Monday 18 June 2018

धार्मिक भीड़

जब कोई समुदाय अकेले ही एक विशाल क्षेत्र में फैल कर भीड़ बन जाता है उसका सामाजिक और मानसिक विकास ठहर जाता है | एक समय सम्पूर्ण हिन्दुस्तान शुद्ध हिन्दू देश था | यहाँ के राजा जनता को निष्ठावान बनाने के उद्देश्य से उन्हें धार्मिक और नैतिक शिक्षा तो देते थे किन्तु उनमें राजनीतिक विकास नहीं होने दिया; परिणाम स्वरूप, सारा हिन्दू समाज भीड़ बन गया और देश मुगलों के हाथ गुलाम हो गया | आज हिन्दुस्तान में ही नहीं सारे संसार में मुस्लिम समुदाय अपनी धार्मिक कट्टरता से प्रभावित होकर जहाँ कहीं भी है अपने विस्तार के लिए प्रयत्नशील है जिसकी वजह से वह हर जगह एक भीड़ बन गया है | कश्मीर एक शुद्ध मुस्लिम क्षेत्र बन गया देखो वहाँ क्या होने लग गया | भीड़ कभी शासन नहीं करती बल्कि कुछ चतुर लोगों के काम आती है | ब्रिटिश ने अपनी संख्या से नहीं बल्कि अपनी चतुराई से सारे विश्व पर राज किया | जंगल में कुछ जानवरों के विशाल समूह होते हैं किन्तु वे कुछ चतुर जानवरों के भोजन होते हैं | इजरायल में यहूदियों की संख्या अधिक नहीं है फिर भी वे आस पास की भीड़ पर सदैव भारी पड़ते हैं | अमेरिका, फ्रांस, व ब्रिटन ऐसे देश हैं जो उच्च मेधा के लोगों को दुनिया भर में खोजते रहते हैं जिसकी वजह यह है कि ये सभी शक्तिशाली हैं | हिन्दुस्तान में यदि मुस्लिम में एकता अधिक है तो हिन्दू चतुर बहुत है | कांग्रेस सहित जितनी भी गठबंधन की पार्टियाँ हैं उनका इतिहास रहा है कि उन्हें भीड़ ने वोट किया है जिसकी वजह से वे जब भी सत्ता में आईं शिक्षा को नष्ट किया है | कुछ ऐसे भी देश हैं जिनका और कोई धर्म नहीं सिर्फ़ राष्ट्रीयता व अविष्कार ही धर्म है – ऐसे भी देश संपन्न व शक्तिशाली हैं | इसलिए यदि एक होना है तो धर्म जाति के नाम पर नहीं बल्कि राष्ट्रीयता के नाम पर होना चाहिए |

No comments:

Post a Comment