Posts

Showing posts from October 31, 2021

अन्नकूट के शुभ पर्व पर सरस काव्य गोष्ठी

Image
स्थानीय राम जानकी मंदिर - हमजापुर में प्रतिवर्ष की भांति मंदिर के संरक्षक विक्रम जायसवाल ने अन्नकूट के शुभ पर्व पर भंडारे का आयोजन किया । मंदिर परिसर में यह पारम्परिक त्यौहार सहकारिता मंत्री माननीय मुकुट बिहारी वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद् बहराइच की और से इस अवसर पर एक सरस काव्य गोष्ठी भी की गई जिसका आयोजन परिषद के प्रांतीय मंत्री गुलाब जायसवाल एवं जिला महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया । गोष्ठी गुरु प्रसाद सिंह जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिसमें राधा कृष्ण शुक्ल पथिक मुख्य अतिथि एवं डा. राधेश्याम पांडेय व् डा. वेदमित्र शुक्ल विशिष्ठ अतिथि रहे । हजारी लाल कश्यप ने वाणी वंदना पढ़कर काब्य पाठ की शुरुवात की । कवि विनोद कुमार पांडेय ने पढ़ा : "पर्यावरण बचावो मेरे भैया जगह जगह विरवा लगावो मेरे भैया ।" अयोध्या प्रसाद नवीन ने अपनी कविता प्रस्तुत की : "आओ मिलकर हम चलें अब प्रगति पथ पर, शक्तिहीनों के ह्रदय में प्राण भर दें, फिर नए संसार का निर्माण कर दें ।" राकेश रस्तोगी विवेकी ने पढ़ा : "उलझ मत इन बहारों...