मैया मुझे तू हृदय लगा ले
मैया मुझे तू हृदय लगा ले
मुझ में प्यार अपार जगा दे ।
तुझे कभी भी भूल न पाऊँ
तेरी सेवा में सुख पाऊँ ।
तू ही सच्ची मैया जग की
तू ही जग महारानी सच्ची ।
किसी को भूखा नहीं सुलाती
दुखी-दीन सबको सहलाती ।
सबकी इच्छा तृष्णा तू ही
पूर्ति और संतुष्टि भी तू ही ।
सबका केवल तुझसे नाता
सब बच्चे औ तू ही माता ।
-Ramesh Tiwari
Comments
Post a Comment