77 वां स्वतंत्रता दिवस
स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खम्हरिया शुक्ल – बहराइच "स्वामी परमानंद शिक्षा निकेतन, खम्हरिया शुक्ल" में 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। बड़ी संख्या में बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस महोत्सव में भाग लिया, प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूल प्रबंध समिति के सर्वशी शीतल प्रसाद अग्रवाल, मस्त राम, कृष्ण मोहन अग्रवाल, रमेश चन्द्र तिवारी, विजय यादव, सनत कुमार शुक्ल सहित विद्यालय के अध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति में अध्यक्ष श्री मोहन लाल गोयल ने झंडा रोहण किया। श्री हरिनाथ प्रसाद मिश्र (प्रधानाचार्य), श्री अनिल कुमार बाजपेयी (सहायक प्रधानाचार्य), तथा अध्यापक गण सर्वश्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार शुक्ल, श्रीमती मीना श्रीवास्तव के नियंत्रण में दो बच्चों ने राष्ट्र गान कराया। ‘भारत माता की जय’, ‘बन्दे मातरम’ तथा ‘परम पूज्य गुरुदेव की जय’ उद्घोष से वातावरण में राष्ट्र-प्रेम की लहर फ़ैल गयी। इसके पश्चात् सभी ने परमपूज्य गुरुदेव की आरती की। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ, भाषण आदि प्रस्तुत किये। समिति की और से सभी बच्चों को स्कूल बैग एवं स...