श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाऐं !

 आनंदमय श्री कृष्ण जन्मोत्सव की सबको शुभकामनाऐं !

गोविन्द गोविन्द गोविन्द गोविन्द,

मन मेरा गाये रे गोविन्द गोविन्द !

प्राणों में गोविन्द, साँसों में गोविन्द,

मंगलमयी मूर्ति नयनों में गोविन्द,

संवेदना चेतना मेरी गोविन्द,

जीवन की ज्योतिर्मयी ज्योति गोविन्द ।

गोविन्द गोविन्द गोविन्द गोविन्द,

मन मेरा गाये रे गोविन्द गोविन्द !

तुझे खोजता क्यों फिरू मेरे गोविन्द ?

तन मन हमारा तुम्हारा है गोविन्द ।

पथ हूँ तुम्हारा पथिक मेरे गोविन्द,

ऱथ हूँ तुम्हारा रथी मेरे गोविन्द ।

गोविन्द गोविन्द गोविन्द गोविन्द,

मन मेरा गाये रे गोविन्द गोविन्द !

ध्वनि हूँ मधुर तेरे बंशी की गोविन्द,

जल थल गगन मध्य गूंजूँ मैं गोविन्द !

सेवक तुम्हारे महल में हूँ गोविन्द,

दरबार का तेरे चारण हूँ गोविन्द ।

गोविन्द गोविन्द गोविन्द गोविन्द,

मन मेरा गाये रे गोविन्द गोविन्द !

#अनुश्रीकविताएं से लिया गया भक्तिमय भजन

The prayer has been taken from my well-liked book Anushree - Kavitaen



Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत