Posts

Showing posts from June 10, 2018

दलित साहित्य

मैं न तो आरक्षण का विरोधी हूँ और न बाबा साहब के विचारों का – मैं दलित साहित्य में लगातार भरती जा रही घृणा का विरोधी हूँ जिसकी वजह न तो बाबा साहब हैं और न ही उनके द्वारा बनाई गयी आरक्षण नीति | दलित साहित्य में घृणा और उसकी प्रतिक्रिया में सामान्य वर्ग की उनके प्रति घृणा का कारण यदि कोई है तो वह कांग्रेस की पार्टी-नीति है जिसने अब तक पुनरावृति के माध्यम केवल 4 प्रतिशत लोगों तक ही आरक्षण का लाभ पहुचने दिया है | यही 4 प्रतिशत लोग अपने को आराम की स्थिति में रखने के उद्देश्य से अपने भाइयो में सामान्य वर्ग के प्रति घृणा का भाव भरने लगे ताकि वे अपने अधिकार को सोच न सके और यह आवाज़ न उठाएँ की उन्हें शिक्षित किया जाय और जिनको एक बार आरक्षण मिल चुका है उन्हें पुनः उससे वंचित करके दूसरों को मौका दिया जाय | यही चार प्रतिशत आरक्षित धीरे-धीरे कांग्रेस के प्रचारक बन गये और पूरा हिन्दू समाज दो भागों में बँट गया | बाद में इसका लाभ उठा कर एक क्षेत्रीय दलित पार्टी भी अस्तित्व में आ गई | इसने भी बाबा साहब की पूरे दलित समाज को उपर उठाने के उद्देश्य को स्पष्ट नहीं किया बल्कि और भयानक घृणा की राजनीति करने लग

Breastfeed

Image
Mother Yashoda breastfed Krishna for 5 years and gave the baby butter of Surabhi Cow to eat, and as a result, his body grew to be as solid as a rock and his love for his mother deeper. Today mothers bottle-feed their babies. These children as they grow up enjoy a bottle of cold drink then they take to hit the bottle and end up being on a drip from a glucose bottle.