Posts

Showing posts from June 25, 2017

तनहा जीना तनहा मरना है

दुख अपने तो सुख सपने हैं तनहा जीना है तनहा मरना है झूठे हैं संबंध जगत के उनको अपना करना है तुमको अपना करना है नौका एक पतवार एक है जब तक चलती है उसको चलना है तनहा जीना है तनहा मरना है आधार एक अवलम्ब एक है ईश्वर के हाथों पर सबको जीवन क्रीड़ा करना है जब तक डूब न जाएँ तब तक निष्ठुर लहरों पर ऊपर उठना है नीचे गिरना है तनहा जीना है तनहा मरना है