हर घर झंडा, हर घर तिरंगा 2023

 



माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 15 अगस्त 2022 के 75 सप्ताहों पूर्व से सम्पूर्ण देश में देशवासी आजादी के 75वीं वर्षगाँठ को अमृत महोसव के रूप में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मना रहे थे । इसी बीच 31 जुलाई 2022 को उन्होंने जनता से अपने-अपने घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की थी। आसमान से देश इंद्र धनुषी रंग में रंग गया था और लोगों में राष्ट्रीय भावना का अदभुद संचार हुआ था। उनके आवाहन पर इस वर्ष भी आज देश ने 'हर घर झंडा, हर घर तिरंगा' मनाया। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के तत्वावधान में रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर राष्ट्रवादी कवि सम्मलेन का आयोजन हुआ जिसमें जनपद के प्रसिद्द कवि भाइयों ने ओजस्वी कवितायेँ पढ़ीं। सभाध्यक्ष श्री राधा कृष्ण पाठक ने भारत माता की आरती तथा माँ भारती की वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया। “शुभ्र स्वच्छ आवरण, मोह का करो हरण, ब्रह्मा की सुता हो, ज्ञान गंगा में नहाती हो। हंस पे सवार कर स्फटिक हार, मातु तार झंकार वीणा वादिनी कहाती हो ।“अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के उपाध्यक्ष श्री गुलाब चन्द्र जायसवाल ने देश-प्रेम की कविता पढ़ी : “आन-वान शान तिरंगा इस पर सबके मान चाहिए, बलिदानी वीरों के गौरव पर अभिमान चाहिए।“ आयोजक, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के जिला महामंत्री, रमेश चन्द्र तिवारी ने अपनी लोकप्रिय पुस्तक अनुश्री की राष्ट्र खंड की एक कविता पढ़ी : "आजादी का अमृत महोत्सव, भारत के सपनों का उत्सव, उल्लासित जन चलो मनायें, चलो तिरंगा सब फहरायें। राष्ट्र रंग दें एक रंग में, जय हो जय हो एक संग में।" अवधी के प्रसिद्द कवि श्री देशराज सिंह ने राष्ट्र के प्रति निष्ठां के भाव जागृत करने वाली कविता पढ़ी : “राष्ट्र रक्षार्थ हमको जागना होगा, मखमली बिस्तर सुखों का त्यागना होगा ।“ सोमेश सावन ने पढ़ा : “मातु भारती के चरणों में हुए अर्पित, एक एक वीर हिन्दुस्तानी है ।“ डा. अशोक गुलशन ने कविता पढ़ते हुए कहा : “अब कहीं कोई झगड़ा न दंगा रहे, हर शहर गाँव हर घर तिरंगा रहे।“ सर्वश्री बैजनाथ सिंह, राम गोपाल चौधरी, रमेश कुमार मिश्र, सेनानी भवन बहराइच, धनञ्जय सिंह, जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, बजरंग कुमार मिश्र, धनञ्जय कुमार शर्मा जैसे श्रेष्ठ वक्ता ने राष्ट्र भावना को प्रेरित करने वाले वक्तब्य से राष्ट्र प्रेम की धारा प्रवाहित की।

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत