Posts

Showing posts from January 30, 2022

Budget 2022-2023

PM Modi is determined to achieve his targets: Self-reliant India, Digital Super Power, Clean India and Healthy Nation. Budget 2022-2023 is growth-oriented, promoting, MSME, Start UP, Digital India, safer and faster Transportation. Gati-Shakti Project gets Rs 1.40 lakh crore, about 15 percent more than last year. Under this project, about 400 Bande Bharat trains will be manufactured over the next three years. Rs 7.5 lakh crore has been shared out for building assets called Capital Expenditure, increasing 35%. A massive 44 thousand crore have been allocated to BSNL for 4G spectrum and PLI for 5G technologies. Production of indigenous weapons has been given a stronger push. RBI is going to introduce risk-free Digital Currency, which can be exchanged with physical currency. PM eVIDYA will be expanded to 200 TV channels, thereby establishing digital university for world class universal education. Rs 60 thousand crore for water connections and a significant increase in the budget for Green

अवधी लोक साहित्य में पेंड पौधों का महत्व

जैसे पहाड़ों जंगलों में वनस्पतियां स्वतः उगती व् विकसित होती हैं उसी तरह जन सामान्य की सामजिक पृष्ठभूमि पर लोक साहित्य उतपन्न होता है । हमारे लोक साहित्य, संस्कारों और आचारों-व्यवहारों में निरंतर प्रकृति और मानवीय चेतना की अभिव्यक्त होती रही है। लोक स्वयं ही प्रकृति का पर्याय है। मोटे तौर पर हम लोक साहित्य को कथा, गीत, कहावतों के रूपों में प्राप्त करते हैं । डॉ. कृष्णदेव उपाध्याय ने लोक साहित्य को चार रूपों में बांटा है : गीत, लोकगाथा, लोककथा तथा प्रकीर्ण साहित्य जिसमें अवशिष्ट समस्त लोकाभिव्यक्ति का समावेश कर लिया गया है । देवी देवताओं की पूजा के लिए रचित गीत तथा दादी दादा की कहानी व् मन्त्र लोकसाहित्य के अंग हैं । धरती, आकाश, कुँआ, तालाब, नदी, नाला, डीह, मरी मसान, वृक्ष, फसल, पौधा, पशु, दैत्य, दानव, देवी, देवता, ब्रह्म एवं तीर्थ आदि पर जो मंत्र या गीत प्रचलित हैं वे इसी के अंतर्गत आते हैं । जन्म से लेकर मरण तक के सभी संस्कार तथा खेती बारी, फसल की पूजा, गृहनिर्माण, कूपनिर्माण, मंदिर एवं धर्मशाला का निर्माण के लिए जिन गीतों अथवा मंत्रों का प्रयोग होता है वे सब इस साहित्य में आते हैं। रो