Friday 15 February 2019

Pulwama Terror Attack

The cowardice and devilish terror attack in Pulwama has sent shock waves through the whole country. Our heartfelt condolences go to the families of those innocent, brave and patriotic brothers who lost their lives. We pray that God give strength to the grief-stricken countrymen to bear up. They were too young to leave us; we will miss them very much and always mourn their passing. Rest in peace, dear, dear sons of the country! O God! Drop down peace and patience and do not let fiends wipe your state so mercilessly. O God! Give our countrymen mind and power to fight such inhumanity.

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान नहीं शहीद हुए हैं बल्कि देश के हर एक घर का बेटा शहीद हुआ है | उन्हें केवल श्रद्धांजलि पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी शहादत से नसीहत की आवश्यकता है, इजरायल की भाँति राष्ट्रीयता की आवश्यकता है, एकता की आवश्यकता है और निजी स्वार्थ से उपर उठकर देश को उस उत्कर्ष पर पहुचने की आवश्यकता है जहाँ हम बिना कोई एक जवान खोए पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठन को मिट्टी में मिला सकें | इन देश के अमर पुत्रों की शहादत पर राजनीति करने के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए किंतु कांग्रेस का सुरजेवाला श्रद्धांजलि के दो शब्द कितनी जल्दी कहकर राजनीति पर लौट आवे उसका उतावलापन घृणित महसूस हुआ | ये मेरे प्यारे देश तेरे जयचंद कब समाप्त होंगे |

यदि यह माना जा सकता है कि इस दुनिया को, इसकी हर एक चीज़ को खुदा ने बनाया है तो वेवजह उसके किसी मखलूक को तबाह करने का हक किसी को नहीं होना चाहिए | कोई भी दीन खुदा से बड़ा नहीं है और जो मज़हब अपने उम्मत को किसी बेगुनाह इंसान का खून बहाने की इजाज़त देता है वह ईमान ईमान नहीं हो सकता क्योंकि अल्लाह ताला ने उसे दूसरे तमाम मख्लूकात पर इम्तियाज़ दिए हैं सिर्फ़ इस वजह से कि वह उन्हें सबसे अधिक पसंद करता है | खुदा के बन्दो राजनीति के फेर में पड़कर ईमान से भटकर काफ़िर मत बनो |

No comments:

Post a Comment