I have a variety of exotic dishes of thoughts – all for you, good friends. Come on and enjoy interesting short stories, essays and poems (both in English and Hindi).
All India Radio broadcasted 100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat on April 30, 2023. The first episode of it began as a radio talk on Vijay Dashami Oct 03, 2014. PM Modi never tried to speak his mind but he has been inspiring, encouraging and sometimes making people feel happy by telling them Man-Ki-Baat based on real life experiences. He talks of the public concerns on social, cultural, and economic issues and also of challenging problems. He is an extraordinary communicator therefore able to have close rapport with the nationals. It is because of this he reaches every section of society, receives huge response from across the country and succeeds building relationship based on trust and understanding. His Man-Ki-Baat on the last Sunday every month has not only built a strong connection between him and the people of India but also endeared him to the largest populace. Besides, he receives millions of letters from across the nation every month and has telephonic conversations with t
गुरुवार, 29 अक्तूबर 2015 दिनांक 29-10-2015 को प्रातः 6.00 बजे आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज बहराइच आ गये तथा 30वाँ 'भक्ति योग वेदांत संत सम्मलेन’ हीरा सिंह लान, बहराइच में पूज्य साध्वी चैतन्य सिंधु के संचालन में प्रारंभ हो गया | सुबह 6=00 बजे से 7.30 तक योग साधना की शिक्षा तथा शाम 6.00 बजे से 9.00 तक संतो द्वारा भजन, कीर्तन तथा प्रवचन होता रहा | यह कार्यक्रम 01-11-2015 तक चला | पूज्य श्री महाराज जी ने कहा कि सत्संग में या अन्य कहीं भी शब्दार्थ की व्याख्या से विवाद पैदा होते हैं | अतः लोगों को चाहिए कि वे शब्दों के उद्देश्य पर ध्यान दें | ऐसा करने पर स्वस्थ सोच की उतपत्ति होती है और मिथ्या प्रपन्च से बचा जा सकता है | अकसर लोग प्रवचनों में कहे गये शब्दों पर तर्क करके धार्मिक लड़ाइयाँ कर लेते हैं जबकि यदि वे उसके अभप्राय पर ज़ोर दें तो एक दूसरे के आपसी विरोध के बजाय समाज सदभावना पूर्ण ढंग चल सकता है | सत्संग का उद्देश्य जीवन की प्राप्ति है न कि उसके नाम पर लड़ाई | उन्होने इस सन्दर्भ में एक कहानी सुनाई
युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ बन्धन गेस्ट हाउस (एसी हाल), डिगिहा तिराहा, गोंडा रोड - बहराइच में 27 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हुआ । महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी ज्योतिर्मयानन्द द्वारा पावन कथा सायं 4.00 से 7.00 बजे तक प्रतिदिन कही गयी और यह क्रम 03 मई तक चलकर एक भव्य भंडारे के साथ संपन्न हुआ । सुबह 10 बजे पूज्य गुरुदेव स्वामी परमानन्द जी महाराज की एक पत्रकार वार्ता हुयी जो निम्नवत है : पूज्य गुरुदेव से सम्मानित पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि क्या साधु संतों का राजनीति में आना उचित है ? उन्होंने उत्तर दिया, 'हाँ क्यों नहीं - राजनीति तो ऐसा विषय है जिसमें समाज के हर वर्ग की सहभागिता आवश्यक है ।' उनसे फिर पूछा गया 'एक संत के रूप सक्रिय राजनीति करना क्या उचित है ?' इस पर उन्होंने सर हिलाते हुए कहा, 'बिलकुल नहीं क्योंकि राजनीति में आलोचना और आरोपों से नहीं बचा जा सकता है ।' विद्वान पत्रकारों ने विषय बदलते हुए उनसे प्रश्न किया कि भाजपा राम मंदिर निर्माण से क्यों बच रही है ? गुरुदेव ने स्पष्ट किया कि भाजपा का
Comments
Post a Comment