A Book for Election Campaign

 The Rise of NaMo and New India can win public supports

India is a big country with a wide diversity of views and cultures. A few people may be troubled by the policies of the Modi government, but the country is witnessing an overall improvement in standards of living. The Rise of NaMo and New India puts forward convincing arguments to prove PM Modi’s point, therefore can help unthinking people overcome their deep prejudices against the Prime Minister. I would strongly advise the BJP candidates to distribute the copies of this book among the voters who they think will not support them. I can affirm that this book will persuade them to change and vote for BJP.

भारत में सांस्कृतिक व धार्मिक विविधता है l अतः कोई ऐसी नीति नहीं है जो एक साथ सबको पसन्द आये l यही वजह है कि कुछ ऐसे भी लोग हैँ जो मोदी सरकार से असंतुष्ट रहते हैं l फिर भी यह एक मात्र सरकार है जो समग्र रूप में सबका साथ लेकर सबके विकास हेतु कृत संकल्पित है l द राइज ऑफ नमो ऐंड न्यू इंडिया ऐसी पुस्तक है जो असंतुष्टों के पूर्वाग्रह को दूर कर सकती है l मेरी बीजेपी के उम्मीदवारों के लिए सलाह है कि वे इस किताब को उन लोगों में बाँटें जिनसे उन्हें वोट न मिलने उम्मीद है l मेरा भरोसा है कि यह किताब उनका मन बीजेपी के पक्ष में बदल सकती है l

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत