदय चूर्ण है ! तसबीर तुम्हारी जब जब देखा ज़न नायक की छाया देखा । हे वर्तमान पीढ़ी के सच्चे राष्ट्रपिता, हे स्वतंत्र भारत के सर्वश्रेष्ठ राजनेता, हे युगपुरुष, हे सह्रिदयी राष्ट्रकवि, हे संवेदनशील, स्वच्छ राजनीति के अंतिम नेता ! मैं अश्रुओं की एक एक बूँद से आपको श्रद्धान्जलि अर्पित करता हूँ !

Neeraj Chopada Wins a Historical Gold

Image
  Neeraj Chopada wins a historical gold in javelin throw, thus bringing great honour to the nation. He made a record throw of 87.58m and became the second Indian to win an individual Olympic gold medal and first to win a track and field medal in the Olympics. India’s golden boy realized Indian track and field sprinter, Milkha Singh’s dream. Now that it is a great moment in the country’s sports history, the people of India have gone wild with excitement. They are proud of their hero. This victory will be a great source of inspiration to the young sports people of India. India has a festive atmosphere today. A gold son of the nation, Neeraj Chopra, made every countryman extremely proud by winning the first prize in javelin throw at the Tokyo Olympics 2020. He is greeted by rousing cheers from across the country. Now see the rising tide of Indian nationalism under the leadership of PM Modi. Saturday, 07 August 2021

Cloud and Mountain

Image
  “I love you! I love you! My lush green Mountain! Since I wrapped my arms around you, kissed you I have been groaning with pleasant pain.” “My love, life, my Cloud! No fake is my love for you! Often we make promises we never mean to keep.   Let us make one more promise that we forget All previous promises. Oh, about our being deep In love with each other, now we are right on target!”                                            -Ramesh Tiwari

Happy Mother’s Day!

  All-enduring and selfless love Lives only in the heart of a mother. When it comes to her child, Her mind she never applies. She is the maker; the keeper is she; She is the energy; the teacher is she; Of all human beings she is the owner, The appearance of God as a woman. At a rude remark often offence we take, But never at what our mother says.   Entirely without malice she is we know, Therefore for her respect we show. I am proud I am the son of my mother; The source of my identity is none other. Mom, how I treasure those memories Of sitting at your knee, listening to your stories! Mom, I feel leaping in me an ocean of love When I recall the way you brought me up! Mom, I was the part of you and ever be! My sweet Mom, I love thee, I love thee!   

आ जा मैया

Image
  वन-वन ढूँढा घर-घर ढूँढा ढूँढा हर फुलवारी में । मैया तुझको ढूँढ रहा हूँ आँगन और अटारी में । अँखियाँ सूख गयीं है मेरी दर्शन की लाचारी में । पल-पल बीत रहें हैं जैसे तपती खड़ी दुपहरी में । आ जा मैया आ जा मैया मन की शीतल झाड़ी में ! कर दे सुफल बैठ कर मेरे जीवन रूपी गाड़ी में ।

मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

Image
तुझसे दूर नहीं रह सकता, मुझे अकेले डर लगता है । पास मुझे अपने बैठा ले, सदा साथ में अपने ले ले ! मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको भूख लगी है, भोजन दाता मात्र तू ही है । अपने हाथों मुझे खिला दे, मन पुलकित तन सुंदर कर दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको नींद लगी है, अन्य कहीं सुख शांति नहीं है । लोरी गाकर मुझे सुला दे, प्रातः होते पुनः जगा दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको प्यार चाहिए, तेरा मृदुल दुलार चाहिए । मुझको प्यारी थपकी दे दे, कोमल कर से सिर सहला दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! तेरा निर्मल क्रोध चाहिए, फिर स्नेहिल गोद चाहिए । मैया मुझको गले लगा ले, मन में मेरे भक्ति जगा दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मोबाइल पर डाक्टर

Image
मोबाइल पर आजकल डाक्टर मिल जायेंगे, कोरोना इलाज के घरेलू नुश्खे सुझाएंगे । इनके फेर में कभी मत पड़ना भाई-बहनों ! नहीं तो घर में भी चूल्हे ठंढे पड़ जायेंगे ।

महामृत्युंजय मन्त्र का हिंदी व् अंग्रेजी में अनुवाद

Image
  ऋषि मृकण्डु उनकी पत्नी मरुदयति के पुत्र बालक मार्कण्डेय का जब यमराज ने पीछा किया तो वे भागकर वाराणसी के कैथी नामक स्थान पर शिव लिंग की स्थापना करके उससे लिपट गए और उनके मुख से महामृत्युंजय मन्त्र निकला । भगवान शिव वहां प्रगट हुए परिणामतः यमराज को वहां से लौटना पड़ा । आज जब कोरोना महामारी से मुक्ति पाने का कोई मार्ग नहीं बचा है तो महामृत्युंजय मन्त्र का जाप हमें सुरक्षा प्रदान कर सकता है । मैंने मन्त्र का हिंदी व् अंग्रेजी में अनुवाद करने की कोशिश की है जो निम्नवत है : ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् | तीन नेत्रों वाले हमारे श्रद्धेय महादेव जो संसार रूपी फुलवारी का पोषण करके उसे सुगंधित करते हैं वे हमें उसी तरह मृत्यु से मुक्त करें किन्तु मोक्ष से नहीं जैसे ककड़ी अपने तने से होती है । Highly esteemed Mahadev with three eyes, who nourishes the world and fills it with sweet fragrance, relieve us of death but not of immortality like a cucumber is of its stem.

Survive the Wintry Showers

  The world is a fascinating slide show on the journey of life. Every new era appears in a different colour. Once, kites and pigeons were used as messengers. People enjoyed the sweet pain of separation. Now your beloved is never far away from you, nor is she as enchanting as she used to be. The warmth of your being with me in spirit has ever helped me survive the wintry showers in life. Let me sit boozing - I am thirsty. What if I drink my wine of beauty?

Corona II

Image
  Do you want to watch a horror movie? Turn on the news and sit watching TV. Corona pandemic is downright dangerous, But the stories about it are more dangerous. People slide into gloom and depression; Corona will soak up love and compassion.

कोरोना मार भगा दे

Image
  मैया कोटि कोटि प्रणाम अस्तुति करूँ सुबह और शाम । द्धार द्धार पर मौत खड़ी है, मैया तू क्यों मौन खड़ी है ? कर दे भक्तों का कल्याण ! मैया कोटि कोटि प्रणाम ! दुर्दान्त कोरोना मार भगा दे, उसके विष को भष्म बना दे । बचा ले अपनी हर सन्तान ! मैया कोटि कोटि प्रणाम !

मरना हुआ घिनौना

दुनिया भटक गई है, मशीनों में फँस गई है । पढ़े-लिखे दरिंदों के फेर में, जिंदगी लटक गई है । बाहर चमक दमक है, अन्दर कोढ़, सड़न है । मरना हुआ घिनौना, अब तो जीना एक कुढन है । जल में, वायु में, अग्नि में कीटाणु पनप गए हैं । धरती करती है बज बज, गंध के छल्ले घुमड़ रहे हैं । 

A Book for Election Campaign

  The Rise of NaMo and New India can win public supports India is a big country with a wide diversity of views and cultures. A few people may be troubled by the policies of the Modi government, but the country is witnessing an overall improvement in standards of living. The Rise of NaMo and New India puts forward convincing arguments to prove PM Modi’s point, therefore can help unthinking people overcome their deep prejudices against the Prime Minister. I would strongly advise the BJP candidates to distribute the copies of this book among the voters who they think will not support them. I can affirm that this book will persuade them to change and vote for BJP. भारत में सांस्कृतिक व धार्मिक विविधता है l अतः कोई ऐसी नीति नहीं है जो एक साथ सबको पसन्द आये l यही वजह है कि कुछ ऐसे भी लोग हैँ जो मोदी सरकार से असंतुष्ट रहते हैं l फिर भी यह एक मात्र सरकार है जो समग्र रूप में सबका साथ लेकर सबके विकास हेतु कृत संकल्पित है l द राइज ऑफ नमो ऐंड न्यू इंडिया ऐसी पुस्तक है जो असंतुष्टों के पूर्वाग्...

Sh. Ashok Koul throws light on a Book Title "The rise of Namo and New I...

Image
My new book ‘The Rise of NaMo and New India’ was launched in Jammu by the former Speaker and deputy CM, Jammu and Kashmir Government, Shri Kavinder Gupta on 12 Feb 2021 in presence of BJP Districct President Vinay Gupta, Senior BJP leaders Ashok Koul and Varinderjeet Singh, library in charge Kulbhushan Mehrotra, chairman of the Citizen’s Cooperative Bank Ltd Jammu and Praveen Kumar Sharma.

शाश्वत परतंत्रता

Image
मन के तूफ़ानों में तू है, बन्द, सुप्त पलकों में तू है, भला बता दे मुझसे तेरा क्या लेना क्या देना है । मिथ्या जीना, मिथ्या मरना, मिथ्या है जीवन की रचना, फिर भी पता नहीं है कैसे, हे प्रिय, तुमसे बचना है । भय लगता बाहों में तेरी, खोल शीघ्र अलकों की बेड़ी, मुझको न तो जीना है, न ही मुझको मारना है ।

Holi Festival

Image
There was a time when people enjoyed small things during the Holi period, but now in this age of digital technology, people are busy reading endless mobile things or watching TV. A lot many of them get boozed up, tear their clothes off, have a barbaric dance and make a mess around everywhere. Very few show respect and reverence towards their elders, very few go to temples. Fashionable English schools and modern education system have spoiled our age old sophistication and sense of amiable social life. People seldom visit and see each other. Very few sprinkle each other with colours when most are quick to take offence at being sprayed a little. However, our Holi festival still breathes grace and charm as ever. I wish you all a very very Happy Holi !!

Happy Holi

Image
Stupidity has its fair share but it should be gentle. In my childhood, children sprayed people with colour weeks in advance of Holi and nobody felt upset. We would gather logs and firewood at the bank of our village pond a few days before and Pandit ji would light Holika early hours of Holi morning. Children, women, the young and elderly all would come and stand grouped around the fire, throwing cow dung cakes and plants of wheat and barley in it. Words cannot express how happy we were to play colours through noon till a group of our Kakas and Dadas went door to door, singing Dhamal. There would gather a big crowd where ever they went and the family playing host would offer tasty Gujhia and Betel to everyone there. Sadly, deshi Tharra has spoiled all charms of Holi today! Anyway, Happy Holi, everyone!

Prahlad

Image
One day the gate keepers of Lord Vishnu, Jaya and Vijaya, annoyed Sanak, Sanandan, Sanat Kumar and, as a result, the kumars cursed them, saying they be demons. In Satyuga, the gate keepers had to be born on the earth as Hiranyakashipu and Hiranyaksha to sage Kashyapa and Diti, daughter of Daksha Prajapati. When the Varah avatar of Lord Vishnu killed Hiranyaksha, his elder brother Hiranyakashipu decided to take revenge on Vishnu. He worshiped Brahma with a view to gaining super powers. He underwent years of hard austerity and penance. At last, Brahma emerged and offered him anything that he wanted. He asked for the immortality but he was refused. Brahma, however, agreed to oblige him with alternative boons. He then requested that he not be killed by any living or nonliving entity, by god or demon and asked to grant him that he not die within or outside any house, nor on the ground or in the sky, not during the daytime or at night, that no weapon, nor man or any animal could kill him and...