Monday 15 February 2021

‘द राइज आफ नमो एण्ड न्यू इंडिया’ का विमोचन

जम्मू-काश्मीर के पूर्व उप मुख्य मंत्री माननीय कविन्दर गुप्त जी के कर कमलों से ‘द राइज आफ नमो एण्ड न्यू इंडिया’ का विमोचन

रमेश चन्द्र तिवारी ने सन 2013 में भारतीय राजनीति पर लेखन का कार्य प्रारम्भ किया । उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी पर कुछ कवितायेँ लिखीं, उनके द्वारा किये गए चुनाव प्रचार व् उस समय बनी जन धारणा का सत्य चित्रण करते हुए कुछ लेख लिखे तथा प्रधान मंत्री के रूप में उनकी नीतियों, उपलब्धियों और देश में हुए सामाजिक व् राजनीतिक परिवर्तन का स्पष्ट वर्णन करते हुए कुछ निबन्ध लिखे । धीरे-धीरे सन 2020 के अन्त तक उनकी पुस्तक ‘द राइज आफ नमो एण्ड न्यू इंडिया’ तैयार हो गयी जिसका प्रकाशन दिल्ली के एक प्रतिष्ठित प्रकाशक हाइब्रो स्क्राइब पब्लिकेशंस ने जनवरी 2021 में की ।

हाइब्रो स्क्राइब पब्लिकेशंस के तत्वावधान में इस विशिष्ट पुस्तक के विमोचन का आयोजन त्रिकुला नगर जम्मू में स्थित भाजपा कार्यालय में किया गया । एक जन समूह की उपस्थिति में समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू-काश्मीर के पूर्व उप मुख्य मंत्री माननीय कविन्दर गुप्त जी के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन संपन्न हुआ । अपने उद्बोधन में माननीय मुख्य अतिथि ने कहा कि इस पुस्तक में प्रधान मंत्री मोदी जी के असाधारण जीवन चरित्र के साथ उनके आठ वर्षों के उच्च राजनीतिक यात्रा का वर्णन दोनों गद्य व् पद्य के माध्यम से की गयी है । 2014 चुनाव के दौरान देश में एक नयी धारणा का निर्माण हुआ । इस पुस्तक में उस जन धारणा को ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है । सन 2013 से 2020 के बीच घटित साऱी प्रमुख घटनाओं का तिथिवार वर्णन इस पुस्तक में है । इसके अतिरिक्त प्रधान मंत्री मोदी जी की नीतियों व् उनकी उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई है । इस पुस्तक में चार महापुरुषों जिनमें सरदार बल्लभ भाई पटेल, बाबा साहेब अम्वेडकर, अटल बिहारी बाजपाई व् एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में लिखी गयीं भावात्मक पंक्तियाँ भी हैं । प्रधान मंत्री श्री मोदी जी की कूटनीतिक व् राजनीतिक शैली का अनुकरण सम्पूर्ण दुनिया के राजनयिक करते हैं । विश्व पटल पर भारत की धूमिल हो चुकी छवि को उन्होंने पिछले सात वर्षों में कैसे निखारा है यह देश के इतिहास में एक नजीर के रूप में उभर कर आया है । उनका नाम सफलता का पर्याय बन चूका है : ‘मोदी है तो मुमकिन है’ । इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपको उनकी उस खासियत का पता लगेगा जिसकी वजह से ये सब सम्भव हुआ है ।

पब्लिशिंग हॉउस की डाइरेक्टर मिस वन्दना भाटिया पल्ली ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पुस्तक में राजनीति के सम्बन्ध में अचम्भित कर देने वाली जानकारियां हैं । एक अच्छे राजनेता व् राजतन्त्र की विशेषता क्या है, सामाजिक जीवन शैली व् राजनीतिक जीवन शैली में क्या अन्तर है, अपने प्रतिनिधि व् सरकार का मूल्यांकन किस पैमाने पर किया जाना चाहिए आदि बहुत से प्रश्नों का उत्तर इस पुस्तक में है। पब्लिशिंग हॉउस के मैनेजर विकल दुबे ने पुस्तक की आन लाइन व् देश के सभी प्रमुख बुक शाप पर उपलब्धता की घोषणा की !

आयोजक ने बताया कि पुस्तक लेखक रमेश चन्द्र तिवारी उत्तर प्रदेश में जनपद बहराइच के एक गाँव उमरी दहलो के निवासी हैं । उनके द्वारा लिखी गयी कवितायेँ व् कहानियां पिट्सवर्ग अमेरिका स्थित सेतु पत्रिका सहित देश के कुछ प्रसिद्द जर्नल में प्रकाशित होती रही हैं । लोक साहित्य विषय पर उनकी वार्ता समय-समय पर आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित होती हैं । हाल के वर्षों में उनकी कहानी संग्रह ‘स्निपेट्स ऑफ लाइफ म्यूजिक’ ने काफी प्रसिद्धि अर्जित की है । 4 मार्च 2017 को क्राइटेरियन ने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भेंट करके उच्च स्तरीय कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया था । वे आंग्ल भाषा में दक्षता प्रमाण पत्र से किसान महाविद्यालय बहराइच द्वारा 28 अगस्त 2017 को सम्मानित हो चुके हैं । वर्तमान में वे एक लोकप्रिय कहानीकार व् कवि के रूप में जाने जाते हैं ।


No comments:

Post a Comment