मुक्तक
इन मुक्त छन्दो को मैने 21 अक्तूबर,
1988 को लिखा था । इन
मुक्तको के माध्यम से मैने देश की सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को सामने लाने की
कोशिश की है ।
कभी मत कहना मैं आया नहीं था बड़े अरमान लेकर,
बात अभी भी वही है, बात फिर भी तब कुछ और थी |
कितनी तस्वीरें बनाई थीं आपके खूबसूरती की,
भाप के लच्छे उठने लगे, तस्वीरें मिटती गयीं |
1- गाँव हो या शहर हर गली हर डगर
लोभ की नग्न
वैश्या थिरक है रही ।
अब कटेगी हया
बेचकर नाक क्या
नेस्तनाबूत ही नाक जब हो गयी ।
2- दोष इन निर्धनो का यही
क्या भला
ये सभी निष्कपट और
निर्दोष हैं ?
धन कमाया जिन्होंने
इन्हें लूटकर
क्या इसी हेतु ही वे बड़े लोग हैं ।
3- व्यंग्य निन्दा नहीं
गालियों को बको
किन्तु पैसा मिले तो सभी वेअसर ।
व्यक्ति ही व्यक्तियों का गला घोंटकर
बन्धु की दुर्दशा से हुआ वेखबर ।
4- विवशता अरे तू अमिट शाप है
मात्र तू है वजह लोग
लूटे गये !
हर दुखी-दीन से ही
तुझे प्यार क्यों
क्यों धनी तव कृपा से
अछूते रहे ?
5- प्यार को सीखने का
किसे वक्त है
और है तो मुदर्रिश नहीं रह गये ।
आज असली लिफाफे मिलेंगे बहुत
प्यार नकली भरे वे खुले बिक रहे ।
6- दिल कभी मोम था आज
पत्थर हुआ
अब पिघलना ज़रूरी नहीं रह गया ।
विन रहम दर्द की आग जलती नहीं
अश्क भी इसलिए ठंढ से जम गया ।
7- इश्क खातिर मरेंगे
नहीं लोग अब
मिल रहीं दिलरुबाएँ नयी रोज ही ।
चोट मजनू सहे वेवजह क्यों भला
ले रही मौज लैला कहीं और ही ।
8- ग़र्ज़ गर हो गया हो
रफ़ा दोस्त से
बेहिचक दोस्ती जल्द ही तोड़ लो ।
बन गया है वसूल आज का दोस्तों
फ़ायदा देखकर दोस्ती को करो ।
9- सॉफ जाहिर वजह है दमन
का मेरे
ढूढ़ता हूँ तसल्ली महज सब्र में ।
गार डाला पसीना बदन ऐंठ कर
भूंख तो भी लिए जा रही कब्र में ।
10- दामन मिला आदमी का मगर
जिंदगी है मिली एक हैवान की ।
आदमी की शकल हो गयी आम है
आदमी दिख रहा आज शैतान भी ।
-
रमेश चंद्र तिवारी
Comments
Post a Comment