मदारी

बचपन के दिनों में जब फसल तैयार हो जाय दोपहर के समय अचानक मेरे गाँव के कुत्ते भौकने लग जाएं,  साथ में डमरू की तेज आवाज आने लग जाय | हम लोग घर से भागते हुये डमरू की आवाज की ओर दौडें और देखें कि एक मदारी या तो बंदर या भालू या कई जमूरों के साथ किसी के घर के सामने मैदान में बांसुरी के साथ डमरू बजा रहा और जमूरा ड्रम पीट रहा है | हम लोग बड़े चाव से उनके खेल देखें | अंत में मदारी जमूरे से बोले | बोल जमूरे, गाँव के लोग कैसे हैं ? वह चादर के अंदर से जवाब दे, गरीब | तो जमूरे तेरी रोटी का क्या होगा ? वो बोले, लगता है हमारा तो बस उपर वाला ही बचा है | ऐसा सुनकर गाँव के बच्चे ताव में आ जाएं और खूब सारा अनाज लाकर उसकी चादर के उपर ढेर कर दें | मदारी यही खेल हर गाँव में घूम घूम कर करे और शाम तक काफी धन बना ले

Comments

  1. आज के राजनेता पर सटिक बैठता है,

    very nice ,good composing my ramesh tiwari ji

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत