स्वतंत्रता दिवस
‘स्वतंत्रता दिवस’ कविता
को मैने 6 अगस्त, 1988 को
लिखा था | उस वर्ष स्वतंत्रता की बयालिसवीं वर्षगाँठ थी |
कितने लोग चढ़े फाँसी पर
कितनों ने गोली खाई
कितने हुए शहीद मौत से
पूर्व मौत उनको आई ।
कितने कोड़े खा करके भी
तनिक आह तक न निकली
लदती गयीं लाश पर लाशें
राहें फिर भी न बदलीं ।
आज़ादी के हेतु उन्होने
कितना खून बहाया था
कितनी माँ बहनों ने माथे
का सिंदूर मिटाया था ।
ज़रा गौर से सोचो देखो
उसकी क्या कीमत भाई
प्राण भुनाया बदले में तब
जाकर थी वह मिल पाई ।
स्वतंत्रता की वर्षगाँठ शुभ
चलो मानवें मिलकर आज
देश प्रेम से उसको सीँचें
करें देश पर अपने नाज़ ।
Comments
Post a Comment