Posts

Showing posts from March 16, 2025

महाराजा सुहेलदेव

  महमूद के सेनापति सालार साहू ने अजमेर और आसपास के क्षेत्रों के हिंदू शासकों को हराया। इनाम के तौर पर महमूद ने अपनी बहन की शादी सालार साहू से कर दी । अतः मसूद गाजी महमूद गजनवी का भांजा था। सैय्यद सालार मसूद का जन्म 10 फरवरी 1014 ई. को अजमेर में हुआ था । बचपन में ही मसूद सैन्य नेतृत्व में दक्ष हो चूका था। उसने अपने मामा महमूद के अभियानों में भाग लेना प्रारम्भ कर दिया था। सैन्य और धार्मिक उत्साह से प्रेरित होकर, मसूद ने ग़ज़नवी सम्राट से भारत में मार्च करने और वहाँ अपना साम्राज्य और इस्लाम फैलाने की अनुमति माँगी। 16 वर्ष की आयु में, उसने सिंधु नदी को पार करके भारत पर आक्रमण किया । उसने मुल्तान पर विजय प्राप्त की, और अपने अभियान के 18वें महीने में, वह दिल्ली के पास पहुँचा। गजनी से मिले सुदृढीकरण की मदद से , उसने दिल्ली पर विजय प्राप्त की और 6 महीने तक वहाँ रहा। फिर उसने कुछ प्रतिरोध के बाद मेरठ पर विजय प्राप्त की। इसके बाद, वह कन्नौज चला गया , जिसके शासक ने उसे मित्र के रूप में स्वीकार किया। मसूद ने सतरिख में अपना मुख्यालय स्थापित किया और बहराइच , गोपामऊ और बनारस पर कब्ज़ा करने के लि...