हिन्दी पखवाड़ा

आज हिन्दी पखवाड़ा में शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार सावंत की अध्यक्षता में भारतीय जीवन बीमा निगम - बहराइच ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया | सम्मेलन का संचालन मैने ही किया | हास्य-व्यंग्य के प्रख्यात कवि श्री आशुतोष श्रीवास्तव ने बीमा परिवार के लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हुए हिन्दी भाषा की महत्ता पर ज्ञान वर्धक कविताएँ सुनाईं | उन्होने अपनी कविताओं के माध्यम से कहा कि हम अपनी ही भाषा संकृति में सूबिधा पूर्वक जीवन जी सकते है | उन्होने अँग्रेजियत की जमकर खिल्ली उड़ाई | अपनी सामाजिक व राजनीतिक कविताओं के लिए लोकप्रिय कवि, अमर उजाला के प्रमुख श्री अतुल कुमार अवस्थी जी ने कविताओं के माध्यम से कहा कि देश की राजनीतिक स्थित बेहद विगड़ चुकी है | देश बन्दे मातरम कहना चाहता है, कश्मीरी काश्मीर को भारत का हिस्सा मानते हैं, लोग हिन्दी बोलना लिखना चाहते हैं, लोग देश को प्रेम करते हैं लेकिन जो भी विरोधी आवाज़ें उठ रही हैं वह राजनीति के द्वारा पैदा की गयी समस्या है | किसान डिग्री कालेज के विद्वान प्रवक्ता श्री अजय त्रिपाठी जी ने हिन्दी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा जनपद हिन्दी उपयोग के प्रमुख क्षेत्र में आता है अतः इसके विकास का दायित्व भी हमारा है | हमें आज संकल्प लेने की आवश्यकता है कि अगले वर्ष जब हम हिन्दी दिवस मनाएँ तब हमें इस बात की पूरी संतुष्टि हो कि हमने हिन्दी विकास में अपना भरपूर योगदान किया है | हम अपने ग्राहक को हिन्दी में समझ सकते व संतुष्ट कर सकते हैं और व्यवसाय में सफलता पा सकते हैं | सभा को श्री बजरंग कुमार मिश्र व श्री रन्जुल गौतम ने भी संबोधित किया | अन्त में शाखा प्रबन्धक महोदय ने मुख्य अतिथियो को शाल भेट कर सम्मानित किया | गुरुवार, 20 सितम्बर 2018

Comments

Popular posts from this blog

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत