Saturday 25 September 2021

Inauguration



मेरी सर्वप्रिय पुस्तक 'द राइज ऑफ नमो एण्ड न्यू इंडिया' का प्रमोचन माननीय उप-मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश डा. दिनेश शर्मा व् जन नायक सांसद कैसरगंज, श्री बृजभूषण शरण सिंह के कर कमलों द्वारा मंडी समिति कैम्पस पयागपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मलेन में सोमवार, 20 सितम्बर 2021 को किया गया । श्री श्याम करन जी टेकड़ीवाल, भाजपा अध्यक्ष बहराइच तथा लोकप्रिय विधायक पयागपुर, श्री सुभाष त्रिपाठी जी ने अपनी अगुवाई में इस कार्यक्रम को संपन्न कराया तथा स्वयं भी हिस्सेदारी की। वहां बीजेपी के सभी स्थानीय नेता व् कार्यकर्ता बन्धुवों ने भी इसमें भागीदारी की । इस पुस्तक में प्रधान मंत्री मोदी जी के असाधारण जीवन चरित्र के साथ उनके आठ वर्षों के राष्ट्रीय राजनीतिक यात्रा का वर्णन दोनों गद्य व् पद्य के माध्यम से की गयी है । 2014 चुनाव के दौरान देश में एक नयी धारणा का निर्माण हुआ । इस पुस्तक में उस जन धारणा को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है । सन 2013 से 2020 के बीच घटित साऱी प्रमुख घटनाओं का तिथिवार वर्णन इस पुस्तक में है । इसके अतिरिक्त प्रधान मंत्री मोदी जी की नीतियों व् उनकी उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई है । इस पुस्तक में चार महापुरुषों जिनमें सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब अम्वेडकर, अटल बिहारी बाजपाई व् एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में लिखी गयीं भावात्मक पंक्तियाँ भी हैं । प्रधान मंत्री श्री मोदी जी की कूटनीतिक व् राजनीतिक शैली का अनुकरण सम्पूर्ण दुनिया के राजनयिक करते हैं । विश्व पटल पर भारत की धूमिल हो चुकी छवि को उन्होंने पिछले सात वर्षों में कैसे निखारा है यह देश के इतिहास में एक नजीर के रूप में उभर कर आया है । उनका नाम सफलता का पर्याय बन चूका है : ‘मोदी है तो मुमकिन है’ । इस पुस्तक में उनकी सभी खासियत का बारीकी से विश्लेषण किया गया है ।

Today my well-liked book 'The Rise of NaMo and New India' has been launched by the Honourable Deputy Chief Minister UP, Dr Dinesh Sharma, and by our much loved MP for Kaisarganj, Shri Brijbhushan Sharan Singh, at a meeting of intellectuals held by the BJP at Payagpur, Bahraich. I owe a deep debt of gratitude to my good elder brother Shri Shyam Karan Tekriwal, District Predident of BJP Bahraich, and our beloved MLA for Payagpur, Shri Subhash Tripathi, who made this event possible. Monday, 20 September 2021



No comments:

Post a Comment