मैया मेरा हाथ पकड़ ले !


तुझसे दूर नहीं रह सकता,
मुझे अकेले डर लगता है ।
पास मुझे अपने बैठा ले,
सदा साथ में अपने ले ले !
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको भूख लगी है,
भोजन दाता मात्र तू ही है ।
अपने हाथों मुझे खिला दे,
मन पुलकित तन सुंदर कर दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको नींद लगी है,
अन्य कहीं सुख शांति नहीं है ।
लोरी गाकर मुझे सुला दे,
प्रातः होते पुनः जगा दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

मैया मुझको प्यार चाहिए,
तेरा मृदुल दुलार चाहिए ।
मुझको प्यारी थपकी दे दे,
कोमल कर से सिर सहला दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !

तेरा निर्मल क्रोध चाहिए,
फिर स्नेहिल गोद चाहिए ।
मैया मुझको गले लगा ले,
मन में मेरे भक्ति जगा दे ।
मैया मेरा हाथ पकड़ ले !


Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत