Monday 31 December 2018

2019

The new year named 2019 has arrived,
Leaving the long awaited sb/sth behind.
O Lord! Defend us from hate and hostility,
Guide us to love and live together harmoniously.


                                                                      Happy New Year to one and all!


Thursday 27 December 2018

Swami Paramhans Das ji Maharaj


Bade Sarakar Swami Paramhans Das ji Maharaj, the Mahant of Tapasvidas ji Chawani Ramghat Ayodhya, celebrated 94th Anniversary of Sri Atal Bihari Bajpai’s Birth at Bahraich. Addressing to his disciples, Pujya Shri Maharaj ji said, “As the leader of the opposition, he never missed a single chance to oppose the Government where it was necessary, but numerous are the examples where he supported it. It was in his rule that India conducted five underground nuclear tests in Pokhran; it was under his bold and strong leadership that India witnessed the historic victory of Kargil war. He was awarded with the highest civilian honour, Bharat Ratna. The country has had very few the like him since Independence. We are proud of him as our immortal leader, prominent statesman, fabled poet and 10th Prime Minister.” Maharaj ji added, “It was Atal’s dedication and commitment that BJP could reach the top chair. Construction of Ram Mandir was one of his aspirations, but he failed only because of his minority government. Now the Narendra Modi’s is not a helpless government – he should have constructed the temple by now in order to fulfil his political guru’s dream. His lack of concern for the temple calls into question his devotion to his predecessor, late Shri Atal Bihari Bajpai.” Talking about the politics on Prabhu Hanuman ji, he said, “Everyone who claims that Hanuman ji belongs to their caste or creed is right but to classify him is a false idea. The sun may reflect off the water in thousands of buckets but any of them that considers the sun to be beaming down on its water only is under delusion. Bukkal Nawab is right to say that Hanuman ji is a Muslim. Yes, he is - because he is the owner, the keeper of all. Every citizen of India, no matter which caste or creed they may come from, is descended from Ram. Both Hindu and Muslim of India must be proud of their powerful ancestor who ruled the whole world for eleven thousand years. As for Babar, he is no relation to us. He was not an Indian nor was he any representative of Islam. He was a cruel raider who looted us and therefore we must discard all those things that bear his name. An Indian should feel shame at having respect for him.”

Tuesday 25 December 2018

श्री महंत बड़े सरकार स्वामी परमहंस दास जी महाराज

आज महात्यागियों की आचार्य पीठ तपस्वीदास जी छावनी रामघाट अयोध्या के श्री महंत बड़े सरकार स्वामी परमहंस दास जी महाराज ने बहराइच में अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर सर्व प्रिय पूर्व प्रधान मंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई की ९४ वीं जयंती वैदिक विधि से षोडसोपचार पूजन करके मनाई । उन्होंने अपने शिष्यों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे सभी देवो के देव महादेव हैं श्री अटल जी का स्थान उसी तरह विश्व के महापुरुषों में माना जाता है । उन्होंने राजनीतिक धरातल पर वह आदर्श स्थापित किया जो प्रभु श्री राम जी मानवता में मर्यादा को स्थापित करके किया था । यह श्री अटल जी का त्याग और पुरुषार्थ था जिसके कारण बीजेपी प्रधान मंत्री की कुर्सी तक पहुंची और आज श्री नरेंद्र मोदी जी पार्टी के पूरी बहुमत से चुने गए दूसरे प्रधान मंत्री हैं । श्री अटल जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा की थी और कहा था कि मंदिर निर्माण ही मंदिर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उनकी अल्पमत की सरकार होने की वजह से वे इस कार्य को पूरा नहीं कर सके । आज राम जी की कृपा से बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है जिसके प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं जो स्वयं स्वीकार करते हैं कि उनके राजनीतिक गुरु श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी थे । अब यदि आचार संहिता से पहले मंदिर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होता है तो यह अटल जी के प्रतिज्ञा का अपमान होगा और एक शिष्य द्वारा अपने गुरु की अवज्ञा होगी । उन्होंने महाप्रभु हनुमान जी पर हो रही राजनीति पर कहा कि जो कोई भी हनुमान जी को अपना मान रहा है वह किसी तरह की गलती नहीं कर रहा है किन्तु यदि कोई उन्हें एक सीमा में बांधने की कोशिश करता है तो यह उसकी भूल है । वे सभी वर्ग व् सभी संप्रदाय के देव हैं, वे दलितों, सवर्णों, हिन्दू, मुस्लमान सबका पालन करते हैं और उनके ह्रदय में सबके प्रति समान प्यार है । उन्होंने बुक्कल नवाब के वक्तब्य को उचित बताते हुए कहा कि वे एक ऐसे मुसलमान हैं जिन्होंने हनुमान जी को सही अर्थों में पहिचाना । पानी से भरे हुए हजार घड़े हैं और सभी में सूर्य का प्रतिबिम्ब है । अब यदि कोई घड़ा कहे कि सूर्य तो केवल मेरा है यह उसकी अज्ञानता नहीं तो और क्या है । इसी तरह हनुमान जी तो सभी के हैं, राम जी तो सभी के हैं । हिन्दुस्तान में यदि यह सत्य सभी वर्ग व् संप्रदाय के लोग स्वीकार कर लें तो समस्या समाप्त । उनका मानना है कि बाबर एक आक्रांता था न कि इस्लाम धर्म का कोई प्रतिनिधि इसलिए उसके द्वारा निर्मित किसी भी चीज का विरोध दोनों हिन्दू और मुस्लिम समाज को करना चाहिए और अपने पूर्वज के जन्म स्थली का निर्माण बड़े गर्व से दोनों ही समाज को करना चाहिए । बाबर भारत का नहीं था हम में से किसी का रिश्ता उससे नहीं है । भारत में रहने वाले सभी धर्म के लोग भारतीय हैं इसलिए सबका रिश्ता राम जी से है । अतः सभी लोगों को राम जी पर गर्व करना चाहिए कि वे सम्पूर्ण संसार के राजा थे । राम मंदिर के मामले में उन्होंने आत्मदाह की घोषणा की थी जिसकी वजह से प्रसाशन ने उन्हें जेल भेज दिया था । वहां से मुक्त होने के पश्चात् वे अपने सभी शिष्यों से मिलने आये हैं । वे यहाँ से ऊंच गांव, मिर्जापुर, नेवादा आदि विभिन्न जगहों का भ्रमण करेंगे । उनका कहना है कि राम मंदिर पर उनका आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक मंदिर बन नहीं जाता ।

Monday 24 December 2018

Friday 21 December 2018

My Book


My book "Thirsty Wings” is available at the following book shops:

1. Gupta Books
    Opp – Congress Bhawan
    Steelganj, Bahraich

     Mobile Phone: 8318394985 

2. Kalakunj Internationale
    37, Hazaratganj – Lucknow

     Mobile Phone: 9452274811 

3. A H Wheeler & Company
    Lucknow Junction – 3 

4. Sanjay Pustak Mandir
    Raja ki Mandi – Agra

    Mobile Phone: 9897199897
   
5. New Vidhyarathi Book Depot
    Shop No. 4, GL Complex
    Opp: Bhagwan Talkies – Agra

    Mobile Phone: 9319072245

Tuesday 4 December 2018

Aditee

Today I have signed a Publishing and Copyright Agreement with Highbrow Scribes Publications for a new book of a collected short stories under the title 'Snippets of Life Music'. It will soon be available for you to enjoy a good read. Today my granddaughter is given the name Aditee before Mahaprabhu Hanumanji as witness and as her guide and guardian.

Thursday 22 November 2018

ढोल, गंवार, सूद, पशु, नारी...


रामचरित मानस विश्व का निष्पक्ष, निर्मल, सम्पूर्ण व् मानव कल्याणकारी ग्रन्थ है । पूर्वाग्रह से ग्रस्त कुछ लोगों को इस पवित्र महाकाब्य की एक चौपाई पर आपत्ति है : ढोल, गंवार, सूद, पशु, नारी, सकल ताड़ना के अधिकारी । इस चौपाई में दण्ड की मात्रा ढोल का उदहारण देकर बताई गयी है । हमारी परंपरा के अनुसार ढोल को हाथ से बजाकर संगीत निकाला जाता है न कि डंडे से । अर्थात हाथ से जितनी चोट ढोल पर की जाती है उतनी चोट देकर उन्मत्त गंवार, सूद, पशु या नारी को अनुशासित करने के लिए किया जाना अनिवार्य है । हमारी भाषा में अशिक्षित को गंवार कहा जाता है । सूद का तात्पर्य उस व्यक्ति से होता है जिसमें ईश्वर का भय नहीं होता है परिणामस्वरूप वह अनियंत्रित होता है या सामाजिक मर्यादाओं का उलंघन करता है । ध्यान रहे यहाँ सूद शब्द से किसी विशेष जाति व् वर्ग से कोई सम्बन्ध नहीं है । हिंदी में स्त्री को महिला, औरत, भामिनी, तरुणी, वनिता, नारी आदि अनेक शब्दों से सम्बोधित किया जाता है परन्तु इसमें प्रत्येक शब्द स्त्री के एक विशिष्ट स्वरुप की अभिव्यक्ति करते हैं । नारी प्रायः उस युवती को कहा जाता है जो कामुकता में विवेकहीन हो जाती है । अतः यहाँ नारी से सम्पूर्ण महिला वर्ग को सम्बोधित नहीं किया गया है । कुल मिलाकर यदि कहा जाय तो मानवता के संस्थापक महाराज तुलसीदास जी ने इस चौपाई के माध्यम से समाज के किसी अनुशासनहीन व्यक्ति को अनुशासित करने के लिए एक मात्र विकल्प को सुझाया है ।

Tuesday 20 November 2018

Real Culprits Wallow in Luxury Chambers


One more of my short stories ‘Real Culprits Wallow in Luxury Chambers’ has been published in the Criterion. Read it by clicking on to this link:
http://www.the-criterion.com/V9/n5/Ramesh.pdf
The story represents the society in which corruption and lawlessness are allowed to go unchecked. It reveals how a man full of himself causes problem not only for others but also for himself. And the moral to the story is that prejudice floats on the surface of deep ignorance, so a normal life is possible to have by staying away from it or by expanding the area of generosity and love.

Thursday 15 November 2018

PM Modi Lived up to his Promise

Ramesh Tiwari
15 November 2013 at 08:44 · 
India is a family wherein Hindu, Muslim, Sikh and Christian are the sons of the same parents. As for their differences, they are not different from those that brothers normally have. Now a reckless head of the family makes the entire family destitute; and a responsible & circumspect, prosperous. So if you want the all-round development of the country like jerk-proof roads and highways connecting all our villages, towns and cities, speed in transportation with more railway and airways networks, work for all, happy and fear-free religious communities enjoying freedom and equal opportunities, terror-free society, promotion of home businesses, a smiling and corruption-free India, and if you want to challenge China, to tame Pakistan, to be pioneer in space race and technology, to have the institutions of higher and technical education welcoming the children of all classes, to get your military modernized and stronger – make Narendra Modi the Prime Minister of India as it is only he who will prove to be the best and ablest head of the family.
I wrote this status on 15/11/2013. Now judge whether PM Modi has attempted to live up to his promise.

Monday 12 November 2018

स्वामी परमहंस जी महाराज


तपस्वी दास छावनी, अयोध्या के महन्त स्वामी परमहंस जी महाराज आज सुबह बहराइच आये हुए थे । अपने निवास पर उन्हें जल पान कराने का शौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ । पूज्य श्री महाराज जी ने घोषणा कर रखा है कि यदि ६ दिसंबर से पूर्ब् राम मंदिर का निर्माण नहीं निश्चित होता है तो वे आत्मदाह कर लेंगे | आज अपने शिष्यों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर पंथ या संप्रदाय आस्था की एक निश्चित सीमा में बंधा होता है वहीँ राम की कोई सीमा नहीं । राम चरित मानस मानव मात्र के पारिवारिक, सामाजिक व् राजनीतिक मूल्यों की उदहारण सहित व्याख्या है इसलिए राम किसी संप्रदाय के नहीं बल्कि वे मानव धर्म के प्रतिनिधि हैं । वे किसी पंथ का हिस्सा नहीं हैं बल्कि सारे पंथ या संप्रदाय उनके अंग हैं । राम का सम्बन्ध किसी विशेष मान्यता वाले लोगों से ही नहीं वरन प्रत्येक व्यक्ति से है । वे भारत के ही नहीं बल्कि विश्व की जनसँख्या के एक बड़े हिस्से के आराध्य हैं । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जिन्हें सभी संप्रदाय व् वर्ग के लोग प्रिय थे उन्होंने भी राम राम कहते प्राण त्याग किया था और 'रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीता राम' उनके जीवन का मन्त्र था । अतः राम का स्थान स्वयं संबिधान से भी ऊपर है । अयोध्या में राम मंदिर देश की गरिमा व् स्वाभिमान का विषय है । आज राम मंदिर के लिए आवाज उठाते हुए देश व्यापी आंदोलन की आवश्यकता है । http://epaper.livehindustan.com/epaper/UP/Bharaich/2018-11-13/56/Page-6.html#

Wednesday 7 November 2018

Setu from Pittsburgh USA Published my Poem


Tuesday 6 November 2018

Deepawali is not a Festival

Ram represents the axis of the whole human law and Dewali represents life and knowledge. Ramayan is not the story of a superman but a collection of codes explained with examples. Deepawali is not a festival but a divine revelation. Sanatana is precisely not a religion but Human Dharm that has lent imperatives to every religion that cannot have its identity unless it is border by a particular system of belief. Ram and Deepawali are not the parts of a religion but all religions are the parts of them and therefore they have relationship with every human being. Those who evade showing respect to them do not know the origin of humanity. Haapy Deewali, everyone!

A Few Distrustful People


There are a very few distrustful people who say that PM Modi squandered money on Statue of Unity. There are certain others who associate it with the park built by former Chief Minister Mayawati. I want to tell them that Unity Sculpture is worth putting by the side of countries historical monuments that attract tourism and are source of foreign exchange. Besides, the Prime Minister built it with the clear intention of spreading the message of national unity and its sovereignty and not of appealing to the emotion of a particular community. He built it not by cutting back on any development and welfare projects; and what is more, the money spent on it cannot be called expenditure but an investment. Finally, nobody could help himself to any commission.

The political correctness of Jawahar and Mahatma has ever since bringing the country hardship, trouble and bad luck. Right-on Congress led by them made the very foundation of the independent nation shaky. If it were not for politically incorrect Sardar Patel, there would be no India, no Sonia, no Rahul, nor even Congress. Will the people of Kashmir accept Rahul as their leader? It is the foolishly liberal majority that lets him do politics here.

Monday 5 November 2018

Being Honoured For my Literary Works

I'm profoundly grateful to our most perceptive Branch Manager Sri Sanjai Kumar Savant Sir, to Sri Ranjul Gautam Sir, to our good brother Sri Bajrang Mishra and to all my dear dear congenial colleagues from the office for honouring me with a precious shawl for my literary works on the holy occasion of Dhanteras, which took me by a very pleasant surprise. I had never imagined that I’d be given such praise by our insightful Branch manager, along with our effusive co-workers.

Saturday 3 November 2018

अयोध्या में राम मंदिर



विदेशी यहाँ आए और यहाँ के लोगों पर अपना धर्म थोप गये यह भारतीयता की कायरता थी | यहाँ के धर्म स्थलों को अपने धार्मिक इमारतों में बदल गये यह भारतीयता की कायरता थी | यहाँ के लोगों को गुलाम बनाया और जाते जाते उन्हीं में से बहुतों को उनकी माला जपने की मानसिकता दे गये यह भारतीयता की कायरता थी | आज भारत में, वह भी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार लाचार है - इससे बड़ी कायरता संसार में कहीं नहीं है |

प्रधान मंत्री इंदिरा जी एक देश भक्त सनातन महिला थीं | वे देवरहा बाबा की शिष्या भी थी | एक बार वे बाबा से मिलने प्रयाग गयी हुई थी | वहाँ पहले से भक्तों की एक विशाल भीड़ थी | इंदिरा जी जब देवरहा बाबा का आशीर्वाद लेने पहुची तब उस भीड़ ने संत से आग्रह किया कि वे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इंदिरा जी से कह दें | जब पूज्य श्री गुरुदेव ने प्रधान मंत्री जी से कहा कि ये भक्त राम मंदिर चाहते हैं तब उन्होने उत्तर दिया कि ये सभी पूरे हृदय से नहीं चाहते - जिस दिन ये लोग पूरे मनोयोग से माँग करेंगे उसी दिन मंदिर बन जाएगा | तपस्वी दास छावनी के हमारे स्वर्गीय गुरुदेव श्री श्री बलुइया बाबा राम मंदिर के नाम पर बहुत चिढ़ते थे | उनका भी कहना था कि लोगों को राम मंदिर नहीं चाहिए | यदि लोगों को वास्तव में राम मंदिर के प्रति लालसा होती तो न कोई न्यायालय न कोई सरकार और न ही कोई राजनीति उसे बनने रोक सकती | मेरी समझ में आता है कि भारतीय जनता ने इसी तरह अपने राजा का मुँह ताका होगा और देश गुलाम हुआ होगा |

आजाद भारत की राजनीति धर्मनिरपेक्षता की नीव पर निर्मित हुई और उस समय के प्रभावशाली नेता महात्मा गाँधी और जवाहर लाल नेहरू ने देश के बहुसंख्यक वर्ग की धार्मिक भावना को दबा कर कुंठित कर दिया । "कहीं धार्मिक बात मत कह देना नहीं तो दूसरा समुदाय बुरा मान जायेगा ।" यह कहते कहते हिन्दू आज भूल गया कि उसका भी कोई धर्म है । जबकि अन्य समुदायों को यह समझाने में वे हमेशा असफल रहे । लम्बी गुलामी के दौरान हिन्दू की धार्मिक व् सांस्कृतिक भावना पहले से ही दबी पड़ी थी स्वतंत्रता के बाद भी वह स्वतंत्र नहीं हो सका । इस विषय में उसकी अभिव्यक्ति में आज भी कायरता है । राम व् राम मंदिर के विषय में कुछ कहने से वह डरता है क्योंकि उसकी चित्तवृत्ति में भय भर गया है । यह भय राष्ट्र, राष्ट्रीय भावना व् स्वयं अस्तित्व के घातक है क्योंकि धर्म और संस्कृति समाज को स्वस्थ, नैतिक, बुद्धिमान बनाने के साथ उसे संगठित रखते हैं और इसीलिए कहा गया है जो धर्म की रक्षा करता है उसकी रक्षा धर्म करता है । दुनिया में हर संप्रदाय अपने धर्म और अपनी जीवन शैली के विषय में स्वतंत्र बोलता है हम आप क्यों घबराएं । हाँ, हमारी स्वतंत्रता इतनी भी नहीं है कि दूसरों के प्रति अपशब्द का प्रयोग करें |

Friday 2 November 2018

A Touching Elegy for Our Treasured Statesman Atal Ji

Please click onto this brown text to open the Bilingual Journal, Setu (published from Pittsburgh USA), and read my poem that laments the death (Thursday, 16 August 2018) of our most cherished statesman Shri Atal Bihari Bajpai. The poem uses simple language and describes his political eminence, correctness and beliefs.

Sri Atal Bihari Bajpai as the leader of the opposition never missed a single chance to oppose the Government where it was necessary, but numerous are the examples where he supported it. When he became the Prime Minister, he introduced many reforms in economy and infrastructural development, privatising some government owned corporations, encouraging foreign investments, research and development and also reducing unnecessary administrative loadings. He created an atmosphere of increased competitiveness; it was his skills and honest efforts that could afford extra funding to support the information technology sector and high-tech industries; it was he who introduced deregulation of trade, investments and corporate laws; it was he who did to increase foreign capital investment and to set in motion an economic expansion; it was in his rule that India conducted five underground nuclear tests in Pokhran; it was under his bold and strong leadership that India witnessed the historic victory of Kargil war. He was awarded with the highest civilian honour, Bharat Ratna. The country has had very few the like of him since Independence. We are proud of him as our immortal leader, prominent statesman, fabled poet and 10th Prime Minister.

Setu ....................... सेतु: Our Beloved Prime Minister Atal Bihari

Setu ....................... सेतु: Our Beloved Prime Minister Atal Bihari: Ramesh Chandra Tiwari The rare phenomenon of the Atal era came to an end on Thursday, 16 August 2018. Atal Bihari Bajpai has ever been d...

Tuesday 30 October 2018

The Highest Statue of Unity


It is to the credit of our founder leader Sardar Ballabh Bhai Patel that we have a united India today. He took over many independent states within India like Hyderabad, Junagardh etc. If it were not for his efforts, there would be many Jammu and Kashmirs in the country. For all his valuable contributions, the secular rogues did not let him receive the recognition that he richly deserved. In fact, he was the most deserving Prime Ministerial candidate of the time and the people of India wanted him to be. When Sri Narendra Modi became the Prime Minister, he organised a Run for Unity in celebration of 139th Birth Anniversary of the angel of unity on 31st October 2014 and had soil and iron collected from all parts of India so that the highest Statue of Unity could be erected at the River Narmada in Gujarat in memory of the first and most venerated Home Minister, Sardar Ballabh Bhai Patel. Today the Prime Minister is going to make the world’s largest colossus public in commemoration of his 143rd Birth Anniversary.


There are a very few distrustful people who say that PM Modi squandered money on Statue of Unity. There are certain others who associate it with the park built by former Chief Minister Mayawati. I want to tell them that Unity Sculpture is worth putting by the side of countries historical monuments that attract tourism and are source of foreign exchange. Besides, the Prime Minister built it with the clear intention of spreading the message of national unity and its sovereignty and not of appealing to the emotion of a particular community. He built it not by cutting back on any development and welfare projects; and what is more, the money spent on it cannot be called expenditure but an investment. Finally, nobody could help himself to any commission.

Friday 19 October 2018

रामलीला मैदान - बहराइच


आज दशहरा देखने रामलीला मैदान - बहराइच गये थे | वहाँ हमारे अनुज राम जी शुक्ल ने मेरी तस्वीर ली थी | यही जीवन के कुछ क्षण हैं जब हम थोड़ा लीक से हट कर स्वतंत्र भाव से आनंदित होते हैं | वाकई एक उत्साहित भीड़ के साथ अपने में भी उत्साह जागृत होता है और रोजमर्रा जिंदगी की नीरस्ता से मुक्ति मिलती है | जै सीता मैया ! जै प्रभु श्रीराम !

Thursday 18 October 2018

Vijay Dashami




Bhagwan Parashuram was a Brahmin. He annihilated the Haihai Vansh dynesties. Brahmarishi Vishwamitra was born in a Kshatreey family but he was by no means a Kshatreeya because one’s caste was determined by one’s nature of work. Ram was not a Kshatreeya at the time he fired his arrowas at Ravana, who was partly a Kshatreeya and partly a Brahmin. Lord Krishna was not absolutely a Yadav. He destroyed the Yadu Vansh, the people of his own caste. To be true, it did not matter the people of which caste they killed: God became incarnate to liberate the common people from the despotic rules. 

O Bharat, whenever faith and values degenerate

And sin & evil rise, as a man I become incarnate.


I wish everyone a Happy Vijay Dashami !!!!

Tuesday 16 October 2018

Mata Mahagauri

Mahagauri Ma ki Jai !!!
Deva are submissive but discreet;
Greedy and selfish are manuja;
Danav are aggressive and cruel;
These are the basic parts of manav.
Being the opposite force against each other,
They do not let their rivals go unbridled.
But the three still reach to the extreme points
Of their attributes, disrupting all moral values
And causing lots of problems for devotees of Maa.
Here, Maa, riding on her lion, lands on the Himalayas
And it is just the stage the humanity is bound to go through.

Saturday 13 October 2018

Fascinating Insight into PM Narendra Modi’s Revolutionary Ideas


I wrote a few poems in honour of our Prime Minister during the general election of 2014. Recently, Vishwabharati has published them in my book ‘Trishna-Thirsty Wings’ which is a staggering collection of 44 poems that cover a range of subjects, like: politics, nationalism, faith, humanity and love. It is an interesting book, giving a fascinating insight into PM Narendra Modi’s clean and bright character and his revolutionary ideas of development. The poems in this book will stimulate you to think in more depth; amuse you and also make you feel your past moving into the present and the present into the future. It was officially launched on Thursday, Oct 11, 2018 by Dr Ram Vilas Vedanti, the president of Ram Janmabhoomi Trust, jointly with Basic Education State Minister Smt Anupama Jaiswal. Shri Vedanti ji asked me to write more books that could instill true patriotism into people and Smt Anupama ji appreciated the book. Amar Ujala featured the report today.  https://epaper.amarujala.com/2018/10/14/my/bh/02/hdimage.jpg

Friday 12 October 2018

Book Launch

My book Trishna-Thirsty Wings was officially launched on Thursday, Oct 11, 2018 by Dr Ram Vilas Vedanti, the president of Ram Janmabhoomi Trust, jointly with Basic Education State Minister Smt Anupama Jaiswal. Shri Vedanti ji asked me to write more books that could instill true patriotism into people and Smt Anupama ji appreciated the book. Hindustan and Rashtriya Sahara newspapers featured the report today.

रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा अँग्रेज़ी में रचित ‘तृष्णा- थ्रस्टी विंग्स’ पुस्तक का औपचारिक विमोचन


vkt izns”k dh csfld f”k{kk] cky fodkl ,oa iq’Vkgkj ea=h Jherh vuqiek tk;loky th ds fuokl ij ,d Hkkjh tu lewg ds le{k bykgkckn vf[ky Hkkjrh; v[kkM+k ifj’kn ds v/;{k Jh ujsanz fxjh egkjkt jke foykl osnkarh rFkk Lo;a ea=h egksn;k ds dj deyksa ls jes”k pUnz frokjh }kjk v¡xzsth esa jfpr ^r`’.kk&FkzLVh foaXl^ iqLrd dk vkSipkfjd foekspu fd;k x;kA tuin ds izR;sd O;fDr ds lq[k&nq[k esa “kkfey gksus okyh tulsoh usrk Jherh vuqiek th dks fgUnh ds lkFk v¡xzsth dk Hkh vPNk Kku gSa vkSj os lkfgR; izseh Hkh gSaA vUgksus iqLrd dh iz”kalk dh vkSj ys[kd jes”k pUnz frokjh dks “kqHkdkeuk,¡ HksV dhA Jh ujsanz fxjh egkjkt jke foykl osnkarh th us Hkh iqLrd dh ljkguk dh vkSj ys[kd dks tu ekul esa jk’Vªh; psruk lapkj djus gsrq mRd`’V lkfgR; fy[kus ds fy, vk”khokZn  iznku fd;kA
jes”k pUnz frokjh fuoklh xzke mejhngsyks] fodkl [kaM rstokiqj] tuin cgjkbp Hkkjrh; thou chek fuxe] cgjkbp esa dk;Z djrs gSaA ekuuh; tufiz; iz/kku ea=h Jh usjsUnz eksnh th esa mudh vVwV vkLFkk gSA mudk ekuuk gS fd orZeku jktuhfrd fLFkfr dks ns[krs gq, ;fn ns”k dk Hkfo’; fdlh usr`Ro esa lqjf{kr gS rks og dsoy Jh eksnh th ds dq”ky o jk’Vªoknh iz”kklu esaA 2014 ds vke pquko esa mUgksus Jh eksnh th ds usr`Ro esa chtsih dk izpkj fd;kA Qslcqd] CykWx] V~foVj] Iyl 272 lfgr mUgksus fofHkUu ehfM;k ij ys[k] dfork,¡] ,oa fopkj dbZ eghuksa rd fy[krs jgs rks yxHkx 500 i`’B dh lkexzh cu x;hA ifj.kker% mUgsa vgenkckn ls ,d *ueks di* iqjLdkj ds :i esa feykA fiNys eghus egkjk’Vª ds ,d izfl) izdk”kd fo”oHkkjrh us muds }kjk v¡xzsth esa jfpr ^r`’.kk&FkzLVh foaXl^ “kkh’kZd iqLrd dk izdk”ku fd;kA bl iqLrd esa 44 dfork,¡ gSa ftuesa izFke 18 iz/kku ea=h eksnh th ds LoPN O;fDrRo] muds jk’Vªisze] mudh drZO;fu’Bk] vkSj jk’Vª fuekZ.k ds izfr mudh egkRokdka{kk ij izdk”k Mkyrh gSaA bu dforkvksa dks mUgksus o’kZ 2013&2014 ds nkSjku fy[kk FkkA “ks’k dfork,¡ ekuork] vkLFkk] vuqjkx tSls fofHkUu fo’k;ksa ij vkd’kZd fp= izLrqr djrh gSaA

jes”k frokjh us v¡xzsth esa vc rd 20 dgkfu;k¡] 10 fuca/k] 25 y?kqdFkk,¡ o cgqr lkjh fgUnh o v¡xzsth Hkk’kk esa dfork,¡ fy[kh gS tks caxyksj] eqacbZ] fnYyh] jk;iqj o U;w;kdZ fLFkr tkuh&ekuh if=dkvksa esa izdkf”kr gqbZ gSaA mudh dgkuh laxzg iqLrd ^fLuisV~l vkWQ ykbQ E;wftd^ “kh?kz gh izdkf”kr gksdj ikBdksa dks miyC/k gksus okyh gSA fgUnh dkO; laxzg Hkh bl o’kZ ds vUr rd izdkf”kr gksxhA jes”k frokjh us viuh dgkfu;ksa dks eq[; :i ls nk”kZfud vkSj euksoSKkfud i`’BHkwfe ij fy[kk gSA mudh dgkfu;ksa ds ik= O;fDrxr {ks= ls mBdj lkoZHkkSfed pfj= dk izfrfuf/kRo djrs gSa vkSj ;g fl} djrs gSa fd ,d fo”ks’k pfj= okys O;fDr dk thou fdl fn”kk dks tkrk gS vkSj mldh vafre fu;fr D;k gksrh gSA blds vfrfjDr mUgksusa viuh dgkfu;ksa ds ek/;e ls ekuo thou ds dqN jgL;e;h iUuksa dks Hkh [kksyus dh dksf”k”k dh gSA jktuhfrd fo’k; ij muds ys[k vkSj dforkvksa us orZeku jktuhfrd rU= dh ckjhd ls ckjhd dfe;ksa dks fudkydj lkeus j[kk gS rFkk mlesa lq/kkj ds lq>ko Hkh fn, gSaA ;|fi fd mudk lkfgR; ;FkkFkZ fo’k; oLrq ds lkFk xaHkhj fopkjksa dks ysdj pyrk gS fQj Hkh fofHkUu Hkkoksa dks m}sfyr djus esa deh ugha djrk vkSj ikBdksa dh #fp dk izR;sd Lrj ij /;ku j[krk gSA fo”ks’k ckr ;g gS fd pkgs dksbZ dfork gks] fuca/k gks ;k dksbZ dgkuh gks og vius fo’k; ls lacaf/kr gj lEHko tkudkjh ikBd ds lkeus ykrh gSA

iqLrd foekspu ds volj ij loZJh ftrsUnz izrki flag thrw] t; izdk”k “kekZ] /kuUt; tk;loky] v”kksd th tk;loky] v”kksd xqIrk] gsek fuxe] nsosUnz xqIr] jke lqUnj pkS/kjh lfgr “kgj ds vU; izfrf’Br yksx mifLFkr FksA
                
                                                          jes”k pUnz frokjh
                                                 xzke mejh ngyks] iks0 [kSjk cktkj
                                                           ftyk cgjkbpA


Monday 8 October 2018

Sahara India Featured My Book ‘Trishna- Thirsty Wings


I owe a great deal to our dear good brother Sri Satish Srivastava (the Bureau Chief Sahara India, Bahraich), who recognized the beauty, dignity and relevance of my book ‘Trishna- Thirsty Wings’ and wrote a very suitable and pertinent report on it that featured in Sahara India today. I participated in the campaign to persuade people to vote for BJP in the 2014 elections by writing through social media. All that I had written became a large volume of articles, poems, comments etc. It later won me a NaMo Tea Cup, as an award. I have started to write postings, poems and articles on my Blog, Facebook, Twitter etc once again this year too in the effort to ensure that Sri Narendra Modi continue as the Prime Minister of India and the country be saved from impostors. During the general election of 2014, I wrote a few poems in his honour. Recently, Vishwabharati has published them in my book which is a staggering collection of 44 poems that cover a range of subjects, like: politics, nationalism, faith, humanity and love. It is an interesting book, giving a fascinating insight into PM Narendra Modi’s clean and bright character and his revolutionary ideas of development and singing some emotive love and devotional songs. The poems in this book will stimulate you to think in more depth; amuse you and also make you feel your past moving into the present and the present into the future.

Monday 1 October 2018

Gandhi Jayanti!

Let us use all those things that our people and country produce, retain our money and do not let it flow away to some foreign country; then, at the same time, let us learn to manufacture goods that could compete against international markets in terms of product quality, reliability and variety and also in terms of price, that is to say, the best wares at the lowest price. I think this would be the best tribute to the Deshi Mission of Bapu, who spun cotton on a charakha with a view to encouraging the production of goods indigenous to the country. On 150th Birth Anniversary of our legendary father, I pay homage to him for his massive contribution to the nation-building movements. Happy Gandhi Jayanti!

Sunday 30 September 2018

Relations

Click on to this link:
http://www.the-criterion.com/V9/n4/Ramesh.pdf
It will take you directly to the Journal's website where you can read the story.

Thursday 20 September 2018

हिन्दी पखवाड़ा

आज हिन्दी पखवाड़ा में शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार सावंत की अध्यक्षता में भारतीय जीवन बीमा निगम - बहराइच ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया | सम्मेलन का संचालन मैने ही किया | हास्य-व्यंग्य के प्रख्यात कवि श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने बीमा परिवार के लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए हिन्दी भाषा की महत्ता पर ज्ञान वर्धक कविताएँ सुनाईं | उन्होने अपनी कविताओं के माध्यम से कहा कि हम अपनी ही भाषा संकृति में सूबिधा पूर्वक जीवन जी सकते है | उन्होने अँग्रेजियत की जमकर खिल्ली उड़ाई | अपनी सामाजिक व राजनीतिक कविताओं के लिए लोकप्रिय कवि, अमर उजाला के प्रमुख श्री अतुल कुमार अवस्थी जी ने कविताओं के माध्यम से कहा कि देश की राजनीतिक स्थित बेहद विगड़ चुकी है | देश बन्दे मातरम कहना चाहता है, कश्मीरी काश्मीर को भारत का हिस्सा मानते हैं, लोग हिन्दी बोलना लिखना चाहते हैं, लोग देश को प्रेम करते हैं लेकिन जो भी विरोधी आवाज़ें उठ रही हैं वह राजनीति के द्वारा पैदा की गयी समस्या है | किसान डिग्री कालेज के विद्वान प्रवक्ता श्री अजय त्रिपाठी जी ने हिन्दी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा जनपद हिन्दी उपयोग के प्रमुख क्षेत्र में आता है अतः इसके विकास का दायित्व भी हमारा है | हमें आज संकल्प लेने की आवश्यकता है कि अगले वर्ष जब हम हिन्दी दिवस मनाएँ तब हमें इस बात की पूरी संतुष्टि हो कि हमने हिन्दी विकास में अपना भरपूर योगदान किया है | हम अपने ग्राहक को हिन्दी में समझ सकते व संतुष्ट कर सकते हैं और व्यवसाय में सफलता पा सकते हैं | सभा को श्री बजरंग कुमार मिश्र व श्री रन्जुल गौतम ने भी संबोधित किया | अन्त में शाखा प्रबन्धक महोदय ने मुख्य अतिथियो को शाल भेट कर सम्मानित किया | गुरुवार, 20 सितम्बर 2018

Sunday 16 September 2018

Happy Birthday to Our Well-Liked Prime Minister!

I wish a Happy Birthday to the Prime Minister, who has endeared himself to his fellow countrymen, has a lot of real love for the whole country and lives not for living a life but for the sake of the nation! I would like to present him with a nice little poem which I wrote on Tuesday, 16 September 2014, the day before his birthday and which is the 14th poem of my book ‘Trishna – Thirsty Wings’ recently published by Vishwabharati.


Thursday 13 September 2018

Trishna: Collection of Poems

Vishwabharati, one of the foremost publishing houses, has sent me the copies of my book Trishna (Thirsty Wings). Now they are available from me and also from the publisher. It costs Rs 249 and can be purchased by placing an order either with the publisher email: thematicspublications@gmail.com 
or 
or with me email: rameshctiwari600@gmail.com  
You will get them from Flipkart very shortly. 

                                                                                     

Tuesday 11 September 2018

Hartalika Teej


Shiv represents the supreme mind that pervades the universe and handles the great energy (Maa Duga and Maa Kali) to make the cosmos work. The sculpture of Shiv represents the universe as the shape of the universe and Shiv sculpture are alike. Bhole Nath is a sensible mahadev, so kind, affectionate and fair. Those who worship Him with clean hearts, having implicit faith in Him lead fearless life, achieve what they want to, or in a word enjoy the world. Today is Hartalika Teej, the pious day when Mata Parvati established a sand sculpture of Shiva in a forest and started to worship him without food and water. After years of hard austerity she was married to Lord Shiva. Today single women fast and do what Mata Parvati had done in order to get a good husband and married women for long and happy life for their husbands. The worshipers fast, give up sleep, live as an ascetic, offer bilv patr and white flowers to Shiva and bathe him with panchamrit on this holy day. I wish everyone a very Happy Hartalika Teej!

Sunday 9 September 2018

सवर्ण

कांग्रेस के लोग दस दस पंद्रह पंद्रह वर्षों तक प्रधान मंत्री की कुर्सी पर बैठे रहते हैं पता नहीं कौन सा घी खा कर आते हैं कि थकते नहीं | बीजेपी का प्रधान मंत्री तो केवल चार साढ़े चार वर्षों में ही थक कर चूर हो जाता है | सामान्यतः पार्टियाँ यह सोचती हैं कि सवर्णो की संख्या बहुत कम है उपर से वे वोट डालने भी कम ही जाते हैं अतः उसकी ओर ध्यान देना बहुत ज़रूरी नहीं है | हाँ, उसके खिलाफ कुछ करके चुनाव ज़रूर जीता जा सकता है क्योंकि एक बड़ी संख्या में दलित व पिछड़ा वर्ग उससे घृणा करता है | खैर, इन्हें यह पता नहीं है कि सवर्ण वोट तो उतना नहीं डालने जाता है लेकिन एक बड़ी संख्या में वोटरों को मोड़ देता है | कांग्रेस ने इसी के दम पर निर्वाध राज किया और जब जब यह वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ गया वही कांग्रेस ज़मीन पर आ गयी | बहन मायावती जी इसी के दम पर मुख्य मंत्री बनी थीं | बाद में जब उन्होने इस वर्ग को धोखा दिया वे राजनीति से गायब हो गयीं | इसी वर्ग ने विश्वनाथ प्रताप सिंह को प्रधान मंत्री बनाया और जब उन्होने इस वर्ग का पैर काटा तो उनका नाम लेने वाला कोई नहीं रह गया | 2014 में इसी वर्ग के भक्तों ने माहौल बनाया तो मोदी जी राजनीति के धरातल पर हीरो बनकर उभरे | उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि यदि गिलहरी पहाड़ की तरह अपने पीठ पर जंगल नहीं उगा सकती तो पहाड़ भी उसमें से एक अखरोट नहीं तोड़ सकता | घृणा की राजनीति से घृणित और कोई राजनीति नहीं | बड़े बड़े शब्दों में तारीफ अक्सर व्यंग्य होता है | एससी/एसटी अत्याचार क़ानून को कुछ इतना बढ़ा चढ़ा दिया गया कि अब वह व्योहारिक ही नहीं रह गया | जब लोग बिना अपराध षड्यंत्र से जेल जाएँगे तो किसी को पता है इस समाज का क्या होगा ? मेरा मतलब यह नहीं है कि बीजेपी केवल सवर्णों का पक्ष ले सभी देश के नागरिक हैं अतः सबका साथ सबका विकास की राह पर पूरी ईमानदारी से चले और वे दलित वे पिछड़े जो अभी भी वंचित जीवन जी रहे हैं उन्हें हर तरह का सहयोग देकर मूल धारा में लावे | ईर्ष्या किसी सुदामा को संपत्ति देने में नहीं होती ईर्ष्या तो तब होती है जब किसी धनवान के महल उसे सुदामा कहकर बनवाए जाते हैं |     

Saturday 8 September 2018

कांग्रेस देश के बर्वादी की जड़ है

शायद ही कोई ऐसा देश रहा हो जो ब्रिटिश कालोनी नहीं था | एक समय आया जब एक के बाद दूसरे आज़ाद होने लगे | जो भी देश आज़ाद हुआ उसकी प्राथमिकता नागरिकों की शिक्षा थी | इस तरह शिक्षित नागरिक अपने देश को सशक्त व विकसित करने में लग गये | परन्तु जब हिन्दुस्तान आज़ाद हुआ तो यहाँ एक परिवार ने सदैव सत्ता में बने रहने को प्राथमिकता दी और देश के नागरिकों को इसलिए अशिक्षित बनाए रखा ताकि वे उसकी सस्ती और समाज बाँटने की राजनीति के जाल से बाहर न निकल सकें | परिणाम यह हुआ कि आज अशिक्षा की वजह से देश जनसंख्या के भार से दब चुका है : वेरोज़गारी, अव्यवस्था, सामाजिक घृणा, तुष्टिकरण की राजनीति, भुखमरी, बीमारी - अब इन सबका कोई इलाज़ नहीं है | ईश्वर ही इस देश को चला सकता है, मनुष्य के वश से सब कुछ निकल चुका है |

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार क़ानून सही अर्थों में राष्ट्रीय अत्याचार क़ानून है क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होने वाला है बल्कि आराजकता, हिंसा, उत्पीड़न देश में जंगल के आग की तरह फैल जाने की पूरी संभावना है | इस तरह के जितने क़ानून हैं वे सभी कांग्रेस माता के या तो पुत्र हैं या तो उसके पौत्र हैं | बीजेपी को तो इन सब ने मजबूर किया | फिर भी बीजेपी को हमने इसलिए चुना था कि वह देश को ऐसी समाज विरोधी चीज़ों से मुक्त करे और स्वस्थ प्रशासन स्थापित करे | सारा क़ानून यदि वोट है तो देश का भविष्य भयानक आराजकता है | मात्र सौ रुपये की बोतल और एक हँसता, मुस्कराता परिवार नष्ट | यदि यही स्थिति रही तो देश के पास प्रजातंत्र के अतिरिक्त किसी दूसरी व्यवस्था के अन्वेषण के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नहीं बचेगा |

प्रधान मंत्री मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया और अपने उद्देश्य मे सफल भी रहे लेकिन इस बार एससी\एसटी क़ानून के मामले पर कांग्रेस व वामपंथियों ने बीजेपी को ऐसी पटकनी दी है कि उसकी स्थिति साँप और छछून्दर जैसी हो गयी है - न उगला जाय न निगला जाय | मुझे तो इस क़ानून को क़ानून कहना भी उचित नहीं लगता क्योंकि यह तो क़ानून का विलोम है | यहाँ पर तो यह लगता है हिन्दू एक ऐसा समाज है जो कभी एक नहीं हो सकता और यह देश पर अधिक दिनों तक राज नहीं कर सकता है | हिन्दू के तीन मुख्य भाग हैं : दलित, पिछड़ा और सवर्ण | स्वतंत्रता का असली लाभ केवल कुछ तथाकथित दलित कहे जाने वाले लोगों को मिला क्योंकि वे पहले से ही राजनीतिक, सामाजिक और बौधिक रूप से संपन्न थे | इसी तरह कुछ बचा-कुचा लाभ कुछ तथाकथित पिछड़ों को मिला | वास्तविक दलित अब भी दलित हैं, वास्तविक पिछड़े अब भी पिछड़े हैं | सवर्णों का तो सब कुछ चला गया फिर भी यह वह वर्ग है जो १५ अगस्त और २६ जनवरी को सबसे अधिक उत्साह से मानता है और प्यार से बन्दे मातरम कहता है | अब देखो, लाभ नही अपने देश में अपनी सुरक्षा के लिए इसके पास एक किला था जिसका नाम बीजेपी है अब उसने भी कह दिया कि तुम्हारा घर भारतीय समाज में नहीं है बल्कि जेल में है | हिन्दू को एक करने आए थे उन्होने हिन्दू को इस तरह बाँटा कि इतिहास में कभी किसी ने इतनी गहरी खाई नहीं खोदी थी | दलित सवर्णों के प्रति घृणा का साहित्य बहुत पहले से लिख रहा है | कांग्रेस ने तहे दिल से इसको प्रोत्साहित किया - ऐसे साहित्य को पाठ्यक्रम में शामिल किया, ऐसे साहित्यकारों को पुरस्कृत किया और इस तरह न जाने क्या क्या किया | फिर भी हिंदू धर्म एक ऐसा जोड़ था जो इन तीनों वर्गों को अभी तक जोड़े रहने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा था | अब क़ानून पर क़ानून ने उस पर भी पानी फेर दिया है | जल्दी ही दक्षिण में एक पुस्तक प्रकाशित हुई है जिसके मुख्य पृष्ठ पर दर्शाया गया है कि बाबा साहेब ने भगवान राम और लक्षण को पेड़ से बाँध दिया और वे उन पर कोडे वर्षा रहे हैं | दुख है इस तरह हिन्दू एकता हो रही है | वह दिन दूर नहीं है जब ये हिन्दू तब तक लड़ते रहेंगे जब तक पाकिस्तान इस पर कब्जा करके शासन करने लगेगा | उसके बाद ये सभी शान्त हो जाएँगे और खून में व्याप्त गुलामी के आनन्द में पुनः मस्त हो जाएँगे |

कुछ लोग कहते हैं कि हिन्दू एकता के लिए एससी / एसटी पर और कठोर क़ानून लाने की आवश्यकता थी | मुझे ऐसे दार्शनिकों पर हँसी आती है | बीजेपी कोई फोरम नहीं है जहाँ सारे हिंदू आकर गले मिलेंगे | यदि हिंदू को सच में एक करना है तो सबसे पहले आरक्षण सहित ऐसे सभी अधिनियम समाप्त करने होंगे क्योंकि ये सभी कांग्रेस के घातक हथियार हैं जिससे वह समाज को हमेशा से बाँटती रही है | अब बात आई दलित उत्थान व उसकी सुरक्षा की : हिंदू समाज के प्रत्येक ग़रीब (चाहे जिस जाति का हो) को शिक्षित कर दो फिर उसे सरकारी नौकरियों में वरीयता दे दो दलित उत्थान अपने आप हो जाएगा | जहाँ तक उनकी सुरक्षा का सवाल है |देश का क़ानून हर नागरिक को सुरक्षित व उसके अधिकारों की रक्षा के लिए है जब वह किसी को सुरक्षित नहीं कर पा रहा है तो क्या क़ानून में क़ानून बना कर किसी को सुरक्षित किया जा सकता है ? बाबा साहब के बनाए क़ानूनों का लाभ दलित के चार प्रतिशत लोगों को ही मिल पाया है और कांग्रेस बाद में बीएसपी ने उन्हें अपने प्रचारक के रूप में हथिया लिया है | वे अब किसी दूसरी ओर नहीं जा सकते वरन उनके मुख से निकले विष हिंदू समाज के टुकड़े टुकड़े करते रहेंगे | यदि और कुछ अधिक नहीं कर सकते हो तो कम से कम ऐसे क्रीमीलियर को सामान्य के साथ कर दो और उन्हीं के समाज के बाकी लोगों को आगे आने का मौका दे दो इससे भी हिंदू समाज जुड़ सकता है |

जो लोग टीवी देखकर इस विश्वास में हैं कि हिन्दुस्तान एक शक्तिशाली अर्थव्यवस्था व सैन्य शक्ति है वे भ्रम में हैं या से करने लग जाएँ | इसकी वजह सॉफ है कि एशिया के ये विकसित देश बोझ लादकर चलने वालों में से नहीं हैं | इनके प्रत्येक नागरिक समान अधिकार और समान योगदान की परम्परा में जीते हैं | इसके विपरीत हिन्दुस्तान| हाँ, यूपीए की तुलना में अब ज़रूर सुदृढ़ हुए हैं किन्तु इतना भी नहीं कि हम अपनी तुलना चीन, जापान, कोरि की जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा देश के सिर पर एक भार की तरह है जिसे ढोना देश की मजबूरी है, जिसे खैरात देना देश की मजबूरी है क्योंकि प्रजातंत्र जो है | कहते हैं चीन भी हमसे मात खाएगा |अरे भाई, एक पहलवान स्वतंत्र है और दूसरा सौ किलो का वजन बाँध कर लड़ा रहा है कौन जीतेगा ? फिर दूसरी तरफ जिस खेत में चूहे लग गये हों उसमें अनाज ही होना है | वह खैराती वजन और ये भ्रष्टाचारी चूहे ये इतने शक्तिशाली हैं कि आप अपना मुँह भी नहीं खोल सकते |