Posts

Showing posts from December 26, 2021

जय जय गिरिबरराज किसोरी

Image
जय जय गिरिबरराज किसोरी। जय महेस मुख चंद चकोरी।। जय गजबदन षडानन माता। जगत जननि दामिनि दुति गाता।। नहिं तव आदि मध्य अवसाना। अमित प्रभाउ बेदु नहिं जाना।। भव भव विभव पराभव कारिनि। बिस्व बिमोहनि स्वबस बिहारिनि।। जानकी जी ने अपनी पसंद का बर प्राप्त करने के लिए मां पार्वती की ऐसी स्तुति की जो हृदय में आनंद का अमृत रस की तरह उतर जाता है : हिमालयराज सुता की जय हो ! चकोरी की भाँति भगवान महेश के मुख मंडल रूपी चंद्रमा को निरखने वाली उनकी प्रिया की जय हो ! गणेश और कार्तिकेय जैसे मंगलकारी पुत्रों की माता की जय हो ! हे सम्पूर्ण संसार को जन्म देने वाली तथा उसे शक्ति व प्रकाश प्रदान करने वाली महामाता आपकी जय हो ! हे माँ, आपका न कोई आरम्भ है, न मध्य है और न ही कोई अंत है । आपकी अनन्त महिमा का ज्ञान स्वयं वेदों के लिए असंभव है । होने का होना अर्थात संसार का सृजन, उसका संरक्षण तथा उसका अन्त, हे माता, आप इन शास्वत क्रिया की श्रोत हैं । विश्व को आकर्षित करने वाली, हे माता, आप ही एक मात्र ऐसी हैं जिस पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है – आप ब्रह्मांड में स्वतंत्र विचरण करती हो ।

WORLD BOOK FAIR - NEW DELHI

Image
  I have written two books. The first entitled ‘Snippets of Life Music’ is a collection of twenty-one stories based on both social and spiritual backgrounds: a cornucopia of unexplored ideas. It was built up over a period of ten years. Its stories offer a wealth of delights and inspiration, answer some profound social and philosophical questions, resonate with emotions, represent different universal themes and have a stimulating effect. The deeper a reader goes, the more they will enjoy the different shades of meaning, connotations and subtexts. I recently published my second book under the title ‘The Rise of NaMo and New India’. It is divided into two sections: the first part is written in prose, and the second mostly in verse. This captivating book charts India’s 7-year history of NaMo's good governance, describing how the whole country slowly got bathed in the warm glow of nationalist light, how people welcomed the new era of self-governance after a long period of foreign rule f