Posts

Showing posts from December 5, 2021

PM Modi Paid Tribute to CDS General Rawat

Image
  PM Modi paid tribute to CDS General Rawat, his wife and the brave soldiers, who lost their lives in the helicopter crash at Coonoor in Tamil Nadu. I with all of the countrymen stand in silent tribute to the brave sons of India, who burdened themselves with our worries with a view to making us carefree. Just think of those daughters who have lost both of their parents; think of those daughters whose tears have dried up behind their eyes out of immeasurable grief; think of those daughters who cling to the photos of their fathers.

Condolence to the Family of our CDS General Bipin Rawat

Image
  I convey my heartfelt condolences to the family of our CDS General Bipin Rawat and Mrs Rawat and to the families of 11 brave AF personnel, who perished in a Chopper crash at Coonoor city, Tamil Nadu. We have lost a very devoted and competent commander and can never forget his vital contribution to our country becoming a strong military power. The whole country is shocked by the tragedy. Wednesday, 08 December 2021

हिन्दू एकता दिवस

हिन्दू एकता दिवस की पूर्व-संध्या में तपस्वी दास छावनी के जगतगुरू परमहन्साचार्य महाराज ने आज बहराइच में अपने शिष्य रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर एक जनसभा की अध्यक्षता की । उन्होने भारत माता को पुष्प अर्पित करके जीवन भर देश के प्रति निष्ठावान रहने, उसके लिए संपूर्ण समर्पित होने तथा उसकी सेवा में सदैव रत रहने का संकल्प लिया । इस अवसर पर उन्होने श्रद्धालुओं को भी संकल्प दिलाया कि वे भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित होने तक निरंतर संघर्षरत रहेंगे । सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा जब देश का विभाजन हुआ तब पाकिस्तान के तत्कालीन नेताओं ने अपने देश को इस्लामिक देश के रूप में स्थापित कर लिया था । दुर्भाग्य से भारत का नेतृत्व ऐसे हाथों में था जिन्होने भारतीय बहुसंख्यक की भावनाओं की अनदेखी की और देश हिन्दू राष्ट्र होने से वंचित रह गया । कांग्रेस के 65 वर्षों में वही हुआ जो अंग्रेज कर रहे थे । पाठशालाओं का उन्मूलन होता गया परिणाम यह हुआ अपनी संस्कृति की अज्ञानता की वजह से हिन्दुओं का भारी संख्या में धर्मान्तरण तो हुआ ही साथ में जातीय घृणा से उनकी एकता भी छिन्न-भिन्न होती गयी । दुनिया के सभी देश अपन

हिन्दू मन्दिर तथा धार्मिक स्थल

Image
  हिन्दू मन्दिरों तथा धार्मिक स्थलों को विदेशी आक्रांताओं ने लूटा, तोड़ा और वहाँ मस्जिदें बनायी । अँग्रेज़ी हुकूमत ने तो लोगों की आस्था को भटकाने की भरपूर कोशिश की । इस तरह ग्यारह सौ वर्षों तक उन पर अत्याचार होता रहा । जब देश आज़ाद हुआ तब तो उनका पुनरूद्धार होना चाहिए था, किन्तु तब भी वे पैंसठ वर्षों तक उपेक्षित रहे । उदाहरण के लिए काशी के विश्वनाथ बाबा के दर्शन सकरी गलियों से ही हो सकते थे । किसी ने इसे सोचा ? केदार बाबा की घाटी तो पिकनिक स्थल के रूप में इस्तेमाल हो रही थी । राम मंदिर की तो बात जग जाहिर है । राम सेतु को तो नष्ट कर देने का इरादा बन गया था । अंडमान के सेलुलर जेल को आधे से अधिक नष्ट कर दिया गया यदि अटल जी धरने पर न बैठ गये होते तो सोनिया उसका नामोनीसान मिटा देना चाह रही थी ताकि लोग अँग्रेज़ों की बर्बरता याद न कर सकें । अब भारतीय ईस्ट इंडिया कम्पनी तथा मुगल शासन के प्रतिनिधि पार्टियों की बदनीयती के कितने प्रमाण चाहिए लोगों को ? आज मोदी सरकार चुन चुन कर हमारी विरासत को संवार रही हैं । अब मोदी जी की देश के प्रति निष्ठा के और कितने प्रमाण चाहिए ?