INTL. JUNOO AWARD – 2019
World Human Organization as ever is going to celebrate 22nd Human Day-2020 on January 1, 2020 at Press Club Lucknow. On this day it will pay tribute to its founder, Dr Rashmi Bhoshan Junoo (an internationally known social worker, illustrious author and celebrated artist) his successor, late mother Premlata, an eminent poetess, and famous playwright, William Shakespeare. It will also present International Junoo Award-2019 to leading writers, poets, social workers, health care workers, philosophers, painters and to those who have distinguished themselves by their heroic acts of bravery.
Snippets of Life Music, a collection of short stories by Ramesh Chandra Tiwari has been nominated for this prestigious award. The author (May 1, 1964) is an employee of LIC of India at Bahraich and is recognized as an accomplished storyteller and a poet. His works have been published in a few leading journals such as Reading Hour, Avadh University Journal, The Criterion, Galaxy, LANLIT, The Bombay Review and Setu, a bilingual journal from Pittsburgh USA. His articles on different subjects are often broadcast on All India Radio Lucknow. On March 4, 2017, the Criterion awarded him a Certificate of Appreciation in recognition of his fiction.
‘Snippets of Life Music’ brings together twenty one short stories: each of them informs, resonates with emotions and represents different universal themes. It is an album of a variety of stories that cover both sad and cheerful aspects of life. They are the pictures of varying human minds; they put true examples of how a particular type of person will respond in a particular situation, warn the readers of the consequences of various character flaws and show them the successful ways of life. They put both moral and immoral ways of life with their effects on the society side by side and leave for the readers to see which to choose. They are also a magical mix of fantasy and reality.
The book never fails to entertain its reader for hours with stories full of thrill, fear, excitement and also with heart-warming and spiritual tales. They portray life in a better light, convey exotic ideas in a simple but surprisingly entertaining way, present practical solutions to some common problems, deal with spiritual and religious issues, open a world of fantasy and horror, expose the corrupt practices that exist within the system, send sweet pain of love and romance shooting up a passionate heart, thus intriguing and enthralling readers and tickling their imagination.
22वां इंटेर्नसनल जुनूँ अवार्ड - २०१९ एवं मानव दिवस - 2020 मनाया जायेगा ।
विश्व मानव संघ द्वारा 01 जनवरी 2020 दिन बुधवार को 'मानव दिवस-2020' मनाया जाएगा । नववर्ष के दिन प्रतिवर्ष यह प्रतिष्ठित संस्था कलाकारों, साहित्यकारों, दार्शनिकों, पर्यटकों, चिकित्सकों, समाजसेवियों एवं साहसी कार्य करने वालों को इंटरनेसनल जुनूँ अवार्ड से सम्मानित करता है । ‘इंटरनेसनल जुनूँ अवार्ड’ एवं ‘मानव दिवस’ की शुरुवात विश्व मानव संघ के संस्थापक, अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी, लेखक व् चित्रकार डा. रश्मि भूषण जुनूँ ने की थी ।उक्त दिवस में स्वर्गीय डा. रश्मि भूषण, स्व. माँ प्रेमलता श्रीवास्तव (द्वितीय अध्यक्ष विश्व मानव संघ) तथा विश्व प्रसिद्द कवि व् नाटककार विलियम शेक्सपीअर को श्रद्धांजलि दी जाएगी । मानव दिवस प्राणी एवं पर्यावरण मात्र की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है । अंग्रेजी साहित्य के लिए श्री रमेश चन्द्र तिवारी की ‘स्निपेट्स ऑफ लाइफ मयूजिक’ इस वर्ष चुनी गयी है । ‘मानव दिवस’ के इस अवसर पर ‘विश्व मानव संघ’ उन्हें इंटरनेसनल जुनूँ अवार्ड-2019 से 01 जनवरी 2020 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेगा ।
ग्राम उमरी दहेलो, तेजावपुर, जनपद बहराइच के निवासी रमेश चन्द्र तिवारी अँग्रेज़ी भाषा के एक प्रसिद्ध कहानीकार हैं । पिछले दस वर्षों के अथक प्रयास के पश्चात उन्होने कहानियों का एक संग्रह ‘स्निपेट्स ऑफ लाइफ मयूजिक’ शीर्षक से संकलित किया है जिसमें 21 मनोरंजक व बहुमूल्य अनुभव युक्त लघु कथाएँ हैं । कथा लेखक के अनुसार पुस्तक पाठक को चन्द घंटों में वह सब प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है जिसे उन्होने कई वर्षों में कठिन परिश्रम करके सीखा है तथा इसकी खास बात यह है कि इसमें सभी वर्ग के पाठकों के लिए उपयोगी व मनोरंजक सामग्री है । कहानियाँ मानव जीवन के रहस्यमयी पन्ने खोलती हैं, रोचक ढंग से सत्य प्रस्तुत करती हैं, अध्यात्मिक विषय पर आधुनिक सोच का विश्लेषण करती हैं, जीवन की कुछ आम समस्याओं का व्योहारिक निराकरण सुझाती हैं, एक आश्चर्यमयी डरावनी दुनिया की सैर कराती हैं, शासन तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनैतिकता को उजागर करती हैं तथा निश्च्छल निर्मल प्रेम के मनोरम भाव से मस्ती करती हुई हृदय की गहराइयों में उतर जाती हैं । एक पृष्ठ पढ़ने के पश्चात पाठक बिना पूरी कहानी पढ़े नहीं रह सकता । इस संकलन में कुछ कहानियाँ ऐसी हैं जो गहरी सरिता की तरह हैं जिसमें जितना कोई डूबेगा प्रत्येक बार एक नयी जल सतह की शीतलता का अनुभव करेगा ।
Comments
Post a Comment