Posts

Showing posts from September 17, 2023

Ganesh Chaturthi

A ten-day festival is held, commemorating the birth of the god of prosperity and wisdom, Ganesha. It begins on the fourth day of the bright fortnight of Bhadrapada (generally in mid-August or September). The Ganesha idols are installed in pandals, homes and temples; festivities include singing or playing religious songs, dancing to drum beats and lighting up fireworks; and celebrations go through four main rituals: Pranapratishhtha, Shhodashopachara, Uttarpuja, and Ganpati Visarjan. Lord Ganesh is the god of money and prosperity. Those who worship him never suffer a setback and live a happy life. May Lord Ganesh shower us with health, wealth and happiness! Happy Ganesh Chaturthi, everyone!

जन पालक, उत्तम संचालक सक्षम सपूत मोदी महान

जब-जब सनातन पर संकट आता है तब-तब कोई महापुरुष पैदा होता है और उसे उबार लेता है। 508 ईसा पूर्व आदि गुरु शंकराचार्य ने तथा मुग़ल काल में महाराज तुलसीदास ने सनातन की बुझती लौ को पुनः प्रकाशित किया था। आज एक बार फिर धर्मनिरपेक्षता के वेश में अधर्म व्यापक रूप में फ़ैल चुका है। प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्म हो न हो इसे समाप्त करने के लिए ही हुआ है। समर्थ, कीर्तिवान एवं व्यापक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य सहित पूर्वनिर्धारित विशाल लक्ष्य प्राप्त करने में सफलता प्रदान करे !  पैदा बहुत हुए भारत में वीर, प्रतापी, महाबली, मिटटी से पौधे उगे बहुत त्यागी, बलिदानी, घोर तपी । सब विधि सक्षम पूत एक जब भारत भू पर जन्म लिया, दस बारह पीढ़ी बीत गयी तब जाकर अपना जला दिया । भारत हुआ अखण्ड खण्ड हर दुश्मन का अभिमान हुआ, तीन लोक के राजा के मंदिर का तब निर्माण हुआ । व्यापर बढ़ा, निर्यात बढ़ा, निर्माण बढ़ा, सम्मान बढ़ा, भारत पड़ोसियों के सम्मुख अटल महा चट्टान बना । उत्तर हिम से मृदुल एक देश-प्रेम सरिता निकली, दक्षिण तक बहते-बहते वह हि...