उन्नाव और कठुआ
Brutality towards any sort of woman whether she is Hindu, Muslim or from any caste and community must be treated as a shocking and abhorrent crime and the person of any position committing atrocity against woman should be strictly tried and severely punished and by no means be harboured. However, it’s also necessary to be careful about those swindlers and vindictive lots who have the business of setting innocent people up.
हम आज मीडिया के आभारी हैं कि उसने उन्नाव और कठुआ के घृणित कृत्य को प्रकाश में लाकर उसकी जोरदार वकालत की है | जिसकी वजह से यह शायद दुर्लभ मामला होगा कि जब किसी सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा अपने ही विधायकों को कठोरतम सज़ा दी जाएगी | प्रधान मंत्री मोदी ने आज स्पष्ट कर दिया है कि अपराधी किसी भी कीमत पर बक्से नहीं जाएँगे और उनका यह बयान समाज के सबसे संवेदनशील मामले पर राजनीति करने वालों को करारा जवाब ही नहीं अपितु उनके लिए सबक सिद्ध होगा | इस मामले पर उन्हें बोलने का क्या हक है जिनके शासन काल में क़ानून व्यवस्था जैसी कोई चीज़ ही नहीं हुआ करती थी, बच्चियों का स्कूल जाना ही सुरक्षित नहीं हुआ करता था, अपने कार्यक्राताओं को छुट्टा छोड़ने का जिनका इतिहास रहा है, जिन्होने अपने लोगों के कुकृत्य को जनता तक पहुचाने के लिए मीडिया के मुँह पर ताला लगा रखा था | आज मीडिया स्वतंत्र रूप से सत्तारूढ़ दल के खिलाफ खुलकर बोल तो रही है |
न हिन्दू ख़तरे में है न मुसलमान
न हिन्दुस्तान मिटेगा न ही पाकिस्तान
न धरती कहीं जाएगी रहेगा आसमान
इन्सान के अहं से खाक होगा बस इन्सान |
Comments
Post a Comment