Posts

Showing posts from July 12, 2020

दुनिया हमको ठग लेती है

Image
आया नया वर्ष , दीवाली , होली आई , अति उमंग में कली कली मुस्काई , झूठे सपनों में भ्रमित हुई तरुणाई । कुछ अच्छा होगा अच्छे दिन आएँगे , मन की बगिया में दीवाने गायेंगे , खुशियों के भौरे गुनगुन शोर मचाएंगे ।   रवि किरणें कोहरे में उलझी , खिले पुष्प की साँसें अटकीं , आत्मदया में शिथिल हो गया , धरती पर वह पुष्प सो गया ।   न कुछ देती है , न कुछ लेती है , ये दुनिया हमको ठग लेती है । -                                                                  -  Ramesh Tiwari

सहमी ज़मीं जहाँ मायूस हो गया

चिंडियों की चहक गायब है , बंदरों की उछल - कूद गायब है , अब तो कुत्ते भी जी भर नहीं भौकते , आदमी जिंदा है उसकी जिंदगी गायब है ।   त्योहार आते हैं चले जाते हैं , लोग मरते हैं मर जाते हैं , अब तो पता ही नहीं चलता कब क्या हुआ , आँसू बनने से पहले ही सूख जाते हैं ।   जामाना बेरहम हो गया , दिल सूख कर दिमाक बन गया , कुछ घिनौनो ने ऐसा कुछ कर दिया , सहमी ज़मीं जहाँ मायूस हो गया ।                     - Ramesh Chandra Tiwari