तुझसे दूर नहीं रह सकता, मुझे अकेले डर लगता है । पास मुझे अपने बैठा ले, सदा साथ में अपने ले ले ! मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको भूख लगी है, भोजन दाता मात्र तू ही है । अपने हाथों मुझे खिला दे, मन पुलकित तन सुंदर कर दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको नींद लगी है, अन्य कहीं सुख शांति नहीं है । लोरी गाकर मुझे सुला दे, प्रातः होते पुनः जगा दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! मैया मुझको प्यार चाहिए, तेरा मृदुल दुलार चाहिए । मुझको प्यारी थपकी दे दे, कोमल कर से सिर सहला दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले ! तेरा निर्मल क्रोध चाहिए, फिर स्नेहिल गोद चाहिए । मैया मुझको गले लगा ले, मन में मेरे भक्ति जगा दे । मैया मेरा हाथ पकड़ ले !