500 व 1000 नोट बन्दी - एकांकी नाटक
500 व 1000
नोट बन्दी - एकांकी नाटक
प्रथम दृश्य
(८ नवम्बर 2016 की शाम को दिल्ली से टीवी के माध्यम
से घोषणा करते हुए ।)
मोदी जी : मेरे प्यारे
देशवासियों, विकास की इस दौड़ में हमारा मूल
मंत्र रहा है “सबका साथ, सबका विकास”। यह सरकार गरीबों
को समर्पित है और समर्पित रहेगी । एक
तरफ आतंकवाद और जाली नोटों का जाल देश को तबाह कर रहा है तो दूसरी ओर भ्रष्टाचार और काले धन की चुनौती देश के सामने बनी हुई है।
बहनों भाइयों, देश को इन दीमकों से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम
उठाना ज़रूरी हो गया है। अतः आज रात्रि 12 बजे से वर्तमान में
जारी 500 रुपये और 1,000 रुपये के
करेंसी नोट कानूनन अमान्य होंगी । अब इन नोटों को 10 नवम्बर
से लेकर 30 दिसम्बर 2016 तक अपने बैंक
या डाक घर के खाते में जमा करवा सकते हैं तथा अपनी जरूरत के अनुसार फिर से निकाल
सकते हैं। केवल शुरू के दिनों में खाते से धनराशि निकालने पर प्रतिदिन दस हज़ार
रुपये और प्रति सप्ताह बीस हज़ार रुपये की सीमा तय की गई है जो आने वाले दिनों में बढ़ा दी जायेगी।
तत्काल
आवश्यकता के लिए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को नए एवं मान्य नोट के साथ 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक आप किसी भी बैंक या प्रमुख
और उप डाकघर के काउंटर से अपना पहचान पत्र सबूत के रूप में पेश करके चार हज़ार
रुपये तक के पुराने नोट बदल सकते हैं। ऐसे लोग जो 30 दिसम्बर
2016 तक पुराने नोट किसी कारणवस जमा नहीं कर पाए वे रिज़र्व
बैंक के निर्धारित ऑफिस में अपनी राशि एक घोषणा पत्र के साथ 31 मार्च 2017 तक जमा करवा सकते हैं।
सामान्य
जन-जीवन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 11 नवम्बर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों
में, रेलवे, सरकारी बसों, हवाई अड्डों पर एयरलाइन्स के टिकट बुकिंग काउंटर पर, केवल टिकट खरीदने के लिए, सार्वजनिक क्षेत्र के
पेट्रोल और CNG गैस स्टेशन पर पेट्रोल, डीजल और CNG गैस के लिए पुराने 500 या 1,000 रुपये के नोट स्वीकार किये जायेंगे।
मेरा पूरा
विश्वास है कि देश के सभी राजनीतिक दल, राजनैतिक कार्यकर्ता, सामजिक और शैक्षणिक संस्थाएं,
मीडिया सहित समाज के सभी वर्ग इस महान कार्य में सरकार से भी ज्यादा
बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे, सकारात्मक भूमिका अदा करेंगे और इस
कार्य को सफल बना कर ही रहेंगे। भारत माता की जय।
दूसरा दृश्य
(शहर का एक केफे जिसमें लोग कुछ खा पी रहे हैं । उसमें एक मेज पर दो लोग
आमने सामने बैठे हुए हैं बगल की दीवाल पर लटकी टीवी चल रही है)
पहला देशवासी : देखा, ये क्या कह दिया
प्रधान मंत्री जी ने ! मैं तो कभी इतना पैसा
नहीं निकलता था आज जाने क्या हो गया था कि पचीस हज़ार
ला कर घर पर रख दिया है - सब 500 और 1000
के नोट ।
दूसरा देशवासी
: भाई तेरे पास तो कुछ नहीं है । मेरे घर तो 500 की एक समूची पैकेट पड़ी है । और परिवार वाले कितना
छिपाए रखे होंगे उसका तो पता तक नहीं है ।
पहला देशवासी : भाई एक दूसरी मुसीबत, कल तो बैंक भी बंद है और खर्च के लिए दूसरे नोट भी नहीं बचे हैं ।
दूसरा देशवासी
: देख, मेरे पास सौ के कुछ नोट पड़े होगें । उसमें से कुछ ले लेना और चल परसों लगते हैं लाइन में ।
तीसरा दृश्य
(एक बैंक के सामने पुराने नोट जमा करने, उन्हें बदलवाने तथा नये नोट निकालने वालों की लाइन लगी है।)
पहला देशवासी : देख नहीं रहे हो ? सुबह से लाइन में लगा हूँ और तुम अभी आए क्या कि बीच में घुसे जा रहे हो
!
तीसरा देशवासी
: थोड़ा सा अड्जस्ट कर लो, भाई – वीवी
बीमार है ।
दूसरा देशवासी
: तेरे पास पाँच सौ एक हज़ार के पुराने नोट हैं
न ?
तीसरा देशवासी
: एक भी पैसे नहीं हैं । नहीं तो मुझे मालूम है अस्पताल में पुराने नोट चल जाएँगे ।
पहला देशवासी : ठीक है, तब तो आ
जा लाइन में ।
तीसरा देशवासी
: शुक्रिया, भाई साहब ! लेकिन मैं जानना चाहूँगा कि मोदी जी के इस फ़ैसले पर आपकी
क्या राय है?
पहला देशवासी : प्रधान मंत्री मोदी जी का यह ऐतिहासिक फ़ैसला व्यवस्था बदलने वाला है और
हराम की खाने वालों को सड़क पर खड़ा कर देने वाला है । माफिया, काले व्यापारी, तस्कर, सूदखोर, दलाल, घूसखोर जैसे हराम की कमाई करने वालों के अब बुरे दिन आने वाले हैं और मेहनत मजूरी करने वालों के हमेशा से बन्द भाग्य
खुलेंगे ।
तीसरा देशवासी : मेरे ख़याल से मोदी जी देश को तबाही की ओर ले जा रहे हैं ।
किसान कैसे खेत बोएगा, व्यापार सब ठप पड़ जाएगा,
न जाने कितने लोग दाना और दवाई की कमी से दुनियाँ छोड़ कर चल देंगे ।
आप देखते जाइए आगे होता क्या, क्या है !
दूसरा देशवासी : जब भी फसल तैयार होती है जमाख़ोर अपना
गोदाम खोल देते हैं । परिणामस्वरूप, अनाज के भाव ज़मीन पर आ
जाते हैं फिर वे इस गिरी हुई कीमत पर किसानों का अनाज खरीद कर अपना गोदाम भर लेते हैं और जब किसान
के पास अनाज समाप्त हो जाता है तब अपने गोदामों को फिर बंद करके धीरे-धीरे निकासी
करने लगते हैं और दुगनी, तिगुनी कीमत पर वही अनाज
बेच कर मुनाफ़ा कमाते हैं । ऐसे लोगों का देश के लिए कोई योगदान नहीं होता है
बल्कि वे उपभोक्ता और किसान दोनों की जेब काटते हैं । आज देश में काला धन रखने वाले जमाख़ोर जो कल
तक सौ करोड़ के मलिक थे वे केवल एक करोड़ के मलिक रह गये हैं । ऐसे में अब वे जमाखोरी करने की स्थिति
में नहीं होंगे ।
तीसरा देशवासी : यह आपको लगता है कि ऐसा होगा । मैं आपको सही बताऊं - छोटी
मछलियाँ फँस जाएँगी और घड़ियाल कूद कर निकल जाएँगे । मोदी जी को भी वोट चाहिए, इन सबसे उनका कोई लेना-देना नहीं है ।
दूसरा देशवासी : मोदी सरकार ने जिस तरह से एक हज़ार और पाँच सौ के नोट चलन से बाहर किए हैं
ऐसा निर्णय केवल वही प्रधान मंत्री ले सकता है जिसे देश से प्रेम हो न कि अपने से ।
मुख्य मंत्री और प्रधान मंत्री के रूप में कार्य करते हुए मोदी जी को कितना समय हो
गया, इस दौरान उन्होने अपने परिवार को मेडिकल सुविधा के
अतिरिक्त और कोई लाभ नहीं पहुचाया ।
पहला देशवासी : (तीसरे देशवासी से) भाई साहब बुरा नहीं मानना - लगता है आपको मोदी जी से स्वाभाविक नफ़रत है । मोदी जी ने विकास की बात की थी ? आज विजली, सड़क, रसोई गैस, उर्वरक सब की उपलब्धता पहले से अच्छा है कि नहीं ? उन पर विश्वास न करने का कोई
प्रश्न ही नहीं उठता ।
चौथा दृश्य
(एक टीवी स्टूडियो जिसमें एक रिपोर्टर
कुछ विपक्षी नेताओं का विमुद्रीकरण पर बयान ले रहा है।)
टीवी
रिपोर्टर : प्रधान मंत्री मोदी जी ने जनता से पचास दिन माँगे हैं इस
पर आपका क्या कहना है ?
नेता
जी : पचास दिन तो क्या पचास
घंटे भी नहीं ! नोट
बन्दी एक बड़ा घोटाला है । यदि
वर्तमान अफरा-तफरी जारी रही तो व्यापक अशांति पैदा हो सकती है।
टीवी
रिपोर्टर : (एक नेत्री के पास जाते हुए) दीदी, प्रधान मंत्री द्वारा
विमुद्रीकरण के विषय में आप जनता से क्या कहना चाहेंगी?
नेत्री :
मोदी की तानाशाही के माध्यम से देश नहीं चलना चाहिए। यह ऐसा संकट है
जो आपातकाल में
भी नजर नहीं आया।
टीवी रिपोर्टर : आप देश के युवा नेता हैं मैं आपसे जानना चाहूँगा कि नोट बन्दी से आम
जनता पर क्या असर पड़ेगा ?
युवा नेता जी : प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया कि वह इस देश के आम लोगों का कितना ध्यान रखते हैं । अब
किसानों, छोटे दुकानदारों और गृहणियों के लिए
अत्यंत अस्त-व्यस्त करने वाली स्थिति पैदा हो गई है ।
टीवी रिपोर्टर : बहन जी, प्रधान मंत्री जी ने ग़रीबों के हित में बड़ा फ़ैसला
लिया और 500 तथा 1000 के नोटों को चलन से बाहर
कर दिया है । इससे किसान, मजदूर को क्या मिलेगा ?
नेत्री :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि सरकार पिछले 10 महीने से विमुद्रीकरण की तैयारी कर रही थी । असल बात यह है कि इन 10
महीनों में बीजेपी के नेताओं और उद्योगपतियों को अपना काला धन
ठिकाने लगाने का मौका दिया गया।
पाँचवाँ दृश्य
(एक अपार जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री
श्री नरेन्द्र मोदी।)
मोदी जी : भाइयो एवं बहनो, मैंने घर-परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ दिया। कैसे-कैसी
ताकतों से मैंने लड़ाई मोल ली है । मैं जानता हूं वे मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। आप
लोग 50 दिन
मेरी मदद करें उसके बाद यदि
काली कमाई न बंद हुई तो देश जो सजा देगा मुझे मंजूर होगा । जनता ने मुझे भ्रष्टाचार और कालाधन के
खिलाफ लड़ने के लिए चुना है इसलिए मैं यह काम कर रहा हूं ।
इरादा नेक हो तो काम ठीक
होगा । इससे गरीब, किसान और गांव का भला होगा । कालाधन रखने वालों के घर में छापे मारते रहते तो कई साल लग जाते, इसलिए समस्या के समाधान के लिए यह रास्ता अपनाया गया । आज
गरीब, अमीर समान हो गए । हाँ आपसे अनुरोध है कि किसी दूसरे की रकम अपने खातों में
मत जमा करें ।
आज सामान्य ईमानदार
नागरिक को तकलीफ हो रही है, मुझे उसकी पीड़ा है, मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि समस्या दूर हो । गरीब को कड़क चाय पसंद,
लेकिन अमीर का मुंह बन जाता है, अफवाहें फैलाई
जा रही हैं । महिलाओं को 2.5 लाख तक पूरी छूट है, कोई कुछ नहीं पूछेगा । लेकिन, 2.5 करोड़ वालों को
नहीं छोड़ूंगा ।
रात में चोरी छिपे लोग गंगा जी में नोट फेंक रहे हैं । मैंने
केवल 50 दिन लोगों से थोड़ी तकलीफ
सहने का आग्रह किया है । इस देश में बेईमानों के दिन खत्म होकर रहेंगे । बन्दे मातरम !
छठा दृश्य
(दोपहर का समय है । पुरुष, महिलाएँ बुजुर्ग सभी एक बैंक के सामने
लम्बी लाइन लगाए खड़े हैं पुलिस वाले ड्यूटी पर हैं और एक, एक करके लोगों को अन्दर जाने दे रहे
हैं । अचानक कुछ गाड़ियाँ आ कर खड़ी हो जाती हैं । उसमें से एक नेता जी लोगों की
लाइन के पास आते हैं । नेता जी के कार्यकर्ता गाड़ी से
पानी की थैली निकालकर लोगों में वितरित करने लगते हैं ।)
नेता जी : मुझे आप लोगों के प्रति बड़ी सहानुभूति है । मैं आपके दर्द को महसूस कर
रहा हूँ । स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसी स्थिति कभी नहीं आई । आप भरोसा रखिए हम
आपके हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे और एक सुखी और समृद्ध भारत के लिए जो भी उचित होगा
वह सब करेंगे ।
लाइन में लगे लोग : नेता जी जिंदाबाद ! नेता जी जिंदाबाद ! नेता जी जिंदाबाद !
नेता जी : भाइयों एवं बहनों, मोदी
जी जबसे प्रधान मंत्री बने हैं तबसे देश ने एक दिन भी चैन की साँस नहीं ली है । बड़ी, बड़ी डींग मारी कहा विदेशों से काला धन ले आएँगे । आप ही
बताओ कुछ हुआ ? उन्हें
जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं – बस बड़ी, बड़ी बातें करना और लोगों
को परेशान करना ....
पहला युवक : (बात काटते हुए) विदेशों में काला धन किसका
जमा है, मोदी जी का ? उनके अतिरिक्त कौन ऐसा नेता है जिसको पैसों से नहीं
बल्कि देश से लगाव है ?
वरिष्ठ नागरिक : आप
सभी ग़रीब, ग़रीब चिल्ला कर अभी तक वोट लेते रहे । कभी ग़रीबों
का भी भला हुआ ? अब कह रहे हो मोदी जी अमीरों के नेता हैं । अमीरों
के नेता तो सच में आप सभी हो जो बौखलाए हुए हो और गोलबंदी करके सरकार की योजना को विफल करने की पूरी कोशिश में लगे हो । अफवाह
कौन फैला
रहा है, भ्रमित कौन कर रहा है, उपद्रव कौन उकसा रहा है, काले धन को बदलने के
लिए किराए पर लोगों को लाइन में कौन लगवा रहा
है ?
दूसरा युवक : “नेता
जी वापस जाओ, जाकर अपनी खैर मनाओ !”
लाइन में लगे बहुत से लोग : “नेता जी वापस जाओ, जाकर अपनी खैर मनाओ ! नेता जी वापस जाओ.........! मोदी ! मोदी ! मोदी ! मोदी ! मोदी ! मोदी
! मोदी !.................”
(नेता जी धीरे से पीछे मुड़ते हैं और वहाँ से चले जाते हैं ।)
वरिष्ठ नागरिक : इनको विरोध
करना है इसलिए विरोध है । कुछ सरकारों को देश के भविष्य से कोई मतलब ही नहीं होता,
ये जनता को टुकड़े फेकती हैं और मोटी रकम अपने जेब में डालती है । चुपचाप पाँच
वर्ष बीत जाता है और देश की कमर टूट जाती है । यह विमुद्रीकरण साधारण काम नहीं है ।
प्रधान मंत्री जी को पता है यदि विफल हो गया तो कितनी फ़ज़ीहत हो सकती और सरकार पर
भी बन आ सकती है । सोचो, इतना जोखिम और इतने भद्दे विरोध के
बीच उन पर कितना मानसिक दबाव होगा । इसके बावजूद भी वे देश की दशा को सुधारने के
प्रति संकल्पित हैं ।
पहला युवक
: कुछ नेता कहते हैं मन्दी आ जाएगी । कुछ कहते
हैं किसानों, ग़रीबों का हित मारा जाएगा । कुछ
चिल्ला रहे हैं कि जनता त्रस्त है । मन में राम बगल में छूरी - जनता का बहाना,
उद्देश्य अपने सहित काले धंधे बाजों को बचाना । देश की पूरी
अर्थव्यवस्था का ८० प्रतिशत केवल इन १० प्रतिशत लोगों के बोरों में है । मोदी जी
पर खूब इल्ज़ाम लगाया कि वे अमीरों के नेता हैं । अब क्या हो गया ? कहाँ गया वामपन्थ और भ्रष्टाचार विरोध ? खैर, ढोंगियों का ढोंग बाहर निकल रहा है । इनमें दम हो तो कहें कि प्रधानमंत्री जी ने कुछ खाया है या किसी को खाने दिया है ।
वरिष्ठ नागरिक : ये ढोंगी सत्ता
का उपयोग केवल अपनी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने में करते रहे हैं । इन्हें
कभी नहीं दिखा कि काले धन के बल पर देश में असामाजिक तत्व संगठन बनाए किस तरह
सक्रिय हैं और सामाजिक संतुलन विगाड़ने, वसूली करने में किस
तरह लिप्त हैं । इन्हें कभी नहीं दिखा कि पाकिस्तान हमारी ही करेंसी छाप कर उससे
खरीदे गये हथियार हम पर ही चला रहा है ! इन्हें कभी समझ नहीं आया कि यदि काला धन बैंकों में
जमा हो गया तो हमें कम व्याज दर पर कर्ज़ मिल सकेगा और हम आम आदमी भी कुछ रोज़गार
कर सकेंगे । मुझे तो देश के प्रति इनकी निष्ठा पर ही शक है ।
दूसरा युवक : दादा, एक चीज़ बताओ, अब आम आदमी और व्यापारी बैंक से कितनी रकम निकाल सकता है ?
वरिष्ठ नागरिक : अब आम आदमी
बैंक से एक दिन में दस हज़ार और एक साप्ताह में कुल चौबीस हज़ार रुपये निकाल सकता
है । चालू ख़ाता धारक व्यापारी हर साप्ताह पचास हज़ार रुपये निकाल सकता है - चाहे
एक बार में निकाले या कई बार में ।
दूसरा युवक : मुझे ताज्जुब है ये नेता फिर क्यों तिल
का ताड़ बना रहे है । इतनी रकम में सामान्य जिंदगी चल सकती है, हाँ अमीरी नहीं हो सकती । अच्छा यह बताओ एटीएम से कितना
निकल सकता है ?
वरिष्ठ नागरिक : एटीएम से भी आप एक बार में ढाई हज़ार
निकाल सकते हो ।
पहला युवक : मैं नहीं सोच पा रहा हू कि लोग ई-भुगतान पद्ध्यति क्यों
नहीं अपनाते । यदि सारे विक्रेता के पास मशीने हों तो लोग अपने बैंक से कार्ड लेकर
सीधे भुगतान करना भी पसंद करेंगे और सारी समस्या ही समाप्त हो सकती है ।
वरिष्ठ नागरिक : यही तो मोदी सरकार चाहती
है लेकिन ऐसा न करने की मूल वजह विक्री को छिपाना और आयकर के डर से रकम को बैंक के बजाय घर पर
रखना है ।
पहला युवक : प्रधान मंत्री जी ने कहा है कि जिनके पास जन-धन ख़ाता
है वे ढाई लाख तक की पुरानी रकम जमा कर सकते हैं । मुझे तो शक है कि नेता लोग या
कोई दूसरा भी इन लोगों की सहायता से अपनी न चलने वाली रकम को चलने वाली बना सकता
है ।
वरिष्ठ नागरिक : तुम्हारा शक सही है । लोग ऐसा करने की
कोशिश भी कर रहे हैं । लेकिन सुना नहीं, मोदी जी ने सबको सावधान किया है कि ऐसा करने से वे क़ानूनी पचड़े में फँस
सकते हैं । इसकी भी छानबीन बाद में होगी ।
सातवाँ दृश्य
(एक ग्रामीण
बैंक के सामने पुराने नोट जमा करने, उन्हें बदलवाने तथा नये नोट निकालने वालों की लाइन लगी है।)
पहला किसान : बुवाई का समय तो ज़रूर है और पैसों की थोड़ी दिक्कत भी हो
गई है । कोई बात नहीं, बहादर, देश
के नाम पर तो लोग कुर्बान हो जाते हैं ! फिर भी हमें भरोसा है मोदी जी हमारे लिए
कुछ करेंगे ज़रूर ।
दूसरा किसान : अरे, कर दिया
है भाई ! तुम्हें नहीं मालूम अब हम पचीस हज़ार रुपये हर सप्ताह निकाल सकते हैं और
पुराने नोटों से बीज भी खरीद सकते
हैं । और हाँ, जिनकी शादी है उनके माता या पिता केवाईसी को पूरा
करते हुए ढ़ाई लाख रुपये अपने बैंक खाते से निकाल सकते हैं ।
पहला किसान : सही ! हमें विश्वास नहीं हो रहा ।
दूसरा किसान : ये देखो मैं पचीस हज़ार का चेक भर लाया हूँ - अब तो मानोगे ।
पहला किसान : वाह, बड़े भाई,
आपने तो काम बना दिया । मैने अभी तक चेक भरा ही नहीं है । बस, थोड़ी मदद कर देना ।
तीसरा किसान : कदम सरकार ने उठाए पैर हमारे दर्द कर रहे हैं ।
पहला किसान : चुप वे ! क्या
मसखरी करता है !
तीसरा किसान : मैं मसखरी कर रहा हूँ ? तुम्हारे पास तो चेक है, हमें नोट बदलना है । अब तो
केवल दो हज़ार ही बदले जाएँगे । मोदी जी ने तो बर्वाद कर दिया किसान को ।
दूसरा किसान : पहले मुँह बंद कर तो ! सच, सच बता कितने रुपये की दिहाड़ी पर दूसरे के नोट बदलने आया है ? बड़ा चला
मोदी जी को कुछ कहने ! तेरे जैसे ही लोग अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारते हैं ।
लेखक - रमेश चन्द्र तिवारी
बुधवार, 23 नवम्बर 2016
Comments
Post a Comment