परिजीवी
तकनीकी रूप से मानव सभ्यता उत्तरोत्तर तीव्रगति से विकसित हो रही है । अब इसके विपरीत चल पाना किसी के लिए संभव नहीं है जैसे लहरों में पानी अपनी इच्छा से दिशा निश्चित नहीं कर सकता । कम्प्यूटर सभी बाबू, अधिकारी सहित बहुत सी नौकरियों को निगले जा रहा है । अब वे परिजीवी जो अब तक आरक्षण के माध्यम से सरकारी नौकरियों का आनंद लेते रहे थे उनके बुरे दिन आ रहे हैं । अब ये लोग किसी भी पार्टी को वोट क्यों न दें कोई उनके लिए सरकारी नौकरियां पैदा नहीं कर सकता । सरकार ने आरक्षण तो नहीं हटाया किन्तु प्रकृति धीरे धीरे उसे समाप्त कर रही है । बांग्लादेश ने तो अपने यहाँ आरक्षण समाप्त कर दिया है । अब भलाई इसमें है कि आरक्षित वर्ग कांग्रेस का पीछा छोड़ें और बीजेपी के पीछे लग लें नहीं तो रोजी धंधे से भी हाथ धो बैठेंगे क्योंकि बीजेपी कम से कम लोगों के लिए रोजगार तो पैदा करने में तत्परता दिखा रही है । कांग्रेस देश के सारे संशाधन ही पी कर बैठ जाएगी ।