वर्तमान पत्रकारिता दशा एवं दिशा
दिनांक 5 जून रविवार को माननीय श्री बंशीधर बौध (समाज कल्याण राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश) की अध्यक्षता में नगर पालिका भवन – बहराइच में "वर्तमान पत्रकारिता दशा एवं दिशा" विषय एक जनपदीय सम्मेलन आयोजित हुआ | श्री जगदीश केशरवानी जी के कुशल संचालन में गोष्ठी प्रारम्भ हुई | उन्होने वर्तमान पत्रकारिता व्यवसाय की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए बीजेपी के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष श्री चन्द्र भान सिंह संचित को अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया | श्री संचित जी ने राजतंत्र के चार स्तंभों में पत्रकारिता के महत्व व उसकी राह में कठिनाइयों की चर्चा की | बीएसपी के श्री अजीत सिंह जी ने कहा कि यदि पत्रकारिता अपनी भूमिका का निर्वहन न करे तो सारा तंत्र दिशा हीन हो सकता है | कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर सिंह जी ने अपने उद्वोधन में कहा कि जैसे एक नेता की भूमिका होती है कि वह देश को नेतृत्व प्रदान करे ठीक वही कार्य एक पत्रकार की होती है वह एक ऐसा स्तंभ है कि किसी पार्टी को सत्ता तक पहुचा सकता है और यदि चाहे तो उसे गिरा भी सकता है | सभा को श्री रमेश चन्द्र तिवारी ने भी ...