भारतीय राजनीति - नई दिशा
विपक्ष बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी कहकर बदनाम कर रही थी । यह योजना इन इन जातियों के लिए है, यह योजना केवल मुस्लिम के लिए है - ऐसा कौन करता है और ऐसा करके एक दूसरे वर्ग को कौन लड़ाता रहा है ? मोदी सरकार की आवास योजना, शौचालय योजना, ठेला/रेहडी वालों को दस हज़ार ऋण योजना, मुफ़्त अनाज योजना आयुष्मान योजना आदि ग़रीबों के लिए है किसी विशेष जाति व संप्रदाय के लोगों के लिए नहीं । कहना नहीं चाहिए इनका सबसे अधिक लाभ अल्पसंखकों ने उठाया और जिसकी वजह से आज अल्पसंख्यक समुदाय अंदर-अंदर मोदी सरकार से खुश है और हिंदू समुदाय से घुल-मिल रहा है । आज उसकी प्रतिक्रिया में काफ़ी कमी आई है । राम मंदिर बनने या काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण से उसे कोई परहेज नहीं क्योंकि वह अब मानने लगा है कि आख़िरकार ये सब उनके भी पूर्वजों की विरासत है और इससे उनका भी रोज़गार बढ़ने वाला है । कुल मिलकर मोदी सरकार सबके लिए है, सबके विकास के लिए है और भारतीयों को भारतीयों से जोड़ने के लिए है । आज दोनों हिंदू व मुस्लिम या अगड़ी व पिछड़ी जानने लगे हैं कि उन्हें आपस में कौन लड़ा रहा था, उनमें जहर कौन घोल रहा था । प्रधानमंत्री मोदी ...