तिरंगा

 



आजादी अमृत महोत्सव,
भारत के सपनों का उत्सव,
उल्लासित जन चलो मनायें,
चलो तिरंगा सब फहरायें ।
राष्ट्र रंग दें एक रंग में,
जय हो जय हो एक संग में ।
दिखे गगन से प्यारा देश,
इंद्र धनुष हो उसका भेष ।
अविरल अखंड अपना हो झंडा,
राष्ट्र प्रेम की शाश्वत गंगा ।
सम्मुख दुनिया झुक जाए,
दुश्मन देख हमें थर्राये ।
हम नेता हों हमी गुरु हों.
नयी सभ्यता यहीं शुरू हो ।
प्रबल तिरंगा अमर तिरंगा !
शक्तिस्रोत अपना हो झंडा ।
उस पर हो हमको अभिमान,
हम सबकी हो वह पहचान ।
             


- Ramesh Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत