राम के देश में राम मंदिर बनने में 500 वर्ष क्यों लगे यह हमारे आत्मचिंतन का विषय हैं । महाराणा प्रताप के बजाय हममें से बहुत लोगों ने उनके दुश्मन का साथ दिया । जब पृथ्वीराज चौहान को बंदी बना कर ले जाया जा रहा था तब हमारी भीड़ तमासा देख रही थी । शिवा जी को हमने ही धोखा दिया था । हमारी स्वार्थपरता हमारे स्वाभिमान पर सदैव प्रभावी रही है । मोदी और योगी राज में हमें निर्भय व् स्वाभिमान से जीने का अवसर प्राप्त हुआ है । हममें से कुछ लोगों को उनसे अत्यंत घृणा है । दुनिया में सबसे असुरक्षित व्यक्ति स्वार्थी होता है क्योंकि उसकी सहायता कोई नहीं करना चाहता । इसके विपरीत जो अपने धर्म में आस्था रखते हैं उनके मददगार करोड़ो होते हैं, धर्मो रक्षति रक्षितः । एक समाज विशेष का लेखक अपने पूर्वजों का इतिहास लिखता है वह पुस्तक रातों रात लाखों में विक जाती है क्योंकि उस समाज के लोगों में अपने पूर्वज के प्रति श्रद्धा है । मैं प्रधान मंत्री मोदी जी पर एक किताब लिखता हूँ और कहता हूँ कि यह किताब यह सिद्ध करती है कि उन्होंने आपके ही देश में आपको वास्तविक नागरिकता दी है तो यह उतनी नहीं पढ़ी जाती क्योंकि हमें अपनों की निंदा अच्छी लगती है । भाइयो, ‘द राइज आफ नमो एण्ड न्यू इंडिया’ आपके आध्यात्मिक गुरु स्वामी परमानन्द जी महाराज की वंदना करती हुयी आपके प्रधान मंत्री मोदी जी के राजनीतिक जीवन, उनकी नीतियों व् उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष पुस्तक है । इसमें मुख्य मंत्री योगी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र है, राम मंदिर निर्माण हेतु तपस्वी छावनी के परमहंसाचार्य के आत्मदाह और फिर जेल यात्रा जैसी बहुत सी घटनाओं को उल्लेखित करती है, कुछ महापुरुषों जैसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब अम्बेडकर, अटल बिहारी बाजपाई एवं एपीजे अब्दुल कलाम को याद करती है, सरसंघ चालाक मोहन भागवत का सन्देश देती है । पुस्तक आपकी बात करती, आपकी संपत्ति है - इसे पढ़ो, यह आपका भ्रम दूर कर देगी ।
राम के देश में राम मंदिर बनने में 500 वर्ष क्यों लगे यह हमारे आत्मचिंतन का विषय हैं । महाराणा प्रताप के बजाय हममें से बहुत लोगों ने उनके दुश्मन का साथ दिया । जब पृथ्वीराज चौहान को बंदी बना कर ले जाया जा रहा था तब हमारी भीड़ तमासा देख रही थी । शिवा जी को हमने ही धोखा दिया था । हमारी स्वार्थपरता हमारे स्वाभिमान पर सदैव प्रभावी रही है । मोदी और योगी राज में हमें निर्भय व् स्वाभिमान से जीने का अवसर प्राप्त हुआ है । हममें से कुछ लोगों को उनसे अत्यंत घृणा है । दुनिया में सबसे असुरक्षित व्यक्ति स्वार्थी होता है क्योंकि उसकी सहायता कोई नहीं करना चाहता । इसके विपरीत जो अपने धर्म में आस्था रखते हैं उनके मददगार करोड़ो होते हैं, धर्मो रक्षति रक्षितः । एक समाज विशेष का लेखक अपने पूर्वजों का इतिहास लिखता है वह पुस्तक रातों रात लाखों में विक जाती है क्योंकि उस समाज के लोगों में अपने पूर्वज के प्रति श्रद्धा है । मैं प्रधान मंत्री मोदी जी पर एक किताब लिखता हूँ और कहता हूँ कि यह किताब यह सिद्ध करती है कि उन्होंने आपके ही देश में आपको वास्तविक नागरिकता दी है तो यह उतनी नहीं पढ़ी जाती क्योंकि हमें अपनों की निंदा अच्छी लगती है । भाइयो, ‘द राइज आफ नमो एण्ड न्यू इंडिया’ आपके आध्यात्मिक गुरु स्वामी परमानन्द जी महाराज की वंदना करती हुयी आपके प्रधान मंत्री मोदी जी के राजनीतिक जीवन, उनकी नीतियों व् उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष पुस्तक है । इसमें मुख्य मंत्री योगी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र है, राम मंदिर निर्माण हेतु तपस्वी छावनी के परमहंसाचार्य के आत्मदाह और फिर जेल यात्रा जैसी बहुत सी घटनाओं को उल्लेखित करती है, कुछ महापुरुषों जैसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब अम्बेडकर, अटल बिहारी बाजपाई एवं एपीजे अब्दुल कलाम को याद करती है, सरसंघ चालाक मोहन भागवत का सन्देश देती है । पुस्तक आपकी बात करती, आपकी संपत्ति है - इसे पढ़ो, यह आपका भ्रम दूर कर देगी ।
Comments
Post a Comment