महर्षि वाल्मीकि जयंती

अखिल भारतीय साहित्य परिषद - बहराइच के तत्वावधान में शरद पूर्णिमा व् महर्षि वाल्मीकि जयंती राम जानकी मंदिर, हमजापुर में मनाई गई । उपस्थित भक्तों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा आरती की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके अतिरिक्त मध्य रात्रि की मधुर चांदनी से अमृत प्राप्त खीर प्रसाद का वितरण किया गया । डा. उमाशंकर वीरेंद्र ने अपने भजनों से हर हृदय में भक्ति रस वर्षा की । इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय मंत्री गुलाब चन्द्र जायसवाल व् जिला महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी द्वारा रामायण के रचयिता ऋषिश्रेष्ठ के जीवन पर आधारित एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । विक्रम जायसवाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का प्रारंभ आयुष जायसवाल द्वारा वाणी वंदना व् भजन के साथ हुआ । तत्पश्चात कवियों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की । गुलाब जायसवाल ने राम भक्ति पर लिखे गए छंदों का पाठ किया।:"राम ने वनवासी वानर भालू को गले लगाया है, कोल भील केवट सबमें भाई सा प्रेम जगाया है ।" राकेश रस्तोगी विवेकी जी ने एक मधुर भजन गया : "तुम मेरे जीवन के धन हो और प्राणाधार हो, एक तू दाता दयालु सबके पालनहार हो ।" कवि आशुतोष श्रीवास्तव ने राधा कृष्ण चरित्र पर रचनाएँ प्रस्तुत कीं । उन्होंने कहा : "राधा श्याम श्याम ही राधा यह अनबूझ पहेली क्या, तू कहती है श्याम तिहारी श्याम कहे मेरी राधा ।" विमलेश विमल ने भावपूर्ण पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए पढ़ा : "प्यार जब भी चढ़ा बेला की बेल पर, सायं सीढ़ी की जैसी बनी जिंदगी ।" रमेश चन्द्र तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा "भगवान वाल्मीकि संसार के प्रथम कवि माने गये हैं अतएव वे काब्य के जनक हैं । वे ही उस राम कथा के प्रथम रचनाकार हैं जो हमारी आस्था की केंद्र बिंदु है वे सनातन धर्म के वह स्तम्भ हैं जिस पर हमारा धर्म सदियों सदियों से अनेकों विदेशी आक्रांता आक्रमण से सुरक्षित रहा है ।" डा. अशोक गुलशन ने गज़ल सुनाई : "देखना मुश्किल नहीं है आँख खुलनी चाहिये, बात है दिल में अगर तो बात कहनी चाहिये। रोग कोई हो गया तो रोग का उपचार हो, ज़िन्दगी में हर किसी की साँस चलनी चाहिये।।"

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत