मैया मुझे तू हृदय लगा ले


मैया मुझे तू हृदय लगा ले
मुझ में प्यार अपार जगा दे ।
तुझे कभी भी भूल न पाऊँ
तेरी सेवा में सुख पाऊँ ।
तू ही सच्ची मैया जग की
तू ही जग महारानी सच्ची ।
किसी को भूखा नहीं सुलाती
दुखी-दीन सबको सहलाती ।
सबकी इच्छा तृष्णा तू ही
पूर्ति और संतुष्टि भी तू ही ।
सबका केवल तुझसे नाता
सब बच्चे औ तू ही माता ।
-Ramesh Tiwari

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत