जगतगुरु परमहन्साचार्य जी महाराज
दिनांक 23 जनवरी 2020 को तपस्वी दास जी छावनी के जगतगुरु परमहन्साचार्य जी महाराज राम लला जी के सहित बहराइच पधारे | उन्होने अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर शहर के बुद्धिजीवियों की एक सभा की अध्यक्षता की | सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए तीन माह के अंतराल में एक ट्रस्ट का गठन करना है तत्पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है | इसलिए मैने एक जन-जागरण अभियान चला रखा है कि इस ट्रस्ट का अध्यक्ष सरसंघ चालक श्री मोहन भागवत जी को बनाया जाय क्योंकि वे निष्ठावान, राष्ट्रभक्त, धर्मपरायण भारतीय हैं | उनके नेतृत्व में मंदिर का निर्माण सफलता व भव्यता प्राप्त करेगा | उन्होने आगे कहा कि इस उद्देश्य के लिए सारे देश में 1008 जन-जागरण कार्यक्रम करने का उन्होने अनुष्ठान किया था | बहराइच में यह उनका अंतिम कार्यक्रम है जो तीन दिन तक चलेगा | वे गाँव गाँव जाकर इस कार्यक्रम को पूरा करेंगे | इस मौके पर सदानन्द तिवारी, नन्द्किशोर शुक्ल, पुत्तन तिवारी, हरिओम शर्मा, जितेंद्र बाजपेयी, साकेत तिवारी, अजय शंकर, निखिल सिंह, वैदिक स...