३१वाँ भक्ति , योग वेदांत सम्मेलन , हीरा सिंह लान , बहराइच – एक रिपोर्ट अनंत श्री विभूषित आचार्य प्रवर युग पुरुष स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में तथा साध्वी चैतन्य सिन्धु जी के संचालन में भक्ति , योग वेदांत सम्मेलन - हीरा सिंह लान , बहराइच की पहली सभा दिनांक 7 दिसम्बर 2016 बुधवार , सायं 6.00 बजे से प्रारंभ हुई | मानवता का कल्याण चित्रकूट की पावन धारा से पधारे महामंडेलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी जी महराज ने राम कथा के माध्यम से श्री राम के आदर्श को जीनव में अपनाने की प्रेरणा प्रदान की | महामंडलेश्वर बाल योगी स्वामी ज्योतिर्मायानंद जी ने कहा क़ि सभी प्रकार के दानों में विद्या दान (ब्रह्म ज्ञान) सर्वश्रेष्ठ दान है | इस दान से मनुष्य जन्म मरण के चक्र से छुटकारा पा जाता है | इस अवसर पर स्वामी श्राद्धनंद , स्वामी निर्मायानंद जी ने भी अपने उदगार व्यक्त किए | बृंदावन की साध्वी समाहिता जी ने भगवान के अमृत भजनों से सबको भक्ति रस से सराबोर किया | अगले दिन से प्रातः काल 6.30 से 8.00 बजे तक योगासन , प्राणायाम और ध्यान यगिराज प्रोफ़ेसर प्रेम चन्द्र मिश्र के द्वारा ...
Posts
Showing posts from December 11, 2016