भारतीय राजनीति - नई दिशा



विपक्ष बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी कहकर बदनाम कर रही थी । यह योजना इन इन जातियों के लिए है, यह योजना केवल मुस्लिम के लिए है - ऐसा कौन करता है और ऐसा करके एक दूसरे वर्ग को कौन लड़ाता रहा है ? मोदी सरकार की आवास योजना, शौचालय योजना, ठेला/रेहडी वालों को दस हज़ार ऋण योजना, मुफ़्त अनाज योजना आयुष्मान योजना आदि ग़रीबों के लिए है किसी विशेष जाति व संप्रदाय के लोगों के लिए नहीं । कहना नहीं चाहिए इनका सबसे अधिक लाभ अल्पसंखकों ने उठाया और जिसकी वजह से आज अल्पसंख्यक समुदाय अंदर-अंदर मोदी सरकार से खुश है और हिंदू समुदाय से घुल-मिल रहा है । आज उसकी प्रतिक्रिया में काफ़ी कमी आई है । राम मंदिर बनने या काशी विश्वनाथ के पुनर्निर्माण से उसे कोई परहेज नहीं क्योंकि वह अब मानने लगा है कि आख़िरकार ये सब उनके भी पूर्वजों की विरासत है और इससे उनका भी रोज़गार बढ़ने वाला है । कुल मिलकर मोदी सरकार सबके लिए है, सबके विकास के लिए है और भारतीयों को भारतीयों से जोड़ने के लिए है । आज दोनों हिंदू व मुस्लिम या अगड़ी व पिछड़ी जानने लगे हैं कि उन्हें आपस में कौन लड़ा रहा था, उनमें जहर कौन घोल रहा था ।

प्रधानमंत्री मोदी अपनी कूटनीति के लिए शदियो-शदियो विश्व विख्यात रहेंगे । उन्होने अपनी दीर्घ-प्रभावी नीतियों से भारतीय राजनीति को ही नहीं अपितु समाज को भी नई दिशा दी है । उनकी ख़ासियत यह है कि वे जो कहते हैं उसे वे करते हैं : 2013 में उन्होंने जो वादे किए थे देश की जनता उस पर विश्वास नहीं कर रही थी क्योंकि उसके पूर्व उसने किसी सरकार को न इतना बड़ा वादा करते सुना था और न ही उसे पूरा होते देखा था । कुछ लोग तो उन्हें फेंकू कहते थे । आज उनके मुँह पर ताला लगा हुआ है, उनकी आज सबसे बड़ी परेशानी है कि उनके पास मोदी सरकार की बुराई करने के लिए कुछ बचा ही नहीं है । वे अल्प संख्यक जिन्हें मोदी जी से इतनी घृणा थी कि उनकी सोच मोदी जी के प्रति घातक थी । आज उनकी भी ज़ुबान बन्द है, आज उन्हें भी लगता है कि वे मोदी सरकार में जिस तरह से आराम महसूस कर रहे हैं वैसा उन्हें पहले कभी नहीं मिला था और उन्हें अब अहसास होने लगा है कि दुनिया मे भारतीय ही उनके सगे भाई-बहन हैं और वे भ्रम वश अपने ही भाई-बहानो को घृणा कर रहे थे । यह नये भारत का उदय नहीं तो और क्या है ? विस्तृत विषय वस्तु के लिए The Rise of NaMo and New India पढ़ें : 



Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत