जीवन सरिता


जीवन सरिताशीर्षक गीत मैने 19 मार्च 1988 को लिखा था | संसार में प्राणियों का जीवन सरिता की तरह शतत कैसे प्रवाहित रहता है उसका वर्णन करते हुए यह गीत बहुत ही मधुर है |



सरिता में सरिता का संगम
कई एक मिलती रहतीं |
एक प्रबल धारा बनकर
सब एक साथ बहती रहतीं |
जीवन धारा इसी तरह यदि
तो मैं भी क्यों न बहूँ !
आ जा मेरे पास एक में मिलकर क्यों न चलूं !

खेत, बाग, वन सिंचित करती
कुछ दूरी तक बहती है |
आगे चलकर सागर में
अस्तित्व शून्य भी करती है |
विलय अंत जीवन का होता
क्यों एकाकी विलय करूँ !
आ जा मिलकर साथ-साथ में अपना अंत करूँ !

नहीं, नहीं सागर में नदियाँ
लुप्त नहीं होती हैं,
बादल बनकर पुनः वे अपना
पूर्व रूप ले लेतीं हैं |
पुनर्जनम जीवन का होता
तो मैं ही क्यों जनमूँ !
आ जा मिलकर साथ-साथ में जग में फिर लौटूं !

-          रमेश चंद्र तिवारी

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत