Thursday 24 October 2019

धनतेरस


माँ जगदम्बा के पुत्र भगवान गणेश हैं और माता लक्ष्मी के पुत्र महाप्रभु हनुमान जी हैं | किन्तु पाल पोश कर बड़ा करने के लिए दोनों माताओं ने अपने पुत्रों को अदल बदल लिया था | इसीलिए हनुमान जी महाराज बल और शक्ति के देवता हैं तो गणेश भगवान धन के देवता हैं | धन और बल दोनों अलग नहीं रहते – जहाँ धन है वहीं बल है या जहाँ बल है वहीं धन है | धनतेरस धनी व शक्तिशाली होने का त्योहार है | आदि माता हमें स्वस्थ, समृद्ध और शक्तिशाली बनावें !

No comments:

Post a Comment