Posts

Showing posts from December 25, 2022

बड़े भाई श्री आशुतोष श्रीवास्तव

Image
अभी इसी महीने गुलाब दादा ने अपनी पुस्तक 'राष्ट्र-चिंतन', बड़े भाई श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी ने अपनी 'परशुराम यश चन्द्रिका' और मैंने अपनी 'अनुश्री' प्रकाशित कराने की तैयारी की थी । हम तीनों ने सोचा था कि तीनों पुस्तकों का एक साथ विमोचन करेंगे किन्तु यह ईश्वर को मंजूर नहीं था । आज बड़े भाई आशुतोष जी हमें छोड़कर परलोक चले गए । कहने को तो वे हास्य-व्यंग्य के कवि जाने जाते थे किन्तु वास्तव में वे भक्त-कवि थे । उनकी 'राधा भक्ति सोपान' देश भर में पढ़ी जाती है । प्रकाशनाधीन उनकी पुस्तक अब तक पहली पुस्तक होगी जो अपने आप में भगवान परशुराम पर पूर्ण कही जा सकती है । उनसे जनपद बहराइच का परिचय था - उनकी अनुपस्थिति जनपद की अपूर्णीय क्षति है । द्रवित ह्रदय से हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं ! परमात्मा ऐसे अपने भक्त की आत्मा को स्वचरणों में आश्रय दे !

Malveeya and Bajpai

Image
  Let us celebrate the 161rst anniversary of the birth of the founder of legendary BHU, Bharat Ratna Mahamana Madan Mohan Malviya. He was the angel of Indian education and his contribution to the development of Sanatana Dharm is remarkable. Let us also celebrate the 98th anniversary of the birth of our immortal leader, prominent statesman, fabled poet and our 10th Prime Minister, Bharat Ratna Atal Bihari Bajpai. He was the architect of nation-building policies and made a unique contribution to national unity and good governance.