लाइन लगी है
अगर कहीं बीमार पड़े तो लाइन लगी है , विद्यालय या बैंक बहुत सी लाइन लगी है | खिड़की टिकट सामने निश्चित धक्का खाना है , गाड़ी बस में घुसना है तो हड्डी को तुड़वाना है | वाहन सर्विस सेंटर में भी लाइन लगी है , मरने के भी बाद स्वर्ग तक लाइन लगी है | बिना लाइन बजरंग बली को लड्डू है स्वीकार नहीं , घर के बाहर लाइन विना अब बेड़ा बिल्कुल पार नहीं | मोटर बस स्कूटर – लंबी लाइन लगी है , कुछ होता है जहाँ वहाँ सब लाइन लगी है | खुशी कहाँ जब व्यस्त व्यक्ति वहोश खड़ा है ! छोटे बड़े सभी का चेहरा हर क्षण उतरा - उतरा है | बेकारी से पस्त युवक अवसाद ग्रस्त है , पैदल रस्ता ठेलों से सब अस्त-व्यस्त है | जनसंख्या यदि नहीं थमी तो थम जाएँगे कारोबार , कच्ची मौत मरेंगे मानव हो जाएगा बंटाधार ! - ...