अभिलाषा


वो देखो, वही चमेली है न !
सूखी डंठल पर मुरझाई सी
वह तुन्हें दिखती होगी ।
इधर आओ, अब मेरी आँखों से
उसे निहार कर देखो :
वह अभी भी उतनी ही स्वेत है,
पहले से अधिक कोमल,
उसके अधखुले ओंठ निश्छल,
उसकी सुगन्ध और व्यापक है ।
उसका साहस तो देखो !
वह कई दशकों से
तूफ़ानों से लड़ती,
प्रचंड ग्रीष्म से खेलती,
शूल सी शीत का
तिरस्कार करती
अभी तक खिली है ।
शायद एक अभिलाषा की शक्ति
उसे मिलती रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत