Posts

Showing posts from July 26, 2020

भारत विजय गीत गायेगा

जनसँख्या बृद्धि से जनता जिस भी दिन चिन्तित होगी, राष्ट्र चेतना स्वार्थ साधना पर जिस दिन विजयी होगी, जिस दिन हम खैरात विरोधी वोट डालने जाएंगे, जिस दिन हम अपने ही ऊपर निर्भरता ले आएंगे, चिल्लायेगा चीन पाक का पाप उतर जायेगा, झुक जाएगी दुनिया भारत विजय गीत गायेगा ।

राम जी क्षत्रीय नहीं थे

परशुराम जी ब्रह्मण थे , राम जी क्षत्रीय थे , हनुमान जी बनवासी थे और कृष्ण जी यादव थे ऐसा कहने वाले , समझने वाले और अपने जाति वाले भगवान पर ही निष्ठा रखने वाले दम्भी अल्पग्य बतावें कि नारायण किस जाति के हैं , महादेव किस जाति के हैं , जगत जननी माइ किस जाति की है । राजनीति कुछ भी करो किन्तु विभिन्न रूपों में हमारे प्रभु की मर्यादा सीमित मत करो । राम जी क्षत्रीय नहीं थे वे एक क्षत्रीय के महल में प्रगट हुए थे , कृष्ण जी यादव नहीं थे वे एक यादव परिवार में प्रगट हुए थे , परशुराम जी एक ऋषि के घर में प्रगट हुए थे । ये सभी ईश्वर के वे स्वरूप थे जिन्होने आतंकियों , अत्याचारियों को नष्ट किया था किसी जाति विशेष को नहीं । कोई बता सकता है हनुमान जी जंगल में रहने वाले लोगों के एक घर में कैसे पैदा हुए थे ? इस पर जातिगत राजनीति अपने धर्म के साथ धोखा है फिर धर्मो रक्षति रक्षितः नहीं हो सकेगा । मंगलवार , 28 जुलाई 2020   हमें लगता है कि हमारे देश जैसा सच्चा , नैतिक , नीतिवान , आदर्श , भोला भाला और कोई देश नहीं है , हम दुनिया के सबसे धर्मपरायण लोग हैं । अब जरा निष्पक्ष होकर सोचो हमारे यह

The Principal

Image
One day I visited the Principal of Mahila Mahavidyalaya, Bahraich. She was very busy in her office, so she asked me to take only a few minutes to tell her what was my concern. I gave her a copy of Snippets of Life Music. ‘Madam, you have been a professor of English,’ I said. ‘I’d like to take this opportunity of asking you to read this book. I’ll come back next week to know if it appealed to you and you think it is useful for your students.’ ‘Okay,’ she replied. When I went to see her again next time, she greeted me very cordially and went all praises for me. ‘Your book is a good read, well worth reading,’ she said with a gentle smile. ‘It impressed me with its deep thoughts expressed in elegant simplicity. It is entertaining is one thing, but since it suggests lots of good ideas in well-structured sentences, it is useful for a variety of purposes.’ She paused for a moment and then pressed the bell. A boy came in. ‘Go and tell the librarian to come to me here,’ she said to him.