मरना हुआ घिनौना



दुनिया भटक गई है,
मशीनों में फँस गई है ।
पढ़े-लिखे दरिंदों के फेर में,
जिंदगी लटक गई है ।


बाहर चमक दमक है,
अन्दर कोढ़, सड़न है ।
मरना हुआ घिनौना,
अब तो जीना एक कुढन है ।


जल में, वायु में, अग्नि में
कीटाणु पनप गए हैं ।
धरती करती है बज बज,
गंध के छल्ले घुमड़ रहे हैं । 

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत