शान्ती

इस व्यंग्य रचना को मैने 17 जून 1988 को की |



दुनिया में बढ़ती हिंसा पर
चल रही थी बात
बड़े भैया महाशक्ति के साथ |
हमने कहा, ‘हमारे आपके संबंधों में
हो रहा है सुधार |’
उनने कहा, ‘पाकिस्तान को इसलिए भेज रहे हैं हथियार |
इस तरह हमारे पास हो रहा है जखीरा कम
और आपकी बात मानते आ रहे हैं हम |
अब आप पड़ोसी से मिलिए
और अब उससे बात करके तो देखिए |’
ठीक है करेंगे,’ हमने कहा,
ज़रूर करेंगे
आप हमारे मित्र हैं और हमेशा रहेंगे |
आपको तो मालूम है परोपकार हमारा धर्म है,
दूसरों के लिए मरमिटना ही कर्म है |
हम धर्म, कर्म निभा रहे हैं
आप वाली शान्ती का मानसून बना रहे हैं |
यह दुनिया में फैलेगा
वर्षा का अथक प्रयास करेगा
और हाँ,
चुनाव आदि का पूर्ण नौतपा लगने दो
बची हुई शान्ती का भी मानसून बनने दो |
इस बार एक साथ घना बादल बनकर आएगा
हर रोज शांति वर्षाएगा |
अंततः हम परोपकारी भी पड़ेंगे शांत
जब हमारा हो जाएगा देहांत |'
इतने में एक जो पीछे बैठा था चीखा,
'हिंसा का बाप आज का प्रजातंत्र है
लोग वेवजेह कहते हैं बहुत आतंक है !'
-              रमेश चंद्र तिवारी


Comments

  1. Nice composition
    शीत युद्ध के साथ यह बहुत कुछ बयान करता है,जैसे - वैदेशिक रिश्ते ,जो भारत की एक अहम कड़ी रही है और प्रभावित होती रही है.

    ReplyDelete
  2. आपकी बात तो सही है लेकिन अंतिम दो पंक्तियों को क़ायदे से झाँक कर देखिए |

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत