निकली है वान्ट

इस व्यंग्य रचना को मैने १० जून १९८८ को लिखा था तथा यह तरुण छत्तीसगढ़ में १६ जुलाई १९८८ को प्रकाशित भी हो गयी थी |

मेरा बेरोज़गार दोस्त भागते हुए आया
हाँफ़ते-हाँफ़ते उसने बताया
यार, निकली है वान्ट !
अरे! मैने कहा तू हो जा शांत |
उसने कुर्सी खींची
बैठकर बढ़ती साँस रोकी |
फिर बोला,
लीडरों के पद भारी मात्रा में हैं रिक्त
और अपने लिए हैं बिल्कुल उपयुक्त |
उमर में जिंदगी भर की छूट,
चलो दो पद लावें लूट |
इसमें चूके
तो रहोगे भूंखे
क्योंकि हम ओवर ऐज हो चुके |
रही योग्यता की बात
पढ़ता हूँ पेपर है साथ |
शिक्षा में :
चलेगा पहला अक्षर फेल
बस चाहिए अनुभवों का तालमेल |
अनुभव न्यूनतम :
किसी मान्यता प्राप्त जेल में बिताएँ हों दो वर्ष,
अस्पताल में पौन वर्ष |
अनिवार्यता :
होना ज़रूरी है फोकटी कार्यकर्ता,
मुख्य रूप से, जिससे इलाक़ा हो डरता |
वरीयता :
अगर है अभिनेता तो मिलेगी वरीयता |
हो दुर्नाम या बदनाम
बस नाम होने से काम |
आवेदन विधी :
है बिल्कुल सीधी
नाटकीय आँसू बहाने का,
परिमार्जित झूठ बोलने का,
उत्तम डींग मारने का,
दमदार गला फाड़ने का,
इन सबका सही-सही कालम भर देना है
और नीचे अंगूठा टाप ठोंक देना है |
संलग्नक :
जाने माने नेता द्वारा जाति प्रमाण पत्र,
साथ में वाइन हाउस का चरित्र प्रमाण पत्र
संलग्न कर कोई पार्टी देख लो
और उसको यह सब भेज दो |
नोट :
नागरिकता में
ज़रूरी नहीं है भारतीयता |
केंद्र परीक्षा के
चुनो अपनी इक्षा से |
और हाँ, इस परीक्षा में
बैठने के बजाय होना है खड़ा
सोचना नहीं है
अगर जर-ज़मीन बेचना भी पड़ा |
-              रमेश चन्द्र तिवारी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

100th episode of PM Modi’s Man-ki-Baat

आचार्य प्रवर महामंडलेश्वर युगपुरुष श्री स्वामी परमानन्द गिरी जी महाराज द्वारा प्रवचन - प्रस्तुति रमेश चन्द्र तिवारी

युगपुरुष स्वामी परमानन्द जी महाराज की अध्यक्षता में श्रीमद् भागवत