Har Ghar Tiranga - Poetry Reading
Our National Flag is the symbol of our pride and joy; it represents our loyalty to the country and our love and respect for it. The country has been celebrating the 75th anniversary of Independence for last 75 weeks. On Saturday August13, I hoisted our National Flag on the top of my house under Har Ghar Tiranga campaign in celebration of Azadi Ka Amrit Mahotsav and organized a poetry reading in the evening under the auspices of Akhil Bharateey Sahitya Parishad in commemoration of our ancestors, who sacrificed their lives in freedom struggles. Shri Radhakrishna Pathak chaired the meeting and Shri Lakshami Kant Tripathi conducted the rendering of poems. The Provincial Vice-President of Parishad, Shri Glab Chandra Jaiswal, the District President, Shri Shiv Kumar Singh Raikwar, Myself as the District Secretary, Treasurer, Shri Ashutosh Srivastava and the Secratary of the Heirs of Freedom Fighters Organization, Shri Ramesh Mishra read poems to the glory of the Nation. A few well-known poets of my District like Ashok Pandey Gulshan, Vinod Kumar Pandey, Bajarang Kumar Mishra and Jagdish Bharati participated in the event. They sang the praises of those who had fought for the country. The event brought listeners a feeling of pride in Tri-Colour. Vande Mataram !!!
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, बहराइच के तत्वावधान में परिषद् के महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को प्रातः देश के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया गया तथा सायं 5 बजे परिषद् के अध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह रैकवार जी के दिशा निर्देशन में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में एक काब्य संध्या का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गुलाब चन्द्र जैसवाल जी थे तथा श्री रमेश मिश्र, स्वतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महामंत्री, विशिष्ठ अतिथि थे । काव्य पाठ राधाकृष्ण पाठक जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी मृदुल ने सम्मलेन का कुशल व् रोचक संचालन किया । सर्वश्री अशोक पांडेय गुलशन, आशुतोष श्रीवास्तव, बजरंग कुमार मिश्र, विनोद कुमार पांडेय, जगदीश भारती आदि सभी कवियों ने भारत माता की गरिमा में तथा स्वतंत्र संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में कवितायेँ पढ़ीं । कवियों ने पूर्वजों के शौर्य गीत भी गाये तथा राष्ट्र प्रेम की भावना से भरे छंदों से श्रोताओं को मुग्ध किया ।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, बहराइच के तत्वावधान में परिषद् के महामंत्री रमेश चन्द्र तिवारी के निवास पर 13 अगस्त 2022 दिन शनिवार को प्रातः देश के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया गया तथा सायं 5 बजे परिषद् के अध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह रैकवार जी के दिशा निर्देशन में स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में एक काब्य संध्या का भी आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री गुलाब चन्द्र जैसवाल जी थे तथा श्री रमेश मिश्र, स्वतत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के महामंत्री, विशिष्ठ अतिथि थे । काव्य पाठ राधाकृष्ण पाठक जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी मृदुल ने सम्मलेन का कुशल व् रोचक संचालन किया । सर्वश्री अशोक पांडेय गुलशन, आशुतोष श्रीवास्तव, बजरंग कुमार मिश्र, विनोद कुमार पांडेय, जगदीश भारती आदि सभी कवियों ने भारत माता की गरिमा में तथा स्वतंत्र संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में कवितायेँ पढ़ीं । कवियों ने पूर्वजों के शौर्य गीत भी गाये तथा राष्ट्र प्रेम की भावना से भरे छंदों से श्रोताओं को मुग्ध किया ।
Comments
Post a Comment