Posts

Showing posts from August 13, 2023

77 वां स्वतंत्रता दिवस

  स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खम्हरिया शुक्ल – बहराइच "स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खम्हरिया शुक्ल" में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। बड़ी संख्या में बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस महोत्सव में भाग लिया, प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूल प्रबंध समिति के सर्वशी शीतल प्रसाद अग्रवाल, मस्त राम, कृष्ण मोहन अग्रवाल, रमेश चन्द्र तिवारी, विजय यादव, सनत कुमार शुक्ल सहित विद्यालय के अध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति में अध्यक्ष श्री मोहन लाल गोयल ने झंडा रोहण किया। श्री हरिनाथ प्रसाद मिश्र (प्रधानाचार्य), श्री अनिल कुमार बाजपेयी (सहायक प्रधानाचार्य), तथा अध्यापक गण सर्वश्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार शुक्ल, श्रीमती मीना श्रीवास्तव के नियंत्रण में दो बच्चों ने राष्ट्र गान कराया। ‘भारत माता की जय’, ‘बन्दे मातरम’ तथा ‘परम पूज्य गुरुदेव की जय’ उद्घोष से वातावरण में राष्ट्र-प्रेम की लहर फ़ैल गयी। इसके पश्चात् सभी ने परमपूज्य गुरुदेव की आरती की। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, भाषण आदि प्रस्तुत किये। समिति की और से सभी बच्चों को स्कूल बैग एवं स

हर घर झंडा, हर घर तिरंगा 2023

Image
  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 15 अगस्त 2022 के 75 सप्ताहों पूर्व से सम्पूर्ण देश में देशवासी आजादी के 75वीं वर्षगाँठ को अमृत महोसव के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे थे । इसी बीच 31 जुलाई 2022 को उन्होंने जनता से अपने-अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की थी। आसमान से देश इंद्र धनुषी रंग में रंग गया था और लोगों में राष्ट्रीय भावना का अदभुद संचार हुआ था। उनके आवाहन पर इस वर्ष भी आज देश ने 'हर घर झंडा, हर घर तिरंगा' मनाया। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के तत्वावधान में रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर राष्ट्रवादी कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमें जनपद के प्रसिद्द कवि भाइयों ने ओजस्वी कवितायेँ पढ़ीं। सभाध्यक्ष श्री राधा कृष्ण पाठक ने भारत माता की आरती तथा माँ भारती की वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। “शुभ्र स्वच्छ आवरण, मोह का करो हरण, ब्रह्मा की सुता हो, ज्ञान गंगा में नहाती हो। हंस पे सवार कर स्फटिक हार, मातु तार झंकार वीणा वादिनी कहाती हो ।“अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के उपाध्यक्