‘स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खंहरिया शुक्ल - बहराइच’
‘ स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन खंहरिया शुक्ल ’ ने पारम्परिक रूप से 69वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को मनाया | अध्यापकों के संरक्षण में बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर ' भारत माता की जय ' बोलते हुए एक प्रभात फेरी निकाली | तत्पश्चात जब बच्चे विद्यालय लौटे तब वे राष्ट्र ध्वज के सामने पंक्तियों में खड़े हो गये | विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मोहन लाल गोयल ने झण्डा फ़हराया और बच्चों सहित सभी ने राष्ट्र गीत का गान किया | कार्यक्रम के दूसरे चरण में सभी बच्चे कतार से वरामदे में बैठ गये | परम पूज्य सदा स्मरणीय सद्गुरुदेव भगवान स्वामी परमानंद जी महाराज का पूजन करके आरती की गयी | श्री पंकज कुमार शुक्ल के संचालन में बच्चों ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए | अभय कुमार व आदर्श कुमार ने देश गीत प्रस्तुत किया , भैया शुभम व रघुवंश ने हिन्दी में तथा सुनील कश्यप ने आंग्ल भाषा में भाषण दिया , आशीष कुमार मिश्र , कुमारी दिव्या , निशांत , कमल कुमार , साकेत कुमार , रंजीत , रवि शंकर ने गीतों की प्रस्तुति की , श्रीपती , प्रशांत , सुभाष ने देश प्रेम की कविताएँ पढ़ीं , कु...